शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लिपिक व बीईओ पर शिथिलता का लगाया आरोप . #हरदोई: मल्लावा ब्लॉक में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक लिपिक पर शिथिलता का आरोप लगाया है, इसे लेकर आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें कहा गया है कि वेतन लॉक न करने से ब्लॉक के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामने होली जैसा पावन त्योहार मनाने हेतु विषम समस्या उत्पन्न हो गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत माह जुलाई 2023 में भी 17 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं लगाई गयी थी, जिनकी उपरांत में अगस्त / सितम्बर 2013 में लगाई गई। उक्त में अधिकांश का अन्तर-अवशेष भी आप के कार्यालय में लम्बित है। माह जनवरी 2024 में भी 12 शिक्षकों की वार्षिक चेतन वृद्धि नहीं लग सकी । दिनांक 02/02/2024- को आप के अदिश के उपरांत भी 12 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि पुन: पोर्टल खुलने के उपरान्त भी नहीं लगाई गई। माह जनवरी 2024 में यू-डायस+ का कार्य पारम्म/पूर्ण न होने के कारण ब्लॉक के 11 विद्यालय के प्र०अ०/प्रभारी प्र.अ. के वेतन बाधित हो गए थे। बीएसए कार्यालय के दिनांक 02/02/2024 के वेतन बहाली आदेश के उपरान्त भी पुन: पोर्टल खुलने के बाद भी उक्त अध्यापकों का जनवरी 2024 का वेतन जारी नहीं किया गया। वि.ख. मल्लावों के 4 अध्यापकों की ए.सी.पी. लगाने के स्थान पर उनको चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का ग्रेड पे प्रदान कर दिया गया, जो शासनादेश के विपरीत है। कुछ विद्यालय के शिक्षकों को 4600 ग्रेड पे के स्थान पर अद्यतन 4200 ग्रेड पे प्रदान किया जा रहा है। प्रार्थना-पत्र देने के उपरान्त भी संशोधन नहीं किया गया। बीएसए कार्यालय द्वारा 10 जुलाई 2023 को चयन वेतनमान / पदोन्नति वेतनमान में विसंगति के सन्दर्भ में प्रार्थना-पत्र मांगे गये थे। वि. ख. मल्लावा के 21 अध्यापकों के प्रार्थना-पत्र सितम्बर 2023 में ब्लॉक बाबू को उपलब्ध करा दिए गये थे, जिस पर अद्यतन कोई कार्य नहीं किया गया। जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ है कि प्रार्थना-पत्र एवं सेवा पुस्तिकाएं लेखा कार्यालय में लम्बित हैं। रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी MYogiAdityanath बेसिक शिक्षा परिषद