सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित कीड़ा मैदान में अनुमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता समारोह सखि री महिला विकास संस्थान, रूट केयर फाउंडेशन नई दिल्ली व आपदा प्रबंधक जीवन रक्षक संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आईटीबीपी जलालपुर के कमांडेंट एल टी स्वानथांग, एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने खेलकूद प्रतियोगिता को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। जिसमे अलग अलग प्रखंड निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के टीम ने कबड्डी, खो- खो, चित्रकला, संगीत, भाव नृत्य आदि में भाग लिए।