सिवान: जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली विभाग पर लगाए मनमानी का आरोप. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे भाकपा-माले नेता मनोज बैठा और ग्रामीण इलियास अंसारी राकेश शर्मा दुर्गा प्रसाद , ग्रामीणों ने कहा कि जीरादेई जेई फोन नहीं उठाते हैं और यहां दो-दो दिन पर तार टूटता है और गांव के लोग पैसा चंदा वसूली कर बिजली का तार जुड़वाते हैं. और बिजली का तार नीचे लटका हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.

सिवान: आन्दर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने शुक्रवार को राजकीय बालिका मध्य विद्यालय आन्दर का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पहुंचने से शिक्षक कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विद्यालय में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय में चल रही परीक्षाओं की जानकारी ली. साथ ही साथ विद्यालय में चल रहे आईसीटी लैब की भी जानकारी ली. तथा इससे संबंधित कई निर्देश शिक्षकों को दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक कमाल अहमद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, सीआई विकास कुमार गोंड, दिलीप कुमार साह, अवधेश राम आदि शिक्षक उपस्थित थे।

सिवान: मैरवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने फीता काटकर किया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के कार्यो की सराहना किया है। बताते चले कि लगभग 5 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कुणाल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है। यह सड़क मैरवा स्टेट बैंक मेन ब्रान्च नहर से चकिया पुल होते हुए ताली बुजुर्ग तक और शीतलपुरा से सिसवा खुर्द गांव तक के सड़क निर्माण हुआ है। इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान यह सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था मे था। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा गांव की सड़क की स्तिथि को बताया था। जहाँ हमने मुख्यमंत्री से बात कर और काफी प्रयास के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जो समय अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कुणाल कंट्रक्शन कंपनी को धन्यवाद दिया है। मौके पर कुणाल कंट्रक्शन कम्पनी के ठीकेदार बच्चा सिंह हसुआ, मुखिया लालबहादुर सिंह, उपेंद्र साह, सुरेंद्र शर्मा, शंकर कुशवाहा, तेज बहादुर कुशवाहा, इम्तियाज अंसारी प्रभु जी बरनवाल, रवि कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

सिवान जिला के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत वर्ग 1 से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 बुधवार से शुरू हो गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. जिसमें बुधवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान तो दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा ली गई. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 में वृक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. जैसे बेसिक स्कूल आंदर के शिक्षकों का एमएस आंदर गर्ल स्कूल में, एमएस आंदर गर्ल स्कूल के शिक्षको का बेसिक स्कूल आंदर में, वहीं शिक्षक कमाल अहमद ने बताया कि यह अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हुआ है जो 26 सितंबर 2024 तक चलेगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव कमाल अहमद अनीश कुमार दिलीप कुमार साह विकास कुमार सुरेंद्र प्रसाद यादव अखिलेश कुमार, अवधेश राम आदि शिक्षक मौजूद थे।

सिवान: आंदर प्रखंड के महम्मदपुर गांव में सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहाँ गरीब व असहायों के दर्जनों मामले सामने आये। जिसमे जब्बर गोंड की पत्नी सुदमिया देवी अपनी बेटी की शादी की मदद की गुहार लेकर तो टुन्नी कुंवर जमीनी विवाद को लेकर तो सिसिवन प्रखण्ड के रजानीपुर भरटोलिया गांव में सड़क की समस्या को लेकर राजकिशोर गोंड पहुंचे हुए थे। इस जनता दरबार की अध्यक्षता कर रहे सुधीर दुबे ने कहा कि जितने भी मामले आये थे। सबका निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है। यह सगंठन जिला में गरीब असहायो के लिए मददगार साबित हो रहा है। अभी तक हमलोगों ने लगभग 10 से अधिक शादियां कराये है। और सैकड़ो मामलो का निपटारा किया जा चुका है। बताते चले कि युवाओं का यह संगठन जिला में मिशाल पेश कर रहा है। युवाओं की टीम ने हर प्रखंड और पंचायतों में जाकर पीड़ितों का मदद कर रहे है। जिसकी चर्चा पूरे जिले मे जोर शोर से चल रहा है। प्रमोद सिंह ने कहा की जनता दरबार मे पहुंचने वाले लोग को हर संभव मदद किया जायेगा। लेकिन संगठन के शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है। मौके पर सचिन दुबे, प्रमोद सिंह, अनूप पांडेय, विद्यार्थी पटेल, सूरज सिंह, मिर्तुंजय चौहान, छोटू कुमार, अप्पू बाबा ऊर्फ राजीव तिवारी सहित अन्य लोग और संगठन के सदस्य मौजूद थे।

जीविका दीदीयों एवं सीएम दीदीयों के द्वारा सिवान जिला के दोन नारीशक्ति सीएलएफ का घेराव किया गया. इस दौरान जीविका दीदी सरकार के प्रति काफी आक्रोशित दिखी. उन्होंने नारे लगाए और अपनी मांगो को रखा. जिसमे निम्न मुख्य माँगे सभी जीविका दिदीयों का मानदेय बढ़ायें जाए, सभी जीविका दीदियों की " सुरक्षा, सभी जीविका दीदियों का पहचान पत्र निर्गत किया जाए, सभी जीविका दीदियों को मुसिबत में पड़ने पर अगर फोन करती है अधिकारी को तो फोन तुरत रिसिव किया जाए, सभी जीविका दीदियों को ड्रेस दिया जाए. मौके पर आरती देवी, चन्दा देवी, सोनम देवी, सुषमा देवी, पूनम कुमारी, अनिता देवी, आरती देवी, सुधा देवी, लालमती देवी आदि उपस्थित रही.

