बिहार राज्य के खगरिया ज़िला के गोगरी से सुमन पटेल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गोगरी क्षेत्र में बीएलओ द्वारा मतदान पत्री वितरित नहीं किया गया

गोगरी के मध्य विधालय अनुसूचित जाति टोला मदारपुर में वर्ग में अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्र एव छात्राओं को बुक पेन देकर किया गया सम्मानित. एच एम अमर देव तिवारी ने दी जानकारी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोगरी जमालपुर कुर्मी टोला के विषहरी स्थान के समीप दस दिवस्य भगवत कथा की तैयारी को लेकर कलस यत्रा का किया गया आयोजन।12 मार्च से 23 मार्च तक भगवत कथा का कार्य कर्म होगा ।मोके पर दर्जनों कार्य कर्ता उपस्थित थे।

गोगरी नगर परिषद के नये कार्यपालक महोदय को आज दिन मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड प्रतिनिधियों ने गुलदस्ता एव माला भेट कर किया सुवागत।मोके पर कई वार्ड पार्सद भी रहे मौजूद ।

मैं गोबरी जमालपुर से बोलने वाला सुमन कुमार पटेल हूँ । मैं मोबाइल बोनी के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं । मेरी जामवी भू जामावती मेरे पूर्वज के नाम पर चल रही है लेकिन इसे अभी तक गोबरी सी . ओ . तक नहीं बढ़ाया गया है ।

खगड़िया नेहरू युवा केंद्र खगड़िया के द्वारा जनकल्याण युवा क्लब खूठा के माध्यम से नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल कोटा के मैदान में कराया गया इस कार्यक्रम स्कूल के प्रधानाध्यापक रामानंद यादव शिक्षक गण एवं शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे इस कार्यक्रम नारी शक्ति फिटनेस प्रतियोगिता में कल 38 प्रतिभागी ने भाग लिया इसमें ज्योति कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की

आपको बता दे की खगड़िया जिले की चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा घाट के गांव में मवेशी को गलत हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़ पीड़ित परिवार द्वारा चौथम थाना में लिखित आवेदन दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर मंडल के डी आर एम विवका नन्द सूद ने खगड़िया रेलवे स्टेशन का आज शुक्रवार को किया निरीक्षण विधिवेवस्था को लेकर अधिकारियो को दिए अवश्यक निर्देश

पसराहा के ए एन एम छत्रा ट्रेनिंग कॉलेज में रसोई कर्मी के द्वारा बाहर रास्ते पर गंदा पानी बहने के कारण आम जनों को होती है परेशानी।

मैं खागिया पानी से बोल रहा हूँ । खगड़िया जिले के गोडी प्रखंड के मुन्ना खान बोल रहे हैं । गोदरी ब्लॉक मेरे बगल में है । इकतीस और बाईस नंबर की रोशनी पूरे घर में दौड़ रही है । और यह प्रकाश जो स्थिति में बहुत खराब है , इस पर कुछ विचार किया जाना चाहिए , आप लोगों को इसका समाधान मिलना चाहिए , हम जिला अध्यक्षों के रूप में बोल रहे हैं , धन्यवाद ।