हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बसंतनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी सह श्री दुर्गा अचल प्रांण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में आस-पास के 3100 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थी। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर घिसनापुर, उजारहां, कबिलपुरा व बलेथरी के रास्ते झौंवा होते हुए बसंतनगर पहुंचा। जहां यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन तिवारी उर्फ छोटू बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात टेंकर में सिसवन से लाए गए गंगाजल से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाकर महायज्ञ की शुभारंभ की गई। इस महायज्ञ के यजमान कर्मवीर, धर्मवीर, संतोष महतो, राधेश्याम महतो, दुर्गा चौधरी, परमा साह व सभी की धर्मपत्नी आदि थे। यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। जिसमें 20 अप्रैल को मंडप पूजन प्रवेश, 21 को जलाधिवास, मूर्ति न्यास, 22 को अनाधिवास, मूर्ति न्यास, 23 को वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास,24 को दव्यधिवास, धूपाधिवास एवं फलाधिवास 25 को मूर्ति स्नपन, शिखरध्वज पूजन, नगर व शय्याधिवास 26 को अचल प्रांण प्रतिष्ठा, महाश्रृंगार एवं महाआरती तथा 27 अप्रैल को यज्ञ नारायण की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रत्येक दिन रामलीला व रासलीला तथा कथावाचक पूज्यदेवी धर्ममूर्ती के मुखारविंद से प्रवचन होगा। वही इसके आयोजन कर्ता समस्त ग्रामवासी है।