सिवान: आन्दर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम असांव में विनोद प्रसाद के घर से वशिष्ट भगत के घर तक ढक्कन सहीत नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन रविवार को प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी ने फीटा काटकर किया. नाला बन जाने से सबसे ज्यादा महीलाओ मे खुशी देखने को मिल रही है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि नाला का निर्माण 7 लाख की लागत से कराया गया है. इस मौके पर प्रमुख प्रतीनीधी पवन कुमार यादव , मंटू साह, रामाशंकर गोड़, बिरजानंद यादव , पवन कुमार यादव, पंकज यादव, सतेन्द्र यादव , चन्द्रमा भगत, विनोद प्रसाद सहीत सैकडो की संख्या मे महीला उपस्थित थी.

सिवान: मैरवा में बाइक चोर चोरी करने का ट्रेड बदल लिया है। इसी कड़ी में मैरवा में ऑटो चालक बनकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। सेवतापुर के सुनील यादव ने शुक्रवार की रात गांव से ही ऑटो चलाते हुए एक बाइक चोर को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने चोर का ऑटो भी जप्त कर लिया है। गिरफ्तार चोर बिलासपुर गांव के सुमित कुशवाहा बताया जाता है। वही बाइक चोरी की घटना की वारदात एक निजी अस्पताल के कैमरे में कैद है। तो चोरी की बाइक के नम्बर प्लेट बदलते हुए फ़ोटो लिया गया है। पीड़ित ने वीडियो और फ़ोटो के साथ थाना में आवेदन भी दिया है। पीड़ित सुनील यादव ने बताया की मेरा दो बाइक और तथा चार स्मार्ट फोन की चोरी हुई है। जिसमे एक बाइक 29 फरवरी को इमलौली में शादी समारोह से और दूसरा बाइक नगर के प्राण गढ़ी के एक निजी अस्पताल से 29 जून को चोरी हुई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ महीनों बाद मेरा बाइक का नम्बर प्लेट बदलते हुए चोर का फोटो मिलने के बाद उसकी तलाश करना शुरू कर दिये। शुक्रवार की रात मैरवा स्टेशन से ऑटो से सवारी लेकर सेवतापुर जा रहे बाइक चोर को पीड़ित ने मैरवा धाम पर देख कर पीछा करते हुए सेवतापुर पहुंचा। जहां ऑटो रुकते ही चालक को पकड़कर लिया। पूछताछ के बाद उसने पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने पुलिस प्रसाशन से गिरफ्तार चोर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई करते हुए चोरी हुई बाइक तथा मोबाइल फोन की बरामदगी करने का गुहार लगाया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है।

सिवान: भूमि विवाद को लेकर बढ़ रहे मामलों को अब जनता दरबार के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाई तेजी से चल रही है। आज शनिवार को मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन सीओ राहुल कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमे कई भूमि विवाद के मामले कोडरा, सिसवा खुर्द, बड़का मांझा, मुड़ियारी, बिसनपुरा, शीतलपुर सहित अन्य गांवों से आये थे। सीओ राहुल कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद 7 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया। अन्य एक मामलों की सुनवाई के लिए अगले शनिवार को बुलाया गया। वही जनता दरबार मे नये मामलों को लेकर आये फरियादी की बात सुनने पर दूसरे पक्ष को नोटिश किया गया। इस संबंध में सीओ राहुल कुमार ने बताया की टोटल जनता दरबार में आठ मामले सामने आए थे। 7 मामलों का निष्पादन किया गया। वही अन्य एक मामले में नोटिस किया गया है।

सिवान: मैरवा में जीविका कैडर और जीविका लेखपाल दीदियों का आंदोलन दिन प्रतिदिन धारदार होते जा रहा है। नगर के गुठनी मोड़ पर सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने मानदेय 25 हजार करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है। उस दौरान उन्होंने सरकार में खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। तीन दिन से हड़ताल पर जाने से आठो पंचायत में जीविका के सारे कार्य बाधित हो गया है। शकुंतला मौर्या ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होंगी। तबतक यह आंदोलन चलते रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के सभी योजनाओ को बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने से लेकर जागरूकता अभियान का कार्य करते है। उसके बाद भी हमलोग का मानदेय बहुत कम मिलता है। हमारी मांग है कि सभी जीविका दीदियों का मानदेय 25 हजार किया जाये। वहां से अपनी मांगों को लेकर नारा लगाते हुए मैरवा धाम और लंगड़पुरा के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी है।