Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से मोबाईल वाणी संवाददाता ने धीरज पांडे से साक्षात्कार लिया। धीरज पांडे ने बताया कि इनके गांव में नमस्ते इण्डिया कंपनी गांव में सर्वे के लिए आई थी,तभी गांव में डेरी चलाने के सन्दर्भ में बात हुई और इनका चयन डेरी चलाने के लिए किया गया। इनका डेरी अब बहुत अच्छा चल रहा है और 42 के लगभग ग्राहक इनके साथ जुड़े हुए हैं। व्यापार में कोई समस्या नही है। ये अपने व्यापर से संतुष्ट हैं और नमस्ते इण्डिया कंपनी के सहयोग से बिजनेस कर के खुश हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से हौसला पांडे [ स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति में कार्यरत ]ने मोबाईल वाणी के माध्यम से भवानी देवी से साक्षात्कार लिया।भवानी देवी ने बताया कि ये दुकान चलती हैं और रिक्शा भी चलाती हैं। बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल छोड़ती हैं तथा वापस आ कर दुकान संभालती हैं। एक दिन में डेढ़ दो सौ कमा लेती हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से हौसला पांडे [ स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति में कार्यरत ]ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जीतलाल से साक्षात्कार लिया।जीतलाल ने बताया कि ये पंचर बनाने का काम करते हैं। इनको संस्था का पूरा सहयोग मिला है।
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से अनीता श्रीवास्तव [ स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति में कार्यरत ] ने मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रभु कुमार से साक्षात्कार लिया।प्रभु कुमार ने बताया कि ये डब्लू फॉर पी में जुड़े हैं और इनको कंपनी से प्रेरणा मिला है। साथ ही बिजनेस शुरू करने सम्बंधित कई जानकारियां भी इनको मिली है। ये अपने व्यापार से संतुष्ट हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से हौसला पांडे [ स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति में कार्यरत ] ने मोबाईल वाणी के माध्यम से शकुंतला से साक्षात्कार लिया।शकुंतला ने बताया कि ये खेती-बाड़ी का \बिजनेस करती थीं। पचास हज़ार रुपये ले कर सब्जी की खेती को आगे बढ़ाया है। छे सौ रुपया का रोज इनकम हो जाता है
उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से हौसला पांडे ने मोबाईल वाणी के माध्यम से निशा गिरी से साक्षात्कार लिया।निशा गिरी ने बताया कि इन्होने वर्क फ़ोर्स से पचास हज़ार रुपया ले कर कॉस्मेटिक का दुकान खोला है और यह बिजनेस अच्छा चल रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.