Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अरविन्द कुमार पटवा से हुई। अरविन्द कुमार पटवा यह बताना चाहते हैं कि उनको शौचालय का लाभ नहीं मिला है। उनको आवास का लाभ भी नहीं मिला है
नाम सुंदर ब्लॉक विशेश्वरगंज थाना विशेश्वरगंज तहसील पयागपुर जिला बहराइच मौज बलानगर गांव गोसाई पुरवा
नाम इलियास अहमद ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर मौजा धनपारा गांव मालनपुरवा जिला बहराइच मोबाइल नंबर 8318831356
नाम मीना ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर मौज सिंहपुर गांव उधमगंज जिला बहराइच मोबाइल नंबर 8423390352
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल से बातचीत की। महिलाएं अभी भी गाँव में पिछड़ी हुई हैं। अगर उन्हें कहीं जाना है, तो वे माँ और पिता की अनुमति के बिना नहीं आ सकते। वे अपने दम पर कोई निर्णय नहीं ले सकते। अगर महिलाओं को जमीन मिलती है, तो वे अपना भविष्य बना सकती हैं, वे अपने बच्चों का भविष्य बना सकती हैं,अगर महिलाओं को जमीन मिल भी जाये तो पुरूष उन पर विश्वास नहीं करते। विश्वास की कमी के कारण पुरुष जल्द ही उनके नाम पर नहीं करते हैं , लड़कियाँ को पढ़ेंगे और लिखेंगे, तभी उन्हें अपने अधिकारों का पता चलेगा।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हमारे समाज में पढ़ी लिखी महिलाएं घर पर बैठी हुयी हैं उन्हें बाहर निकलने से रोका जाता है। कुछ महिलाओं के पास इतना पैसा नहीं है कि वे कोई व्यवसाय शुरू कर पाए कुछ महिलाओं की मजबूरिया हैं जिसके कारण वे नौकरी नहीं कर पाती हैं साक्षात्कार में भाग नहीं ले पाती हैं। उनकी भी तमन्ना है वे बाहर जाए घूमे नौकरी करें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हमारे देश में महिलाओं को सभी के साथ चलना चाहिए और कदम-दर-कदम चलना चाहिए। भय भी होना चाहिए क्योंकि जिस तरह एक पुरुष को भूमि का अधिकार है, उसी तरह एक पत्नी को भी भूमि का अधिकार है। क्योंकि मान लीजिए कि यदि पति घर से आया है और पत्नी नहीं है, तो पत्नी का भी भूमि अधिकारों में हिस्सा होना चाहिए। हर देश में, हर देश में जिन महिलाओं के पति या सात ससुर हैं, वे डर के कारण दबाव में घर पर बैठी हैं और बाहर नहीं निकल पा रही हैं, इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक हजूरपुर तहसील पयागपुर थाना हुजूरपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से माधुरी पति का नाम ननके से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारे समाज में महिलाओं को जमीन का अधिकार नहीं दिया जाता। पढ़ी लिखी महिलाएं घर पर बैठी हुई हैं महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ब्लॉक पयागपुर तहसील पयागपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच के स्थानीय निवासी संतोष कुमार वर्मा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला
उत्तरप्रदेश राज्य के थाना हुजूरपुर तहसील प्रयागपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि हमारे देश में पेड़ आवश्यक है और जहां पेड़ नहीं है वहां अत्यधिक समस्या है.पेड़ ना होने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। अधिक तपमान के वजह से बीमारियां भी होती हैं।
