उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से कंचन देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो ऑटो चलने का कार्य करना चाहती है। इसके लिए सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से श्री देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले कोई कार्य नहीं करते थे पर जब से मोबाइल वाणी संवाददाता सीमा द्वारा महिलाओं को समझाया गया तब से वो कालीन का कार्य करना शुरू की है। महीना में हज़ार ,पंद्रह सौ का कार्य कर लेती है

उत्तप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से संगीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे कोई रोजगार करना है।

उत्तप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से ममता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें पार्लर के कार्य का प्रशिक्षण लेना है

उत्तप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से गुंजा देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें सिलाई का कार्य करना है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से अरुण ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें दूकान खोलना है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से नगीना ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो गलीचा बिनती है साथ ही इसके अन्य कार्य भी करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर ग्राम से संगीता रामप्रताप ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ ग्राम से सीमा उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले इन्हे कोई जानकारी नहीं थी। जब से मोबाइल वाणी से जुड़ी तब से ये अन्य महिलाओं तक जानकारी पहुंचाई। महिलाओं को बचत के बारे में बताई। समूह में बचत करने लगी। बचत किसी कार्य करने या रोज़गार स्थापित करने के लिए करने लगी। ग्राम वाणी से जुड़कर कई तरह का आईडिया मिलता है। महिलाओं को बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से सुशीला ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो खेती कर आलू प्याज़ का व्यापार करती है