मैं रामपुर कप्पू कुमार जिला हरदोई से बोल रहा हूँ मेरा जिला हरदोई पुलिस स्टेशन बेनीगंज ब्लॉक कथामा तहसील चंदेला मैं रामपुर ग्राम सभा से बोल रहा हूँ । हमारे गाँव के बीच में लगभग दो किलोमीटर की बहुत खराब सड़क है , इसे बनाने की कई बार कोशिश की गई है , लेकिन यह नहीं बन सकी । केवल ईंट की दीवार है , वह भी टूटी हुई है । ट्रैक्टर पलट जाते हैं , लेकिन लोग अभी भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं , इसलिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आपके पास यहां भी दो किलोमीटर का रास्ता है , यह कोई बड़ी बात नहीं है । बद तो राही लोग निकल रहे है अभी परिक्रमा आज से शुरू हो गई है , इसलिए मैं चाहता हूं कि आप हमारे गांव में दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण करें , जिसका मतलब न केवल हमारे गांव के लिए बल्कि वर्तमान में पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान पैदा करना है ।

हरदोई ,कोटेदार ने राशन कार्ड काट दिया है,और दोबारा जोड़ने के लिए पांच हज़ार की राशि मांग रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जले के रामगढ़ गाँव के पोस्ट नागवा से रामसहारे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके गाओ की गलियां ख़राब है

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जिले के गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है

Transcript Unavailable.

जीवन के द्वारा सरकारी योजना का लाभ न मिलने की बात बताई और बताया की शौचालय से लेकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल रहा है

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लिपिक व बीईओ पर शिथिलता का लगाया आरोप . #हरदोई: मल्लावा ब्लॉक में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक लिपिक पर शिथिलता का आरोप लगाया है, इसे लेकर आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें कहा गया है कि वेतन लॉक न करने से ब्लॉक के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामने होली जैसा पावन त्योहार मनाने हेतु विषम समस्या उत्पन्न हो गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत माह जुलाई 2023 में भी 17 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं लगाई गयी थी, जिनकी उपरांत में अगस्त / सितम्बर 2013 में लगाई गई। उक्त में अधिकांश का अन्तर-अवशेष भी आप के कार्यालय में लम्बित है। माह जनवरी 2024 में भी 12 शिक्षकों की वार्षिक चेतन वृद्धि नहीं लग सकी । दिनांक 02/02/2024- को आप के अदिश के उपरांत भी 12 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि पुन: पोर्टल खुलने के उपरान्त भी नहीं लगाई गई। माह जनवरी 2024 में यू-डायस+ का कार्य पारम्म/पूर्ण न होने के कारण ब्लॉक के 11 विद्यालय के प्र०अ०/प्रभारी प्र.अ. के वेतन बाधित हो गए थे। बीएसए कार्यालय के दिनांक 02/02/2024 के वेतन बहाली आदेश के उपरान्त भी पुन: पोर्टल खुलने के बाद भी उक्त अध्यापकों का जनवरी 2024 का वेतन जारी नहीं किया गया। वि.ख. मल्लावों के 4 अध्यापकों की ए.सी.पी. लगाने के स्थान पर उनको चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का ग्रेड पे प्रदान कर दिया गया, जो शासनादेश के विपरीत है। कुछ विद्यालय के शिक्षकों को 4600 ग्रेड पे के स्थान पर अद्यतन 4200 ग्रेड पे प्रदान किया जा रहा है। प्रार्थना-पत्र देने के उपरान्त भी संशोधन नहीं किया गया। बीएसए कार्यालय द्वारा 10 जुलाई 2023 को चयन वेतनमान / पदोन्नति वेतनमान में विसंगति के सन्दर्भ में प्रार्थना-पत्र मांगे गये थे। वि. ख. मल्लावा के 21 अध्यापकों के प्रार्थना-पत्र सितम्बर 2023 में ब्लॉक बाबू को उपलब्ध करा दिए गये थे, जिस पर अद्यतन कोई कार्य नहीं किया गया। जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ है कि प्रार्थना-पत्र एवं सेवा पुस्तिकाएं लेखा कार्यालय में लम्बित हैं। रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी MYogiAdityanath बेसिक शिक्षा परिषद

शाहाबाद हरदोई तहसील मुख्यालय पर शासन द्वारा महिला के लिए बनाया गया शौचालय पूरी तरह से बदल हो चुका है। तहसील तहसील मुख्यालय पर आने वाली महिला वार्ड का कार्यों को कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिकायतें के बाद भी महिला शौचालय में व्यवस्थित नहीं हो सका, यह पांच सीटर महिला पिंक शौचालय है लेकिन इस वक्त पूरी तरह से बदल पड़ा हुआ है। मोटर फुंक चुका है ,पानी की सारी टोटियां और टंकियां टूटी हुई है।

एबीवीपी ने टीएमसी सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन व फूंका पुतला। अखिल भारतीय विद्या रति परिषद एबीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में पहुंचकर पश्चिम बंगाल के संदेश खाली नेट कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने पीदाताओं को न्याय दिलाने की मांग की मालवा सवा दौड़ता के अनुसार 13वां कुली चौराहे पर एबीपी संडीला नगर इकाई ने पश्चिम बंगाल को संदेश खाली में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा अंतिम पिछड़ा वर्ग का अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के साथ पार्टी कार्यालय पर शारीरिक व मानसिक शोषण की इधर नींद करते हुए सट्टा समिति संकट अधिकारियों व में प्रांत कार्य समिति सदस्य नीरज कुशवाहा नगर मंत्री नितिन राजपूत नगर से मंत्री सुमित गुप्ता सौरभ पाल आदि मौजूद रहे। एबीपी ने टीएमसी सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन। भारतीय विद्या रति परिषद एबीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में पहुंचकर पश्चिम बंगाल के संदेश खाली नेट कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने पीदाताओं को न्याय दिलाने की मांग की मालवा सवा दौड़ता के अनुसार 13वां कुली चौराहे पर एबीपी संडीला नगर इकाई ने पश्चिम बंगाल को संदेश खाली में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा अंतिम पिछड़ा वर्ग का अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के साथ पार्टी कार्यालय पर शारीरिक व मानसिक शोषण की इधर नींद करते हुए सट्टा समिति संकट अधिकारियों व में प्रांत कार्य समिति सदस्य नीरज कुशवाहा नगर मंत्री नितिन राजपूत नगर से मंत्री सुमित गुप्ता सौरभ पाल आदि मौजूद रहे।

बबलू ने ग्राम में आने जाने के लिए रस्ते को लेकर परेशानी बताई उनके द्वारा बताया गया की सड़क न बनने काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है