बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि होली पर्व के पश्चात सिवान रेलवे स्टेशन पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जागरूकता एवं भीड़ प्रबंधन में पूर्वोत्तर रेलवे, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा भीड़ नियंत्रण सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पूर्वोत्तर रेलवे और भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा सिवान स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश एवं निकास द्वार से कतारबद्ध कर निकलने में सहयोग किया जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को गाड़ियों की आवागमन, प्लेटफार्म, सीटों की उपलब्धता तथा स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं की जानकरी हेल्प बूथ लगाकर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की आवश्यकतानुसार उनके लगेज उठाने, पानी भरने, व्हील चेयर उपलब्ध कराने तथा कुली व टैक्सी को बुलाने में सहयोग किया जा रहा है।

सिवान: होली पर्व को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन अलर्ट है। होली पर्व को देखते हुए 26 से 29 मार्च तक रेलवे के द्वारा 24 घंटा मॉनिटरिंग एवं सेवा देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है इसको लेकर वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विनीता शर्मा के निर्देश पर 26 मार्च से 29 मार्च तक होली के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त सिवान स्टेशन पर भी किसी भी स्थिति को संभालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से संबंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक होली पर्व के दौरान आने- जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे। साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।

सिवान के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर सिवान के रास्ते रांची- गोरखपुर- रांची होली विशेष ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन 22 मार्च को रांची से तथा 24 मार्च रविवार को गोरखपुर से 01 फेरे के लिए किया जायेगा। 08821 रांची- गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 22 मार्च को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना, पाटलिपुत्र के रास्ते 12.35 बजे सिवान पहुंचेगी तथा 16 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 08822 गोरखपुर रांची होली विशेष गाड़ी 24 मार्च रविवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर सिवान से 06.55 बजे छूटकर रांची 21.25 बजे पहुंचेगी।

सिवान में जेडीयू सांसद कविता सिंह ने आज क्लोन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सीवान स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया।गौरतलब है कि ये क्लोन स्पेशल ट्रेन दरभंगा से दिल्ली जाती थी और इसका सीवान स्टेशन पर ठहराव नहीं था। सीवान जेडीयू सांसद कविता सिंह ने रेल मंत्री को आवेदन किया था और मिलकर ट्रेन को सीवान स्टेशन पर रोकने की आग्रह किया था। जिसका रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद आज सीवान स्टेशन पर पहली बार क्लोन स्पेशल ट्रेन रुकी जिससे यात्रियों में खुशी देखी गई।इस ट्रेन को संसद कविता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया और कई यात्रियों को ट्रेन में बैठाई।सांसद का कहना था कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री सबके लिए सोचते हैं बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का पूरा देश परिवार है।उन्होंने कहा कि सीवान के लोगों को दिल्ली जाने में अब सुविधा होगी और दिल्ली से आने में भी सुविधा होगी।

सीवान जिले के जिरादेई स्टेशन पर आज सिवान सांसद कविता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मौर्य एक्सप्रेस को रवाना किया। सांसद कविता सिंह ने बताया कि कोरोना काल से मौर्य एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन स्थगित हो गया था। जिससे आमजनों को काफी असुविधा हो रहा थी। उन्होंने बताया कि किसान, मजदूर एवं विद्यार्थियों की सुविधा के मद्दे नजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर पुनः ट्रेन का परिचालन कराया गया। ताकि क्षेत्रीय जन को किसी प्रकार का असुविधा न हो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जनहित के कार्य के लिए धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय जन ने करछूई हाल्ट स्टेशन पर भी स्थगित पैजिंसर ट्रेनों को पुनः परिचालन कराने की मांग किया। जिसे सांसद ने पुनः ठहराव का आश्वासन दिया है। वही इस मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर, बादल ठाकुर, जेडीयू नेता संतोष प्रसाद, सुनीता यादव, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, सरोज सिंह राणा, स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह, सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद, मुखिया चंदन सिंह, संजय सिंह, पीएन सिंह, एजाजुउल हक, कयूम अंसारी, रितेश सिंह, बबलू सिंह, गजाधर यादव, विशाल यादव, सत्येंद्र सिंह, विक्की भारती, सत्येंद्र भारती, ज्योतिश्वर भारती, जय नाथ ठाकुर, मनोज कुमार, अवध किशोर प्रसाद, टुना यादव, पारस प्रसाद, धर्मनाथ भगत, किशोर उपाध्याय, अर्जुन भगत, अनूप सिंह, अली हसन, पूर्व मुखिया चंद्रिका यादव राजबहादुर सिंह, डी एन भारती, उदय सिंह, अवधेश कुमार सिंह दीपक यादव इत्यादि सभी ने मिठाई और माला पहनाकर ड्राइवर गार्ड का स्वागत किया।

