मिड डे मील योजना के तहत शहर के इंटर कॉलेजों में भोजन एक ठेकेदार के यहां से आ रहा है। विद्यालय में भोजन न बनाने पर बीएसए की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हरदोई , प्रतापनगर बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर सीतापुर मैन सड़क मार्ग पर हुआ गड्ढा आने जाने वाले राहगीरों के लिए हादसो का सबक बनता जा रहा हैं। जिस पर अभी तक जिम्मेदारों की इस ओर नजर नहीं पड़ी। बता दे यहां के क्षेत्रीय लोंग नाराजगी जताते हुए बताया प्रताप नगर मैन चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर सीतापुर मार्ग पर 2 माह पूर्व से हुआ गड्ढा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। इस रोड पर दिन भर में हजारों की तादाद में दो पहिया चार पहिया बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। एक दो लोंग गड्ढे की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसी सड़क मार्ग से हजारों की तादाद में परिक्रमार्थी आगामी 10 मार्च को 84 कोशीय परिक्रमा रामा दल के लिए नैमिषारण्य प्रस्थान करेंगें। लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को इस ओर अभी तक नजर नहीं पड़ी। इस रोड पर रहने वाले लोगों का कहना है नाली व नाला न बनने के चलते घर से निकलने वाला पानी हम सबके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। जिसका दंश हम लोगों को झेलना पड़ रहा है। लेकिन यहां के जिम्मेदार इन मामले को लेकर अनदेखी करते रहे हैं। फिलहाल जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंगे या फिर ऐसे ही हीला हवाली के चलते अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे। उपरोक्त विषय पर लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता सुनील कुमार का कहना है यह सड़क मार्ग हमारे खंड क्षेत्र में नहीं आता है। कानपुर खंड क्षेत्र में है।

मैं रामपुर गाँव से पप्पु कुमार हूँ , तस्वार से ग्राम सभा मुथिया , अंडेला ब्लॉक थामा औरतवाली , बेनियन ज़िले अर्दोई । हमारे पास मुजिमा से ग्राम सभा मुथिया और ग्राम सभा अतिया है । बीच में दो किलोमीटर सड़क की खराब स्थिति के कारण यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । ट्रैक्टर पलट जाते हैं , बाइक फंस जाती हैं । इतने सारे गड्ढे हैं , इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि गड्ढों को साफ कर दें या नहीं । रास्ता बनाना अच्छा है , लेकिन अब परिक्रमा मार्ग ही रास्ता है , परिक्रमा शुरू हो गई है , बस इतना ही काम था , आज से हमारा अनुरोध है कि आप इस काम को जारी रखें , धन्यवाद ।

हरदोई, संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी रीमन ने बताया कि हमारे गांव मे कोई भी विकास कार्य15 वर्षो से नहीं कराया गया है।

हरदोई संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी प्रेमा ने बताया कि हमारे गांव मे अभी तक खड़ंजा निर्माण नहीं करवाया गया है। अभी तक मार्ग 15 वर्षो से कच्चा पड़ा हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हरदोई संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी महेश ने बताया कि हमारे गांव मे नाली नहीं है।

हरदोई,संडीला। विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी कमलेश को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

संडीला। विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी प्रेम वर्मा ने बताया कि 15 वर्षो से पड़ा 1 किलोमीटर का कच्चा मार्ग जर्जर पड़ा हुआ है।

हरदोई संडीला। विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी धीरेन्द्र को नहीं मिला शौचालय का लाभ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नमस्कार , आप हरदोई जिले के नंबर एक समाचार ऐप हरदोई मोबाइल पर खबर जनपद हरदोई के विकास खंड , बेणीगंज के पाटमनगढ़ चौराहे , पाटमनगढ़ सीतापुर मुख्य सड़क को सुन रहे हैं । सड़क पर गड्ढों से आम जनता परेशान है , इस गड्ढे से रोज दुर्घटनाएं भी हो रही हैं , जिस पर जिम्मेदार अधिकारी अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है कि प्रतापनगर रोड पर मैंच और आह से कुछ कदम दूर सीतापुर रोड पर दो महीने पहले हुआ गड्ढा लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है । पहिएदार वाहन , चार पहिया वाहन , बड़े वाहन चलते रहते हैं , गड्ढों के कारण एक - दो लोग गिर गए हैं , इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है , लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है । हजारों पराक्रमार्थी 10 मार्च को चौरासी कोशी पराक्रम रामदल के लिए रवाना होंगे , लेकिन प्रशासन ने बैठक के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है । इस सड़क पर रहने वाले लोगों का कहना है कि नालियों और नालियों का निर्माण न होने से घर से निकलने वाला पानी हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या है , जिससे हम पीड़ित हैं , लेकिन यहां कोई जिम्मेदार नहीं है । ऐसा लगता है कि हमले की अनदेखी की जा रही है , कुछ समय के लिए जिम्मेदार इस पर ध्यान देंगे या फिर वही हवाला जारी रहेगा । उपयुक्त विषय पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार कहते हैं , " यह सड़क मार्ग हमारे ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है ।