उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर जिला से राम प्रकाश सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तालाबों में पानी सुख गए हैं , पशु -पक्षी बहुत प्यासे हैं। कहीं भी पानी नहीं है, पानी की एक बूंद भी नहीं है। सरकार की योजनाओं का कोई कार्यान्वयन नहीं हो रहा है। हमारे देश में सरकार की जो योजनाएं लगातार चल रही हैं, वे सभी रुक गई हैं

शिक्षा जीवन है लेकिन आजकल शिक्षा अमीर या गरीब है। चाहे मध्यम वर्ग हो, हर कोई अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, चाहे वह बेटी हो या बेटा, ताकि हमारा बेटा पहले लिखे और आगे बढ़े। बच्चों को शिक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए लेकिन दुख का कारण वह है जो सरकार द्वारा प्राथमिक है। विद्यालय या कनिष्ठ विद्यालय चलाए जा रहे हैं, इन पर शिक्षा शून्य के बराबर है, शिक्षा नहीं होती है, निजी शिक्षा इतनी महंगी है कि लोग प्रवेश के नाम पर भाग जाते हैं और चाहे फीस कितनी भी महंगी क्यों न हो, लोग अपने बच्चों को अच्छे तरीके से शिक्षित करना चाहते हैं।

संतकबीरनगरः मेंहदावल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली राप्ती नदी तट बेलौली बढ़या ठाठर आदि जगहों पर नहीं भरा गया तटबंधों का होल जल्द आ रहा बरसात लोगों को सता रही चिन्ता

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर सेआलोक बर्नवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि भयंकर गर्मी से पोखरे व कुएँ सूखते जा रहे है। जिससे अब पानी के स्रोतों की कमी हो गई है। सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है।आज भारत सहित अन्य देशों में जल संकट है, जिसका असर कृषि आदि पर पड़ा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर सेआलोक बर्नवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि भयंकर गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।शाम 6 बजे तक भीषण गर्मी ने सामान्य जीवन को प्रभावित कर दिया है। इस समय गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

संतकबीरनगरः कंपोजिट विद्यालय बखिरा में सिलिंडर फट गया। इससे एसीआर भवन भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय में मजदूर अवैध ढंग से डेरा जमाए थे और सुबह खाना बना रहे थे। सिलिंडर में अचानक आग लगने फटा तो तेज धमाके की आवाज हुई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बखिरा नगर पंचायत क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में लगे मजदूरों को विद्यालय में ही एसीआर भवन देकर अवैध तरीके से ठहराया गया था। सुबह मजदूर खाना बना रहे थे। उसी दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गई। यह देख मजदूर एसीआर भवन छोड़कर भाग गए। इसी दौरान सिलिंडर फट गया। तेज धमाके से आस-पास के लोग सहम गए।

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर जिला से अलोक श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की हमें अपने मताधिकार का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। किसी प्रकार के लालच में आकर हमें वोट नहीं देना चाहिए

उत्तप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से अलोक श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि गर्मी बहुत ही अनोखे स्तर पर है। गर्मी के कारण इस समय सब्जियां खाना बहुत मुश्किल है। सभी बहुत परेशानी का सामना कर रहे है। इस गर्मी में जो बैंगन जो कोई पूछता नहीं था, वह साठ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। परवल जो 10 रूपए किलो बिकता था वो आज 100 रूपए किलो बिक रहा है। गर्मी के कारण सब्जिया बहुत महंगी हो गई है

ध्वनि प्रदूषण बन रही समाज के लिए एक अभिशाप वस्तुओं से ध्वनि प्रदूषण बहुत फैल रहा है, जिससे समाज में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह देखा गया है कि आने वाले समय में हृदय रोग के रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि होगी यदि प्रदूषण पैदा करने वाले डीजे और अन्य उपकरणों को गिराना बंद नहीं किया जाता है।