उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हरदोई से अमित कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको रासन की समस्या है। जनता को भी परशानी हो रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जिला के बेलीगंज से राजीव रंजन त्रिपाठी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अधिकांश लोगों से बात करने पर यह पता चला कि पंचायती राज विभाग द्वारा निश्चित मूल्य पर श्रम दिया जाता है, वे देरी और भ्रष्टाचार के शिकार होते हैं। समय से श्रमिकों को उनकी मजदूरी ना मिलने के कारण वह आत्मीय टूट जाते हैं और उनके घर में आर्थिक तंगी आ जाती है

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की स्वीकारोकती के बाद सवाल उठता है, कि भारत की जांच एजेंसियां क्या कर रही थीं? इतनी जल्दबाजी मंजूरी देने के क्या कारण था, क्या उन्होंने किसी दवाब का सामना करना पड़ रहा था, या फिर केवल भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है। जिसके लिए फार्मा कंपनियां अक्सर कटघरे में रहती हैं? मसला केवल कोविशील्ड का नहीं है, फार्मा कंपनियों को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं, उसके बाद भी जांच एजेंसियां कोई ठोस कारवाई क्यों नहीं करती हैं?

कोई भी राजनीतिक दल हो उसके प्रमुख लोगों को जेल में डाल देने से समान अवसर कैसे हो गये, या फिर चुनाव के समय किसी भी दल के बैंक खातों को फ्रीज कर देने के बाद कैसी समानता? आसान शब्दों में कहें तो यह अधिनायकवाद है, जहां शासन और सत्ता का हर अंग और कर्तव्य केवल एक व्यक्ति, एक दल, एक विचारधारा, तक सीमित हो जाता है। और उसका समर्थन करने वालों को केवल सत्ता ही सर्वोपरी लगती है। इसको लागू करने वाला दल देश, देशभक्ति के नाम पर सबको एक ही डंडे से हांकता है, और मानता है कि जो वह कर रहा है सही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई से दीपक द्वारा बताया गया की ग्राम में सड़क नाली को लेकर काफी समस्या बनी हुई है और बरसात आने पर यह समस्या और बढ़ जाती है

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जिले से दुर्गेश द्वारा बताया गया की ग्राम में सड़क को लेकर समस्या बनी है और पुल भी नहीं बना है।

हरदोई ज़िला के संडीला प्रखंड से अमित कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है

उत्तरप्रदेश के हरदोई के शिवकुमार द्वारा बताया गया की ग्राम सड़क की हालत बहुत ख़राब है जो आने जाने में बड़ी समस्या बनी हुई है

उत्तरप्रदेश ,हरदोई के ग्रामीण ने बताया की सरकारी आवास योजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है

उत्तरप्रदेश,हरदोई,दोना के किशन कुमार द्वारा बताया गया की गाँव में जल निकासी की एक बड़ी समस्या है पूरे गाँव में पानी बहता रहता है पानी निकासी के लिए नाली नहीं है