सीवान जिले के मैरवा के नवका टोला में अखिल भारतीय राजभर संगठन के बैनर तले जिले सहित प्रखंड के सभी राजभर समाज की बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख मोहन राजभर ने कहा की विभिन्न दलों के राजनीतिक पार्टियां वोट लेकर झांसा देने का काम करती है। हमलोग वर्ष 2002 से राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की लगातार मांग कर रहे है। लेकिन आज तक हमारी मांगे पूरी नही हुई।उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो आने वाले चुनाव में सभी दलों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।