उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के औराहि प्रखंड के नरसिम्हा ग्राम से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय से हुई। ये बताते है कि इनका फल का दूकान है। इसे बढ़ाने के लिए पैसों की ज़रुरत है। उद्यमी वाणी सुन कर अच्छा लगा। इसमें पैसे का सहयोग मिलता है और उद्यम से जुड़ी बाते होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के अनेकपुर चौरी से समेला देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये भैंस पालन करती है। दो भैंस है और ये खेती बाड़ी करती है। गाँव में यही छोटा व्यपार करती है जिससे वो घर चलाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराहि प्रखंड के नरसिम्हा ग्राम से सीमा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि 12 महिलाओं और पुरुषों को ले जाकर जिला उद्योग विभाग में प्रशिक्षण दिलवाया। उद्यम वाणी बहुत अच्छा है। इसका कार्यक्रम मोबाइल द्वारा सुन सकती है। कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इसके माध्यम से लोगों को उज्वल भविष्य दिख रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से सीमा , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साधना से हुई। साधना यह बताना चाहती है कि उन्होंने कुछ पैसों के लिए बिज़नेस शुरू किया। हमारी सोच को बदलना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से सीमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह अपना समूह चला रही है। अब वह उद्यमी वाणी के साथ जुड़कर काम कर रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से नीतू , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला से हुई। निर्मला यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी से बहुत जानकारी मिली।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से हुई। अनीता यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी के कार्यक्रम सुनकर अच्छा लग रहा है। उनको रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी मिली। वह समूह के महिलाओं को भी इसके सम्बन्ध में बताएंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के शायर ग्रामसभा से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लाल देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्हें बकरी पालन की जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त कर के उन्होंने अपना रोजगार शुरू किया। उद्यमी वाणी के द्वारा उन्हें रोजगार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिससे की उन्हें रोजगार करने में बहुत लाभ हुआ

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्होंने बकरी पालन का काम किया है। इस रोजगार से उन्हें बहुत लाभ मिला है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से अंजू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि समूह सखी अच्छे से समूह नहीं चला रही है ,जिससे महिलाएँ लोन लेकर व्यापार नहीं कर पा रही है