सिवान जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी परिसर में 14 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के 100 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी। जिसमें 18 से 28 साल के अभ्यर्थी को नौकरी दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकार पिंकी भारती ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक लगेगा। चयनित अभ्यर्थियों को सिवान, छपरा और गोपालगंज में काम करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 11080 रुपया वेतन के साथ साथ 5 हजार से 10 हजार तक इन्सेंटिव मिलेगा।

सिवान जिला के दरौली थाना पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने में सख्त है। इस क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक शराब माफिया को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने एक कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र राकेश यादव है। जिस पर शराब तस्करी के साथ ही बाइक छिनैती समेत अन्य मामले दरौली थाना में दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार राकेश यादव बंटी बबली विदेशी शराब की सप्लाई करने की फिराक में था। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर उसे दबोच लिया। जांच में उसके पास से एक कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ कर रही है। आपको बता दे की शराब माफिया राकेश पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मैरवा में जीविका कैडर और लेखपाल दीदियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कार्य को बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन तक जाने का फैसला लिया है। सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने प्रखंड परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाय हाय का नारा लगाया। जीविका दीदियों ने सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी के पति रमेश सिंह कुशवाहा को फोन कर सूचना देने के बाद नही आने पर नाराजगी जाहिर किया है। सूचना पर पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने दीदियों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने सांसद और विधायक को जीरो से हीरो बनाने का कार्य करती है। लेकिन इनकी हक की मांगों को सुनने वाला कोई नही है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि दीदियों के द्वारा दिये गये मांग पत्र को विधानसभा में रखेंगे। इसके साथ ही कहा की जीविका के बीपीएम के द्वारा मोबाइक चेक किया जाता है। इस हरकत को हम बर्दाश्त नही करेंगे। सभी नागरिक को यह अधिकार है कि अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर सकता है। वही जीविका परियोजना पर जीविका दीदियों ने नारेबाजी करते हुए पहुंची। इस दौरान ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता को देख कर जीविका के बीपीएम भड़क गये। जिसपर सोहिला गुप्ता ने कहा कि दीदियों की मांग जायज है। इनकी मांगो को हर हाल में पूरा करना होगा। 6 सूत्री मांगों में सभी कैडर का मानदेय 25 हजार किया जाये, जीविका दीदियों को पहचान पत्र और मेडिकल बीमा किया जाये। सभी को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाये, मीटिंग में बुलाने के दैरान टिये और डीये दिया जाये सहित अन्य मांग शमील है।

सिवान: बिजली का निजीकरण, बिजली बिल में गड़बड़ी, आये दिन बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओ ने जन आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक पर जाकर सभा मे तब्दील हो गया। कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लंबे समय तक आंदोलन करने का चेतावनी दिया है। इस मार्च का नेतृत्व कर रहे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की हमारे देश मे यह कानून है कि कोई भी उपभोगता का यह अधिकार है कि अपना बिल किसी भी कंपनी में पोस्टपैड या प्रीपेड के द्वारा जमा कर सकता है। लेकिन बिहार में उपभोगता अधिकार अधिनियम का उलंघन करते हुए बिजली कर्मियों ने जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। और नही लगाने वाले उपभोगता को धमकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण जनता को हम धन्यवाद देते है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले लोगो कों खदेड़ कर भगा दिया। उन्होंने लगातार बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग को दोषी ठहराया है। पूर्व अशोक प्रजापति, पूर्व मुखिया अजय चौहान, माले नेता उपेंद्र साह और शंकर कुशवाहा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों, दलित, महादलित को बिजली की रौशनी से दूर करने की साज़िश की जा रही है। ये लोग मनमाने बिजली बिल से परेशान हैं। हमेशा रिचार्ज करने के बाद भी बिजली काट दी जा रही है। इसके खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोश मार्च में माले नेता सुरेंद्र शर्मा, प्रभु जी बरनवाल, जिशु अंसारी, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, बीडीसी श्रीप्रकाश राम, पूर्व सरपंच संदीप कानू, बरु सिंह, अजय कुमार, सतेंद्र चौहान, अजीत ठाकुर, अनुराग दुबे सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार भूमि सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अनियमितताओं और राजस्व कर्मचारियों की मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ सिवान जिला के दरौली प्रखंड के बलहु पोखरा स्थित पंचायत सरकार भवन पर भाकपा माले प्रखण्ड कमेटी दरौली ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए मार्च निकाल प्रदर्शन किया। मार्च का नेतृत्व माले प्रखण्ड सचिव बचा कुशवाहा,माले नेता लालबहादुर कुशवाहा, ख़ेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम,आरवाइए राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा, ने किया। साथ ही इन शिविरों में हो रही अव्यवस्था को देखते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने एक मांग पत्र शिविर प्रभारी के सामने रखी । मौके पर माले प्रखण्ड सचिव बचा कुशवाहा ने कहा की बिहार सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अव्यवस्था और कर्मचारियों की मनमानी तथा अवैध वसूली पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। यह सरकार तथा उसके अधीनस्थ कर्मचारी सोची समझी साजिश के किसानों पर अत्याचार कर रही है तथा उसका हक मारना चाह रही है। 106 वर्षों का डाटा 15 दिनों में चाहती है जो नामुमकिन है। वही माले नेता लालबहादुर कुशवाह ने कहा की सभी पंचायतों में फर्म जमा करने की गारंटी हो. जनता की मांग है कि प्रत्येक पंचायत में बंदोबस्ती फर्म जमा करने की पूर्ण गारंटी सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। ऑफलाइन फर्म जमा करने की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं की कमी को देखते हुए, लोग ऑफलाइन फर्म जमा करने की गारंटी चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति अपना फॉर्म जमा कर सके। वहीं ख़ेग्रामस नेता शिवनाथ राम,व आरवाइए नेता जगजीतन शर्मा ने कहा कि शिविरों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कई पंचायतों में कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे जनता को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. मौके पर कपिल साह, कृष्णकुमार पांडेय, नन्हे यादव, राजकिशोर भगत, आनंद बिहारी, शर्मा यादव, संजय सिंह, रामछबिला भगत,लालबाबू पासवान,अवध साहनी,रामप्रताप शर्मा,शिवदेनि यादवआदि मौजूद रहे।

