Transcript Unavailable.

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

Transcript Unavailable.

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

उत्तर प्रदेश राज्य, संतकबीर नगर जिला से आलोक बनवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, रामनरेश चौधरी कृषक इंटर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली । लोगों को जागरूक किया गया और उनके द्वारा परीक्षण नारों के माध्यम से बताया गया कि मतदान एक कर्तव्य है और केवल मतदान से ही एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकता है । लोकतंत्र के महान त्योहार को सफल बनाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है ।

उत्तर प्रदेश राज्य, संतकबीर नगर जिला से आलोक पंवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, जी एस टी टीम ने महिलाबाद शहर में एक कबाड़ व्यापारी के घर छापा मारा । केंद्रीय जी एस टी दल ने फलिलाबाद नगर पालिका के अंतर्गत अंसत सोल के सतप्रकाश गुप्ता के घर पर छापा मारा इसके साथ ही गोदाम सहित कई स्थानों पर घंटों तक छापा मारी करवारी चलती रही। ।तथा टीम अपने साथ कई दस्तावेज ले गई

उत्तर प्रदेश राज्य, संतकबीर नगर जिला से आलोक मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि, बिन मौसम बारिश के कारण जहां ठंढ बढ़ि है वहीँ किसानों को भी फसल खराब कर के नुक्सान पंहुचा रही है

Transcript Unavailable.

मुजफ्फरनगर में वाराणसी के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई , जिससे राज्य में शिक्षक नेताओं में रोष फैल गया । इसी तरह सतकाबीर नगर जिले में जिला अध्यक्ष महेश राम , जिला मंत्री गजानंद यादव के नेतृत्व में धरना और ज्ञापन भी दिया गया । इस बीच , शिक्षक नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना ने शिक्षक समुदाय को स्तब्ध और क्रोधित कर दिया है । संगठन ने मांग की है कि मृतक शिक्षक सविल कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए और मृतक के बच्चे को नौकरी दी जाए । ज्ञापन दिया गया और साथ ही , हत्या के आरोपी सिपाही को फास्टैग अदालत में सुनवाई और कड़ी सजा दी गई ।

Transcript Unavailable.