सिवान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न चौक- चौराहों पर जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बाइक चालक पुलिस से बचने के लिए किसी तरह बच कर भागते हुए देखे गए। विशेष अभियान शहर के पी देवी मोड़, बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, पचरुखी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ सहित अन्य जगहों पर चलाया गया।

मैरवा में ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्टेशन मास्टर व रेलवे के अधिकारियो को दिया गया मांग पत्र मैरवा: मैरवा में वर्षो से चल रही ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा और सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से स्टेशन मास्टर और रेलवे के वरीय अधिकारियों को मांग पत्र दिया है। अमृत भारत योजना को लेकर मैरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकारियों से ट्रेनों की ठहराव की मांग किया गया है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रभु जी बरनवाल ने कहा कि सीवान जिला के बाद मैरवा रेलवे स्टेशन आय देने वालो में गिना जाता है। इसके बाद भी कोविड में बंद अवध आसाम और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेनों को आजतक चालू नही किया गया। और छपरा मथुरा और पाटलिपुत्रा का ठहराव नही होने से लोगो मे काफी नाराजगी देखा गया। मोदी जी गारंटी के साथ स्टेशनों का कायाकल्प कर रहे है। लेकिन मैरवा स्टेशनों पर ट्रेनों की ठहराव की गारंटी कब किया जाएगा।

सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में भुमि विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। एक पक्ष विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा है। वहीं दूसरा पक्ष उसी भूमि को रजिस्टर्ड बैनामा कराने की बात कर रहा है। इसको लेकर एक पक्ष से ऋषि यादव थाने में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। इसी जमीन पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार सहित अन्य बाहरी लोगों के साथ मिलकर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मना करने पर मारपीट व खून खराबा करने की धमकी दी जा रही है।

सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमली हाता गांव के समीप से गश्त दल ने एक स्कार्पियों से 535 लीटर शराब को बरामद की। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार होने में सफल रहा। इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक स्कार्पियों से 535 लीटर शराब को बरामद की गई। जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहा। वाहन के रजिटेशन नम्बर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है।

सिवान जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर में शिक्षक सक्षमता परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर पश्चिम चंपारण के बगहा, वाल्मीकि नगर समेत कई जगहों से टीचर परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, एग्जाम देकर बाहर निकले टीचर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि काफी आसान प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन प्रश्न काफी कठिन थे। कुछ शिक्षकों ने कहा कि क्वेश्चन इतना आसान था कि इसे कोई भी हल कर सकता है। आपकों बता दे कि शिक्षक सक्षसक्षमता परीक्षा का सिवान में केंद्र बना था। जहा भारी विरोध के बाद भी शिक्षकों ने परीक्षा दिया।

सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित कीड़ा मैदान में अनुमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता समारोह सखि री महिला विकास संस्थान, रूट केयर फाउंडेशन नई दिल्ली व आपदा प्रबंधक जीवन रक्षक संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आईटीबीपी जलालपुर के कमांडेंट एल टी स्वानथांग, एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने खेलकूद प्रतियोगिता को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। जिसमे अलग अलग प्रखंड निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के टीम ने कबड्डी, खो- खो, चित्रकला, संगीत, भाव नृत्य आदि में भाग लिए।

सिवान: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 105 करोड़ की लागत से बनी मलमलिया रेलवे ब्रिज का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया है। जिसका महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में लोकार्पण किया गया। आपकों बता दे कि मलमलिया रेलवे ब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग रही थी। जिस पर लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाई लेकिन अब जाकर पीएम मोदी ने उनको इस रेलवे ब्रिज का सौगात मिला है।

सिवान जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के संचालन से सम्बंधित विडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बताते चलें कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा को बढ़ाते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती बैंकों पर की गई है।इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।

कलश यात्रा में 2100 कुंवारी कन्या व महिला हुई शामिल जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि भक्तिमय नारों से पूरा वातावरण था भक्तिमय फोटो: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हसनपुरा प्रखंड के सिसवां कला में सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को ले सोमवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व हाथी घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा श्री श्री 1008 रामनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से निकल कर बस्ती मंझरिया गांव के रास्ते उसरी विशुनपुरा गांव होते हुए उसरी खुदीदास महाराज घाट पहुंचा। जहां आचार्य मृत्युंजय मिश्रा व उनके सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गई। ततपश्चात कलशयात्रा पुनः यज्ञस्थल लाया गया। उसके बाद महायज्ञ की शुभारंभ की गई। वही कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तीमय बना हुआ था। कलश यात्रा के दौरान विभिन्न रथों पर भगवान श्रीराम-लखन, माता सीता, शिव पार्वती व हनुमान की वेश में श्रद्धालु विराजमान थे। श्री रुद्र महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन होगी अमृतवाणी की बरसात इस सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के प्रतिदिन अयोध्या से पहुंचे श्री श्री 108 बाल संघ शांति पुत्र जी महाराज ( बुलेट बाबा ) का अमृतवाणी की बरसात होगी। वही आज यानी 27 फरवरी को समस्त वेदियों का आवाहन आरणी मंथन कर्म कुटीर एवं जलाधिवास, 28 फरवरी को अन्नाधिवास, 29 फरवरी को आवाहित ( स्नपन, नगर भ्रमण ) तथा शय्याधीवास, 01 मार्च को अचल प्रतिष्ठा, 02 मार्च को आवाहित देवताओं का हवन तथा 03 मार्च को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति होगी। मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।