सिवान : मैरवा में सैरात के जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालो की अब खैर नही है। इसके लिए अंचलाधिकारी कार्यालय से सूची बनना शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो नगर के नई बाजार में सैरात के जमीन पर सबसे ज्यादा मकान बनाकर अवैध कब्जा करने की बात सामने आ रही है। वैसे मकान मालिकों को निर्देश दिया जाता है की जल्द से जल्द भूमि को खाली कर दें। वरना बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कानूनी कार्यवाई करते हुए अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा।

सिवान जिला के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी पटना में आयोजित पंचायती राज विभाग के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने सोमवार को रवाना हुई. बता दे की आंदर यह दूसरी बार इतिहास रचा है , इसके पूर्व में दिल्ली स्थित भारत मंडपम , ' में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में , प्रमुख राधा देवी शामिल हो चुकी है वही अब पंचायती राज विभाग का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने जा रही है आंदर के इतिहास में यह पहला प्रखंड प्रमुख है जो इसके पूर्व में नई दिल्ली भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी के सामने तो अब पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री माननीय श्री ललन सिंह सहित देश के 32 राज्यों के प्रतिनिधियो के बीच प्रखंड प्रमुख श्रीमती राधा देवी शामिल होगी. प्रखंड वासियों का मानना है कि प्रमुख श्रीमती राधा देवी के नेतृत्व में प्रखंड प्रगति एवं विकास के नित्य नए इतिहास रच रहा है.

सिवान जिला के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी पटना में आयोजित पंचायती राज विभाग के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने सोमवार को रवाना हुई. बता दे की आंदर यह दूसरी बार इतिहास रचा है , इसके पूर्व में दिल्ली स्थित भारत मंडपम , ' में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में , प्रमुख राधा देवी शामिल हो चुकी है वही अब पंचायती राज विभाग का तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने जा रही है आंदर के इतिहास में यह पहला प्रखंड प्रमुख है जो इसके पूर्व में नई दिल्ली भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी के सामने तो अब पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री माननीय श्री ललन सिंह सहित देश के 32 राज्यों के प्रतिनिधियो के बीच प्रखंड प्रमुख श्रीमती राधा देवी शामिल होगी. प्रखंड वासियों का मानना है कि प्रमुख श्रीमती राधा देवी के नेतृत्व में प्रखंड प्रगति एवं विकास के नित्य नए इतिहास रच रहा है.

दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के वार्ड संख्या 03 में रजाती देवी पती- मंजेश भगत के घर गैस सिलेंडर के लिक होने से घर में आग लग गई. घर के साथ साथ आस पास के घरों में भी अफरातफरी मच गई. घर में चावल, कंबल गद्दा जलकर राख हो गया. बालू मिट्टी की कि मदद से सिलेंडर चुल्हा में गली आग पर समय से काबू पा लिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे - वार्ड सदस्य अली अहमद (बहारन) मृत्युंजय कुमार कुशवाहा एवं अपने टिम के सहयोगी के साथ पड़ोसी के मदद से घर में फंसे - 5 बच्चों एवं 2 औरत‌ - एक अंधी औरत को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया. कुछ बच्चों को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया गया.

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...