सिवान: होली में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली छपरा- अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, जालंधर जैसे शहर में बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर लोग रहते है। जो होली के अवसर पर वापस अपने घर लौटते हैं। होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। छपरा अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को अमृतसर से छपरा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं, 23 और 30 मार्च को छपरा से अमृतसर के लिए चलाई जाएगी। जो सीवान से होते हुए थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते खलीलाबाद होते लुधियाना और अमृतसर को जाएगी।

होली को लेकर दूसरे परदेस से लोग अब बिहार लौटने लगे हैं। ट्रेन में भीड़ भी बढ़ गई है। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो दिल्ली आनंद विहार से छपरा के बीच चलाई जाएगी। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 05115/ 05116 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल होली विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से नई दिल्ली और नोएडा के साथ साथ गाजियाबाद में रह रहे लोगों को अब स सिवान, छपरा आने में कोई परेशानी नहीं होगी। 7 होली विशेष ट्रेन 20 और 27 मार्च को छपरा से खुलेगी जो सीवान होते हुए देवरिया, गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी। वहीं 21 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन खुलेगी जो गोरखपुर देवरिया के रास्ते सीवान जंक्शन के रास्ते छपरा को जाएगी। छपरा, सिवान और गोपालगंज के लोगों को होगा।

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान और छपरा कि यात्रियों के लिए होली में यात्रियों के वीरभद्र को देखते हुए रेलवे द्वारा दो होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है

मैं अजय कुमार हूँ और आप सिवन मोबाइल सिवन सेल दिल्ली सुन रहे हैं सिवन रेलवे स्टेशन से दरभंगा और बरौनी स्टॉप की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ खबर है । दो नॉन - स्टॉप क्लॉम एक्सप्रेस ट्रेनें अब जल्द ही सिवान जंक्शन पर रुकने वाली हैं । रेलवे बोर्ड ने इसे रोकने की मंजूरी दे दी है । उत्तर पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यात्रियों को उत्तर पूर्वी रेलवे से चलने वाली इन दो क्लोन एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए छापरा या राखड़ा लेना पड़ता था । स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नं . दिल्ली ब्रॉमी क्लोन एक्सप्रेस और दूसरी दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या शून्य पच्चीस उनतालीस और शून्य पच्चीस सत्तर क्लोन एक्सप्रेस

सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर अब क्यूआर कोड से यात्री टिकट का पैसा पेमेंट कर सकते हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। सिवान स्टेशन पर 6 टिकट काउन्टर और मैरवा रेलवे स्टेशन पर 2 टिकट काउन्टर पर यूपीआई क्यूआर से आसानी से यात्री टिकट का पेमेंट कर सकते है। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार बताया कि सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। खुदरा पैसा नहीं होने के कारण टिकट काउन्टर पर यात्रियों को और काउन्टर पर बैठे टिकट काटने वाले दोनों को पैसा के लेन- देनी के कारण काफी परेशानी होती थी। अब यात्री स्टेशन के टिकट काउन्टर पर लगे क्यूआर कोड से पेमेंट कर अपना टिकट कटा सकते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। यात्री लोकल टिकट के साथ लंबी दूरी के यात्रा का टिकट ले सकते हैं। इससे यात्री के पास नगद रुपया नहीं हो तो भी आसानी से अब अपना टिकट ले सकते हैं।