सीवान जिले के मैरवा के नरहिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। दर्जनों की संख्या में विद्यालय पहुंचाकर ग्रामीणों ने पठन पाठन रोक कर वहां पदाधिकारी बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीण विद्यालय के शिक्षकों के समय से नहीं आने, नियमित रूप से वर्ग संचालन नहीं होने तथा मध्याह्न भोजन नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज थे। वहीं ग्रामीण विद्यालय के एक शिक्षक के शराब के नशे में आने को लेकर भी काफी नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पांच शिक्षक हैं जबकि चौबीस से पच्चीस छात्र है। जिसमे केवल पंद्रह से सोलह छात्र ही आते हैं। उनके भी पठन पाठन को लेकर ठीक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी अनिता देवी ने मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने उन्हे विद्यालय के शिक्षक कन्हैया गुप्ता एवं जनार्दन नाथ तिवारी को अन्यत्र हटाए जाने तथा अन्य दूसरे शिक्षको को बुलाकर बेहतर ढंग से विद्यालय के संचालन की मांग की। इस दौरान विद्यालय की अध्यक्ष चिंता देवी, अरविंद पांडेय, श्रीराम ठाकुर सहित एक दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

सीवान जिले के मैरवा में स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड़ ने कहा की आये दिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर पंद्रह हजार प्रति महीना करना चाहिए। इसके साथ ही पेंशन का लाभ रसोइयों को मिलना चाहिए। वही रसोइयों के मानदेय में सरकार सिर्फ 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयीं है। अब उन्हें पन्द्रह सौ की जगह सोलह सौ पचास रुपये मिलती है। इतने में वे अपना खर्च भी नही चला सकते है। सरकार सभी के मानदेय में दुगुना वृद्धि कर रही है। लेकिन रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा की हमलोगों की मांग जायज है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। रसोइया के 8 सूत्री मांगों में रसोइया से 12 माह मानदेय दिया जाये। सभी रसोइयों को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी का दर्जा देते हुए सेवा शर्त लागू किया जाये। महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषवकाश दिया जाये। कार्य अवधि के दौरान मृत्यु होने तथा सेवानिर्वित होने पर एक आश्रित परिवार को रसोइया के पद पर नियुक्ति किया जाये। प्रत्येक माह के 2 तारीख को रसोइयों को भुगतान किया जाये। चुनाव डिप्टी में खाना बनाने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक भुगतान किया जाये। इसके साथ अन्य मांग भी शामिल है। प्रदर्शन में भोज गोंड, जितेंद्र राम, ओमप्रकाश पांडेय, हरेंद्र प्रसाद, श्रीराम गोंड, सुनील राम, रमाशंकर, गौतम गोंड, अनीता कुमारी, विजांती देवी, रामावती देवी, चिंता देवी, रीना देवी, किसनावती देवी, उषा देवी, ज्ञानती देवी, राजन कुवर सहित सैकड़ों की संख्या में रसोइया मौजूद थे।

सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा पंचायत के सिरसिया गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क सिरसिया गांव के बैजनाथ चौधरी के घर से राजेंद्र चौधरी के घर से दक्षिण तक जाएगी। जिसपर करीब 14 लाख के लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस दौरान सड़क उद्घाटन करने पहुंचे विधायक का लोगों ने फुल- माला से स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कहा की क्षेत्र में विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

सीवान जिले के मैरवा के नवका टोला में अखिल भारतीय राजभर संगठन के बैनर तले जिले सहित प्रखंड के सभी राजभर समाज की बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख मोहन राजभर ने कहा की विभिन्न दलों के राजनीतिक पार्टियां वोट लेकर झांसा देने का काम करती है। हमलोग वर्ष 2002 से राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की लगातार मांग कर रहे है। लेकिन आज तक हमारी मांगे पूरी नही हुई।उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो आने वाले चुनाव में सभी दलों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

सीवान जिले के मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन थाना प्रभारी मनोज कुमार और सीओ दिव्यराज गणेश के देख रेख में आयोजित किया गया। इस दौरान भूमि विवाद के दर्जनों मामले आये। जिसमे दोनो पक्षों को सुनते हुए तीन मामलो का निपटारा किया गया। अन्य मामलों में नोटिश कर अगले शनिवार को बुलाया गया है। शनिवार को लगे जनता दरबार मे मुड़ियारी गांव से उमाशंकर सिंह बनाम प्रभुनाथ सिंह , बड़कामाझा गांव से रमाकांत पटेल बनाम राम सजावल राय, तथा भोपतपुरा गांव से शंभु यादव बनाम सुनील यादव बनाम शम्भू शुक्ला, साहेब शुक्ला के बीच मामले को दोनो पक्षो को सुना गया। जिसके बाद सीओ ने मुड़ियारी गांव से आये मामले को न्यायालय में विचाराधीन तथा बड़कामंझा से आये मामले में आवेदक का जमीन पर कब्जा और भोपतपुरा गांव से आये मामले में दोनो पक्षो को शांति व्यवस्था कायम रखने तथा न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की बात बताया गया। इधर कई मामले में नोटिश देने के बाद एक पक्ष जनता दरबार में आया था। तो दूसरे पक्ष के नही आने से अगले तिथि को बुलाया गया।

Transcript Unavailable.

सीवान जिले के मैरवा में विस्कोमान भवन के कर्मियों के लापरवाही से किसानों को यूरिया नही मिल रहा है। जिससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि विस्कोमान भवन दोपहर के 12 बजे खुलता है और एक बजे बंद हो जाता है। जिससे सुबह और दोपहर के बाद आने वाले किसानों को यूरिया नही मिलता है। किसान दूर दराज से भूखे प्यासे आते है और यूरिया नही मिलने पर निराश होकर लौट जाते है। यूरिया लेने पहुंचे किसान सैयद इकबाल ने कहा कि मैं तीन दिनों से यूरिया लेने आ रहे है लेकिन गोदाम का शटर बंद रहता है। यूरिया लेने के लिए किसान घंटो इंतजार करते है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही है। डिस्कोमान भवन पर सेवतापुर, इंगलिश, बहुचक तथा दरौली के करनयी गांव से दर्जनों किसान यूरिया लेने पहुंचे हुए थे।