सिसवन प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी सह सेक्टर पदाधिकारी रेयाज अहमद सिसवन पंचायत के माधोपुर गांव स्थित बूथ संख्या 171,172 और 173 के मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.