सिवान जिले के सभी छह ओपी को अब थाना में अपग्रेड किया गया है। इसको लेकर बीते दिनो पुलिस मुख्यालय द्वारा मांगे गए प्रस्ताव के आलोक में पुलिस विभाग ने रिपोर्ट भेजा था। थाना का दर्जा मिलने के बाद अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत होगी। ओपी के थाना बन जाने से अपग्रेड थानों में प्राथमिकी दर्ज होगी। जिससे लोगों की सुविधा मिल सकेगी। मुख्यालय ने सराय ओपी, महादेवा ओपी, धनौती ओपी, चैनपुर ओपी, लकड़ी नवीगंज ओपी और एमएच नगर हसनपुरा का प्रस्ताव को थाना में अपग्रेड किया हैं। पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया को ओपी के थाने में अपग्रेड होने से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था में काफी सहूलियत होगी। वहीं उन थानों पर से अतिरिक्त बोझ भी कम होगा। अब एफआईआर की सुविधा ओपी से थाने में अपग्रेड होने से पूर्ण रूपेण मिल जायेगी।

सिवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्योहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक उपाय किए गये हैं। उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ शब-ए- बरात मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और अफवाहों पर निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। संवेदनशील एवं अति- संवेदनशील इलाको में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। सीओ सरफराज अहमद ने शांति समिति की बैठक में आपसी समन्वय के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, कामरेड कमालुद्दीन अहमद, रिंकू तिवारी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर आदि लोग रहे।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव श्री नागेन्द्र नाथ शर्मा के निर्देश पर सिवान जिला मुख्यालय स्थित कचहरी मध्य विद्यालय के परिसर में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन अधिकारी शंभूनाथ सिंह परवेक्षक हरेश्वर दुबे की उपस्थिति में सभी अंचलों से उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि ने आम सहमति से किया। बैठक की अध्यक्षता वरीय संघीय साथी फणिद्र मोहन कुमार सिन्हा ने मुख्य सरक्षक रामप्रवेश सिंह के अनुश्रवण में हुई। सर्व प्रथम जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर राजकिशोर राय, प्रधान सचिव पद पर विश्वमोहन कुमार सिंह वरीय उपाध्याय विक्रमा पंडित, रंजन कुमार राय, अजय कुमार सिंह, ब्रज मोहन सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रधान सचिव विनय शंकर सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गोंड, कर्यालय सचिव अशोक कुमार राय, असगर अली, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, योगेंद्र सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ( टीपू ) ने निर्वाचित हुए शिक्षक संघ के साथ प्रदेश के नेतृत्व कर्ता के प्रति स्वागत करते हुए कहा की जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा।

सिवान जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारियों, सहयोगी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सम्बंधित कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अब तक की गई तैयारी के बारे में एक-एक कर जानकारी लिया इसके बाद लोकसभा चुनाव को ढंग से संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिवान जिले के लोगों को कई बड़ी योजनाओं का सौगात देंगे। इनमें सिवान रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण, मलमलिया ओवरब्रिज का उद्घाटन समिति कई अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जिसको लेकर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में कार्य चल रहा है। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उद्घाटन समारोह को देखते हुए आज मलमलिया ओवर ब्रिज समेत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा लोगों से उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

सिवान जिले के गुठनी प्रखण्ड BRC के प्रांगण मे गुठनी प्रखण्ड इकाई प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिसमे सैकड़ो शिक्षको ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करते हुए संयुक्त रूप से ये शपथ लिया कि हमलोग सक्षमता परीक्षा मे भाग नहीं लेगे और अन्य प्रखण्डो के शिक्षको को भी परीक्षा मे भाग न लेने का आग्रह किया। शिक्षकों ने जिला बदर करने वाले नियमावली का भी घोर विरोध किया। मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार का यह फैसला शिक्षकों का अपमान करने वाला है जो अब बर्दाश्त के बाहर है।

सिवान जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान दरौली प्रखंड के मलपुरवा निवासी बच्चा तुरहा के पुत्र उपेंद्र तुरहा के रूप में हुई है जबकि घायलो कि पहचान शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय और केवटलिया निवासी बबलू तिवारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बता दे की मुफ्फसिल थाना के अमलोरी गांव के पास बस से धक्का लगाने से शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय गंभीर रूप से धायल हो गए जिसे सदर अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वही दूसरी घटना की बात करें तो दरौली थाना के मलपुरवा में बोलेरो और बाइक की टक्कर से केवटलिया निवासी बबलू तिवारी और मलपुरवा निवासी उपेंद्र तुरहा गंभीर रूप से धायल हो गए. वही दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र तुरहा को मृत घोषित कर दिया. जबकि बबलू तिवारी की हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया. वही विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निवास यादव ने जिला प्रशासन से सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देने की अभिलंब मांग की है.

"मधनिषेध अभियान" को सफल बनाने हेतु सिवान जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना में दर्ज शराब के कांडो में जब्त हजारों लीटर देशी विदेशी शराब का आज भी विनष्टिकरण किया गया. शराब का विनष्टिकरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी सदर के उपस्थिति में किया गया. सदर अंचलाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रो से बरामद देशी शराब कुल मात्रा-3147.70 लीटर एवं विदेशी शराब कुल मात्रा -2098.36 लीटर शराब का मुख्यालय में विनष्टिकरण किया गया है.

भाकपा-माले ने रविवार को आंदर प्रखंड के असांव में प्रखण्ड स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया.कैडर कन्वेंशन का अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव का युगल किशोर ठाकुर ने किया. जिसमें 3 मार्च को पटना में होने वाले महागठबंधन के द्वारा जन-विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी के लिए आह्वान किया गया । साथ ही कैडर कन्वेंशन में 3 मार्च को पटना में होने वाली रैली के तैयारी पर सभी कार्यकर्ताओं से बारी बारी से बात चीत किया गया, रैली में अधिक से अधिक जनता की भागीदारी के लिए आम लोगों से चलने के लिए अपील करने की बात कही गई. वही कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव का हंसनाथ राम ने कहा महागठबंधन द्वारा आयोजित जन-विश्वास रैली हम उस समय कर रहे है जब आज देश जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को रुपया,ईडी सीबीआई, एव लोकतंत्र के हत्या कर जबरन सत्ता पर भाजपा काबिज हो रहा है। और विपक्ष को जबरन फसाया जा रहा है।इस तानाशाही सरकार 2024 के चुनाव उखाड़ फेकने का काम करना है इन साम्प्रदादीक ,कार्पोरेट ताकत,को उखाड़ फेंकने के लिए 3 मार्च को पटना में होने वाली जन-विश्वास रैली में चलकर मुहतोड़ जबाब देने का काम करना है.वही कैडर कन्वेंशन में पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,मंजिता कौर,प्रेम राम,ललन यादव, कृष्ण राम,दीनानाथ राम,चंद्रभान ठाकुर,विनोद यादव,गोरख साह, रामउद्वार दुबे,बचेन्द्र राम,कमलेश गोंड़,संतोष राम,लोहा पासवान,आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर 29 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला। 514 युवकों को दी जाएगी रोजगार।