सिवान: मैरवा के बड़गांव पंचायत के बैकुंठाछापर गांव के वार्ड 13 में बिना सड़क निर्माण कराये राशि का गबन मामले में ग्रामीण महताब आलम ने डीएम से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी और अपर समाहर्ता रेयाज अहमद को जांच करने का निर्देश दिया। जहां दोनो अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण में आरोप सही पाया गया। वही जांच रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया गया। डीएम ने सड़क निर्माण में हुए गबन के पैसों को लौटाने का निर्देश दिया है।
संतान की दीर्घायु के लिए दरौली सरयू नदी के पंच मंदिरा घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने उपवास रह जीवित्पुत्रिका का व्रत पर स्नान किया. वहीं व्रत के माैके पर महिलाओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया. जिसके बाद कथा का श्रवण किया गया. दरौली के पच मन्दिरा घाट, शिवाला घाट, अमरपुर, नरौली में सरयू नदी में महिलाओं ने स्नान कर पूजा पाठ की. प्रखंड क्षेत्र में पुत्र के लंबी उम्र के लिए मनाया जानेवाला जीउतीया पर्व श्रद्घा के साथ सम्पन्न हो गया. संतान की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका या जिउतिया पर्व माताएं ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया. माताएं निर्जला व्रत रखी। आश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक जिउतिया पर्व मनाया जाता है. इस तीन दिवसीय व्रत नहाय-खाय के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को माताएं खर जितिया यानी निर्जला व्रत रखेंगी. वहीं तीसरे दिन गुरुवार को सुबह पारण के साथ यह पर्व संपन्न किया जाएगा.
सिवान जिले के मैरवा थाना के मनमानी के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाला है। इस दौरान बभनौली गांव के सैकड़ो महिलाओ ने पुलिस के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। आक्रोशित महिलाओ ने बभनौली के गोपाल कुशवाहा, देवानंद कुशवाहा, नितेश कुशवाहा पर हमला करने वाले अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले दोषियों को पुलिसिया संरक्षण देना बंद करो। भाकपा माले नेताओ ने पुलिस पर पीड़ितों का आवेदन फेक देंना, जबरन आवेदन को बदलवाना, दोषियों को संरक्षण देना सहित कई आरोप लगाये है। यह मार्च बभनौली से चकिया पुल, शिवपुर नहर पुल, मझौली चौक, थाना रोड़, स्टेशन रोड होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंची। जहां विधायक अमरजीत कुशवाहा ने एसडीपीओ से मामले की जांच कर हमला करने वाले दोसियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है। भाकपा माले के पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र साह ने कहा कि बभनौली में हुए घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आजतक कोई कार्यवाई नही किया। उलटे में पीड़ितों का सिर फोड़ने और हाथ तोड़ने वाले लोगो का पुलिस आवेदन लेकर मुकदमा दर्ज कर लेती है। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद उस दौरान कोई कार्यवाई नही किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा, इमलौली, बरासों, शेवतापुर सहित अन्य गांवों से पीड़ित फरियाद लेकर थाने में जाते है। तो उनको पहले डांट फटकार लगाया जाता है। पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगो को थाना से विश्वाश खत्म होते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज इंसाफ के लिए लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है। वही इस जन आक्रोश मार्च में उपेन्द्र साह, इम्तियाज अंसारी, बीडीसी श्रीप्रकाश राम, सतेंद्र कुशवाहा उर्फ राजू मिस्त्री, पंचदेव कुशवाहा, लालबाबू साह, स्वामीनाथ भगत, ललन जी कुशवाहा, रोशन आरा, सिपाही भगत, हरेंद्र भगत, ललन चौहान, अलाऊद्दीन अंसारी, ताज अंसारी, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित सैंकड़ों लोग शमिल थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में जातीय व आर्थिक सर्वे कराया गया. जिसमें लगभग साढ़े चौरानवे लाख परिवार 6000 मासिक अमदनी पर अपना गुजर बसर कर रहा है जो गरीबी रेखा के नीचे मानक से भी कम है उनकी आर्थिक स्थिति सामान्य करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लघु उधमी योजना के तहत दो लाख रुपया अनुदान देने के घोषण किया गया था. अति निर्धन परिवारों की सूची सरकार के पास उपलब्ध है फिर भी सरकार कह रही है कि उनके लिए जो आय प्रमाण पत्र 70 हजार से कम का बनेगा तो दो लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा। लेकिन जब गरीब आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन करते है तो 90 हजार का आय का प्रमाण पत्र बन जाता है इस लिए 22,23 अगस्त 2024 को ऑफ लाइन आय प्रमाण पत्र आवास, और 5 डिसिमिल जमीन का आवेदन हजारो लोग दिए . आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को फिर एक बार गरीब जनता अपना आवेदन का हाल जानने औऱ जो लोग छूट गए थे अपना आवेदन देने के लिए आये तो प्रखण्ड मुख्यालय पर सीओ बीडीओ मुख्यालय से गायब थे और जनता के लिए बनाया गया प्रखण्ड मुख्यालय उस मे ताला लटका था 20 सितम्बर को सीओ बीडीओ को सूचित किया गया था कि हम लोग 23 सितम्बर को प्रखण्ड मुख्यालय पर आय प्रमाण पत्र ,आवास,5 डिसिमिल जमीन का आवेदन देने औऱ दिया हुआ आवेदन का रिपोर्ट के लिए आयेगे।नही बीडीओ थे न सीओ न उनका प्रतिनिधि उल्टा ताला लटका था,जनता से टैक्स ले रही है सरकार लेकिन जनता का काम नही कर रही है आज मनरेगा में काम मजदूरों को नही मिल रहा है उलटे J C B से काम कराया जा रहा है. मौके पर बचा भगत,लालबहादुर कुशवाहा,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,कुमानती राम,कपिल साह,कृष्णकुमार पांडये,राजकिशोर भगत,आनंद बिहारी साहनी,वीरेंद्र राजभर,अखिलेश राम,बबन राजभर,देवशंकर भगत आदि लोग रहे।
राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे वर्ल्ड कोन्टासेप्शन डे अर्थात विश्व गर्भनिरोधक दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को दरौली प्रखंड के दोन पंचायत एवं तियर पंचायत के पिहुली गगांव में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन मुखिया सपना देवी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की योग्य दंपती के साथ जिला स्तरीय अधिकारी पिरामल की राजेश तिवारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुआ. जिसमे माँ एवं बच्चो के स्वास्थ्य को परिवार नियोजन के माध्यम से कैसे स्वस्थ्य रखा जाए , परिवार नियोजन में पुरुषो की भागिदारी सुनिश्चित कराने, मातृ मृत्यु सहित शिशु मृत्यु में परिवार नियोजन कितना महत्वपूर्ण है, लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष , पहला बच्चा 20 के उम्र में, दो बच्चो में तीन साल का अंतर एवं दो बच्चों के बाद स्थाई साधन , एवं नए योग्य दम्पत्ति के लिए अस्थायी साधन के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी , ताकि मा एवं बच्चो की सेहत ठीक रहे, साथ ही देश में बढ़ती जनसंख्या को कम किया जा सके , फ़ैमिली प्लानिंग ऑफिसर अमित कुमार, ANM कलावती देवी, डॉक्टर नागेंद्र कुमार, मनोरम देवी , नीता पांडेय, संध्या देवी सहित भारी संख्या में योग्य दंपति एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
बिहार राज्य के सिवान जिला से अंबे कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिवान जिला के जीरादेई प्रखंड गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण कई दिनों से काफी परेशान थे वही इसको लेकर शुक्रवार(20/09/2024) को मोबाइल वाणी संवाददाता अंबे कुमारी के द्वारा मोबाइल वाणी पर इस खबर को विशेष रूप से प्रसारित किया गया .जिसके बाद शनिवार को जिला के वरिय अधिकारी जिला कंडक्टर के साथ 6 बिजली कर्मी पहुंचे और जर्जर तार को जांच किया और बदलने का आश्वसन दिया. वही जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा जी ने बिजली के अधिकारियों से बात करके गड़ार की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा. जीरादेई जेई ने भी कहा हर हाल में सोमवार तक तार को बदल दिया जाएगा और जरूरत पड़ा तो ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा. गड़ार में बिजली की समस्या का समाधान के लिए लगातार दो दिन से ग्राम गड़ार में भाकपा माले नेता मनोज बैठा कैम्प किए हुए हैं. इनके लगातार प्रयास से अब जल्द समस्या का समाधान होगा.मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह बैतुल्लाह अंसारी अलियास अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे.
सिवान: जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली विभाग पर लगाए मनमानी का आरोप. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे भाकपा-माले नेता मनोज बैठा और ग्रामीण इलियास अंसारी राकेश शर्मा दुर्गा प्रसाद , ग्रामीणों ने कहा कि जीरादेई जेई फोन नहीं उठाते हैं और यहां दो-दो दिन पर तार टूटता है और गांव के लोग पैसा चंदा वसूली कर बिजली का तार जुड़वाते हैं. और बिजली का तार नीचे लटका हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.
सिवान: आन्दर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने शुक्रवार को राजकीय बालिका मध्य विद्यालय आन्दर का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पहुंचने से शिक्षक कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विद्यालय में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय में चल रही परीक्षाओं की जानकारी ली. साथ ही साथ विद्यालय में चल रहे आईसीटी लैब की भी जानकारी ली. तथा इससे संबंधित कई निर्देश शिक्षकों को दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक कमाल अहमद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, सीआई विकास कुमार गोंड, दिलीप कुमार साह, अवधेश राम आदि शिक्षक उपस्थित थे।
सिवान: मैरवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने फीता काटकर किया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के कार्यो की सराहना किया है। बताते चले कि लगभग 5 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कुणाल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है। यह सड़क मैरवा स्टेट बैंक मेन ब्रान्च नहर से चकिया पुल होते हुए ताली बुजुर्ग तक और शीतलपुरा से सिसवा खुर्द गांव तक के सड़क निर्माण हुआ है। इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान यह सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था मे था। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा गांव की सड़क की स्तिथि को बताया था। जहाँ हमने मुख्यमंत्री से बात कर और काफी प्रयास के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जो समय अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कुणाल कंट्रक्शन कंपनी को धन्यवाद दिया है। मौके पर कुणाल कंट्रक्शन कम्पनी के ठीकेदार बच्चा सिंह हसुआ, मुखिया लालबहादुर सिंह, उपेंद्र साह, सुरेंद्र शर्मा, शंकर कुशवाहा, तेज बहादुर कुशवाहा, इम्तियाज अंसारी प्रभु जी बरनवाल, रवि कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
सिवान जिला के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत वर्ग 1 से VIII के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 बुधवार से शुरू हो गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. जिसमें बुधवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान तो दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा ली गई. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 में वृक्षण कार्य हेतु प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. जैसे बेसिक स्कूल आंदर के शिक्षकों का एमएस आंदर गर्ल स्कूल में, एमएस आंदर गर्ल स्कूल के शिक्षको का बेसिक स्कूल आंदर में, वहीं शिक्षक कमाल अहमद ने बताया कि यह अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हुआ है जो 26 सितंबर 2024 तक चलेगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव कमाल अहमद अनीश कुमार दिलीप कुमार साह विकास कुमार सुरेंद्र प्रसाद यादव अखिलेश कुमार, अवधेश राम आदि शिक्षक मौजूद थे।