उत्तरप्रदेश हरदोई के शिवम् द्वारा बताया गया की ग्राम की सड़के बहुत ख़राब हो चुकी हैं जिससे ग्राम के लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है

उत्तरप्रदेश के हरदोई के ग्राम में सड़कों की हालत बहुत ख़राब होने से ग्राम वासियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

उत्तरप्रदेश के हरदोई ,गोपालपुर के रहने वाले मुन्नूलाल द्वारा बताया गया की कालोनी और शौचालय की सुविधा नहीं मिल रही है

उत्तरप्रदेश से हरदोई के रहने वाले जगन्नाथ के द्वारा बताया गया की किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब लाभ मिलना बंद हो गया है जिसकी सुविधा नहीं मिल रही है

बसंतपुर जिला हरदोई तहसील चंदीला के संतकुमार ने सरकारी लाभ न मिलने की बात बताई और बताया की आवास व शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा है

स्थानीय कस्बे से होकर गुजरे हरदोई लखनऊ मार्ग को संडीला मल्लावा होते हुए मेहंदी घाट मार्ग से जोड़ने वाला रास्ता अब गड्ढे से तब्दील हो चुका है

निर्माण के 5 घंटे बाद ठेकेदार ने खोद डाली सड़क। लोगों में रेस ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क बनने के चंद घंटे बाद सड़क को खोज कर बिजली के काम में गढ़ दिए गए विरोध करने पर कार्य करने वाली टीम को वापस जाना पड़ा शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा घास मंडी तिहरे से बस स्टैंड तक बीती रात सड़क निर्माण का कार्य किया गया सुबह के वक्त बिजली के काम में लगाने वाली नाग जुगनू कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम पहुंची और उसने गड्ढे खोदकर खंबे लगाने प्रारंभ कर दिया। निर्माण के 5 घंटे बाद ठेकेदार ने खोद डाली सड़क लोगों में रेस ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क बनने के चंद घंटे बाद सड़क को खोज कर बिजली के काम में गढ़ दिए गए विरोध करने पर कार्य करने वाली टीम को वापस जाना पड़ा शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा घास मंडी तिहरे से बस स्टैंड तक बीती रात सड़क निर्माण का कार्य किया गया सुबह के वक्त बिजली के काम में लगाने वाली नाग जुगनू कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम पहुंची और उसने गड्ढे खोदकर खंबे लगाने प्रारंभ कर दिया।

Transcript Unavailable.

बीएलओ पर लगा मतदाता सूची प्रकाशित न करने का आरोप . संडीला (हरदोई)। बूथ संख्या 64 प्राथमिक विद्यालय जामू- कमरा नंबर 2 की मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन न करने का आरोप वहां की बीएलओ पर ग्रामवासियों ने लगाया है। विभिन्न मतदाताओं ने उप जिलाधिकारी संडीला को शिकायती पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी संडीला को एक शिकायती पत्र देकर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि बूथ संख्या 64 की बीएलओ रजनी शंखवार द्वारा विभिन्न आदेशों की अवहेलना करते हुए किसी भी निर्धारित तिथि पर बूथ पर उपस्थित न होकर नवीन मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामवासी यह नहीं जान पा रहे हैं कि मतदाता सूची में उनका नाम है अथवा नहीं। बीएलओ की इस मनमानी के विरुद्ध आक्रोशित ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी संडीला को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

*हरदोई: बिना खुले ही बीमार हो रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर* *स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के दावों के बीच हकीकत बेहद तल्ख और चौकाने वाली है। गांव में ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किए गए आयुष्मान आरोग्य मंंदिर (पुराना नाम हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर) खुद ही बीमार होकर रह गए हैं।* इन मंदिरों के रोज खुलने और मरीजों के पहुंचने का दावा तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर करते हैं, लेकिन यह दावा महज कागजी है। हरियावां विकास खंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के ताला खुलना तो दूर सफाई तक कई माह से नहीं हुई। इन मंदिरों के आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां तक उग आई हैं। पेश है एक रिपोर्ट- हरियावां विकास खंड के उतरा गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना है। इसके आस पास भीषण गंदगी है। बड़ी बड़ी झाड़ियां हैं, जो इस बात की गवाही भी देती हैं कि यहां न तो कोई आता और न ही इसका ताला खुलता है। धीरे धीरे आयुष्मान आरोग्य मंदिर जर्जर भी हो रहा है। इसी गांव के रहने वाले कल्लू ने बताया कि यहां ताला कभी खुलता ही नहीं। हरियावां विकास खंड में ही अगोलापुर गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। आरोग्य मंदिर का भवन जर्जर हो चला है और ताला कभी खुलता नहीं। इसी गांव के अभिषेक बताते हैं कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में न तो कोई कर्मचारी आता है और न ही इसका ताला कभी खुलता है। हरियावां विकास खंड के हिंगुआपुर गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। इसका ताला कभी खुलता नहीं। ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि यहां इलाज की सुविधा देने के लिए ही निर्माण कराया गया है। कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी भी ग्रामीणों को नहीं है। गांव के राम शंकर बताते हैं कि ताला बंद ही रहता है। मेरे संज्ञान में यह मामले नहीं थे। जिन तीन मामलों का उल्लेख किया है इनके बारे में पूरी जानकारी करेंगे। आरोग्य मंदिर हर रोज खुलने चाहिए। सभी जगहों पर कर्मचारी भी तैनात हैं। पूरी जानकारी कर कार्रवाई करूंगा। डा. रोहताश कुमार सीएमओ