बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि होली पर्व के पश्चात सिवान रेलवे स्टेशन पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जागरूकता एवं भीड़ प्रबंधन में पूर्वोत्तर रेलवे, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा भीड़ नियंत्रण सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पूर्वोत्तर रेलवे और भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा सिवान स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश एवं निकास द्वार से कतारबद्ध कर निकलने में सहयोग किया जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को गाड़ियों की आवागमन, प्लेटफार्म, सीटों की उपलब्धता तथा स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं की जानकरी हेल्प बूथ लगाकर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की आवश्यकतानुसार उनके लगेज उठाने, पानी भरने, व्हील चेयर उपलब्ध कराने तथा कुली व टैक्सी को बुलाने में सहयोग किया जा रहा है।