सिसवन सिवान।सिसवन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु पब्लिक बनाम प्रशासन मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिसवन प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल ग्राउंड में किया गया जहां पब्लिक बनाम प्रशासन के बीच मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई।

हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बसंतनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी सह श्री दुर्गा अचल प्रांण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में आस-पास के 3100 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थी। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर घिसनापुर, उजारहां, कबिलपुरा व बलेथरी के रास्ते झौंवा होते हुए बसंतनगर पहुंचा। जहां यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन तिवारी उर्फ छोटू बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात टेंकर में सिसवन से लाए गए गंगाजल से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाकर महायज्ञ की शुभारंभ की गई। इस महायज्ञ के यजमान कर्मवीर, धर्मवीर, संतोष महतो, राधेश्याम महतो, दुर्गा चौधरी, परमा साह व सभी की धर्मपत्नी आदि थे। यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। जिसमें 20 अप्रैल को मंडप पूजन प्रवेश, 21 को जलाधिवास, मूर्ति न्यास, 22 को अनाधिवास, मूर्ति न्यास, 23 को वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास,24 को दव्यधिवास, धूपाधिवास एवं फलाधिवास 25 को मूर्ति स्नपन, शिखरध्वज पूजन, नगर व शय्याधिवास 26 को अचल प्रांण प्रतिष्ठा, महाश्रृंगार एवं महाआरती तथा 27 अप्रैल को यज्ञ नारायण की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रत्येक दिन रामलीला व रासलीला तथा कथावाचक पूज्यदेवी धर्ममूर्ती के मुखारविंद से प्रवचन होगा। वही इसके आयोजन कर्ता समस्त ग्रामवासी है।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सभी विधालयों एवं मतदान केंद्रों पर गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर स्वच्छ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से निर्भिक होकर मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया।मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार, रेयाज अहमद ने बूथों पर पहुंचकर उन्हें मतदान का महत्व समझाया, ताकि महिलाएं घर से निकलकर अधिक से अधिक मतदान कर सकें। प्रखंड प्रशासन मतदान जागरूकता के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहा है। प्रशासन की मंशा वोट फीसद बढ़ाने की है। इसके लिए महिला मतदाता के साथ साथ सभी मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिसवन गांव मे महिलाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता के लिए लगाया गया है।उन्होंने समझाया कि उनके एक वोट की कीमत अनमोल है। इसे देश की खातिर मत के जरिए दान करना है। अच्छी सरकार बनने पर देश निर्माण की योजना बनेगी। इसी दौरान प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ एवं पंचायत कर्मियों के द्वारा सौ-सौ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रामनवमी के अवसर पर लोगों द्वारा की गई पूजा अर्चना वहीं रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ रामनवमी मनाया जा रहा है। रामनवमी के अवसर पर खास करके रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गांव में रामनवमी के अवसर पर साहिब दरबार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस संबंध में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई।

बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा में श्री राम जन्मोउत्सव समारोह को लेकर सोभा यात्रा निकाली गई। सर्व हिंदू समाज द्वारा भव्य श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा में श्री राम भक्त पताका फहराते हुए चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा में भगवान श्री राम, मां सीता, राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी मन मोह रही थी। श्रद्धालु भगवान राम के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।

बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द स्थित नबीगंज गांव निवासी सूलेमान मंसूरी की झोपड़ीनुमा घर मे अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपति जल कर राख हो गया। इस आगलगी में मशीनरी सामान सहित करीब छह से सात हजार की संपति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग अचानक लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर राख हो गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बघौना गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बघौना गांव निवासी सुनील नट के रूप में हुई है।सुनील नट पर देशी शराब खरीद बिक्री करने का आरोप है। पुलिस द्वारा उसे सिवान जेल भेज दिया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बसंतपुर के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये है । जिन्हें आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल समेत अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन टर्निंग प्वाइंट बसंतपुर में किया गया है। माँ शारदे कोचिंग सेंटर बसंतपुर के डायरेक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में सफल छात्र छात्रा ट्युशन क्लास करते थे। सभी की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ राष्ट्र सेवा की अन्य कार्यों में भी इनकी समर्पित सहभागिता की उपेक्षा रखते है।

बिहार राज्य के सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिजली के शॉर्ट सर्किट चिंगारी निकलने से मदारपुर निवासी परशुराम शाह के पुत्र ध्रुप साह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ रही है और आए दिन लगातार आगलगी की घटनाएं घट रही हैं फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है। लकड़ी नाबीगंज और बसंतपुर प्रखंड में एक सप्ताह में आगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर अंचलाधिकारी नेहा कुमारी पहुंच परिवारजनों को सान्त्वना व उचित मुआवजा दिलाने की बात कही ।