रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शब-ए-बरात पर्व मनाया गया। जहां मुस्लिम समुदायों ने रोजा रखकर घर को मोमबत्तियां से रोशन कर पूरी रात अल्लाह की इबादत की। साथ ही घरों में मीठे पकवान बनाकर गरीबों में बांटा। शब-ए-बरात लैलातुल बरात के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को मुस्लिम समुदायों ने क्षमा की रात के रूप में मनाया। अपने पूर्वजों के कब्र पर सारी रात इबादत करते हुए अल्लाह से दुआएं मांगी। वहीं महिलाएं कुरान की तिलावत की। वहीं शब-ए-बरात के दिन मस्जिदों की भव्य साज सजावट की गयी थी।
[26/02, 6:02 pm] सचिन पाण्डेय आईडिया: एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरैना गांव में छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी उक्त गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र महंथ यादव तथा मुंशी चौधरी के पुत्र पूजन चौधरी शामिल है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कोर्ट का वारंटी था। जहां कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया। [26/02, 6:02 pm] सचिन पाण्डेय आईडिया: एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुरैना गांव में छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी उक्त गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र महंथ यादव तथा मुंशी चौधरी के पुत्र पूजन चौधरी शामिल है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कोर्ट का वारंटी था। जहां कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया।
गाड़ी में लगी आग ड्राइवर ने कूद के बचाई जान
बिंदल गांव से एक लड़का को घर से बुलाकर अगवा की बात आ रही है
रघुनाथपुर रेफरल हॉस्पिटल में जी से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य लोक प्रतिदिन की क्षमता की टिका दी गई वह विश्वास कर्मियों का कहना था की समय-समय पर बच्चों को टीकाकरण करने होने चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं तथा उनकी भोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के ताड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष बद्रीनाथ पाठक वशिष्ठ शिक्षक संध्या तिवारी बीएमसी उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रचार गिरिराज मिश्रा का स्वागत निर्देशक अभिनय द्विवेदी एवं पश्चात सुबह सुप्रिया द्विवेदी द्वारा किया गया इस मौके पर छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति भी की गई
दरौदा प्रखंड मुख्यालय स्थित हार्डवेयर की दुकान का स्वेटर कैट का अज्ञात चोरों द्वारा 23 फरवरी को 15 तन सरिया की चोरी कब ली गई थी इस मामले में सूत्रों का कहना था की दुकान मालिक पीड़िता महाराजगंज थाना क्षेत्र के प्रश्नावली निवासी भारत ठाकुर के पुत्र विक्रमांक कुमार ने थाने में आवेदन देख अज्ञात के वियोग प्राथमिक विद्यालय उसने आरोप लगाया है कहा है कि बाजार में भारत ट्रेडर्स नाम से मेरा हार्डवेयर का दुकान है मैं प्रतिदिन की तरह 23 फरवरी को दुकान बंद का अपने घर चला गया था जब सुबह में दुकान पहुंच जाता दिखा दुकान का ताला टूटा हुआ है तथा लगभग 15 तन सरिया की चोरी कब ली गई थी
इंटक के प्रदेश संयुक्त महासचिव अखिलेश पांडे ने कहा कि मजदूरों के मिलने वाले लाभ के प्रति जानकारी नहीं रहने के कारण में लाभ नहीं उठा पाते हैं जिसके कारण वह वंचित रह जाते हैं अखिलेश पांडे ने कहा कि इंटक द्वारा लगतार उन्हें मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जा रही है उन्होंने योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ दिया जाता है लेकिन जानकारी नहीं भरने के कारण उठाने से वंचित हो जाते हैं
दरौद प्रखंड के दरोदा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया बसंत पंचमी पूजा बीतने के बाद लोग अब होली को लेकर तैयारी में जुट गए हैं इसी क्रम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया पारंपरिक होली गीत का को लोगों के मन को विभोर किया गया
रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर मदरसा नंबर 1144 में रविवार को वरिष्ठ शिक्षक मौलाना शमीम अहमद साहब की अध्यक्षता एवं ज़िला संगठन मदरसा शिक्षक संघ सिवान के महासचिव मौलाना मोहम्मद असलम रजवी की मौजूदगी में पोषक क्षेत्र के वयस्क निवासियों की एक आमसभा हुई। कार्यवाही की शुरुआत में सभी को नए नोटिफिकेशन नंबर 396 दिनांक 19-04-2022 के बारे में पूरी तफसील से आगाह किया गया। उसके बाद नियमानुसार नई प्रबंधक समिति के 9 सदस्यों पर आधारित समिति के सदस्यों का गठन किया गया। आम जनता ने आपसी सलाह मशवरा एवं ध्वनिमत से जनाब अफाक अहमद साहब को जिन्होंने भवन निर्माण कार्य के लिए 25786 रुपए का दान किया, उन्हें डोनर मेंबर के तौर पर चयनित किया। गुलाम मुस्तफा ज़मीनदाता के तौर पर एवं महताब आलम, एहताशामुल हक़ को गार्जियन मेम्बर के तौर पर सर्व सहमति से चुना गया। जनाब हिदायतुल्लाह कुरैशी और अकील अहमद को इस्लामिक अध्ययन में अभिरुचि रखने वाले सदस्य के तौर पर चुना गया। प्रधान मौलवी की जगह खाली है। मोहम्मद रऊफ साहब को शिक्षक प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया। इस बैठक मे नजरुल हक, मोहम्मद मतिन सिद्दीक़ी, नेहाल अली सिद्दीक़ी, गौसे आजम सिद्दीक़ी, डॉक्टर मोहम्मद रज़ा, हाफिज़ फरजान, अकबर अली सिद्दीक़ी, लल्लू बाबा, अब्दुल अहद, मोहम्मद रजाक, दिलशाद मोहम्मद, युसुफ मुस्तकीम, नफ़ीस अहमद, बाबुल हक, सोनु सिद्दीक़ी, हिटलर शाहनवाज, भोलु एवं सैकडों ग्रामींण उपस्थित थे।