उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बस्ती जिले के ब्लॉक सांवघाट के तहत ग्राम सभा पारा खरारा में करोड़ों रुपये की लागत से पानी टैंक बनायीं गयी है लेकिन अब पानी की आपूर्ति टैंक द्वारा की जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बगीचा है जिसके पास का पाइप टूट जाने से पानी बहता रहता है जिसे जल्द से जल्द प्रशासन ध्यान दे और ठीक करवाये।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से विजय पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके गांव की नाली बहुत ख़राब है जिसके वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से लता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की सड़क खराब होने से आने जाने में परेशानी होती है

उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट क्षेत्र से मोबाइल वाणी संवाददाता बता रहा है कि, मैं आज चित्रकूट में सौरभ सिंह मालवानी से बात करूंगा। हम चित्रकोट जिले के ताला तीर गांव में जाते हैं और पाते हैं कि वहां सड़कें अच्छी नहीं हैं और जल निकासी अच्छी नहीं है। नालियों की कमी के कारण पानी सड़कों पर बहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और गर्मी के दिनों में नालियों से होकर गुजरना पड़ता है। नाली का पानी सड़क पर कीड़े छोड़ देता है, जिससे लोगों को बीमारियाँ भी होती हैं, इसलिए मैं अनुरोध करना चाहता हूँ कि तलत तेलता गाँव का रास्ता बंद कर दिया जाए।

अपने सिद्धार्थनगर के छोटे से गांव पचोद उसे चौधरी कला में अपने इधर जो जल निगम की व्यवस्था है वहां पर पानी नहीं आ रहा है काफी दिनों से नाल टूट पड़ा हुआ है और नल में जो है अपनी आई नहीं रहा है और कहीं पर देखी तो अपनी ही गिर रहा है दिन रात ऐसी व्यवस्था चल रही है इस पर विचार कीजिए और इसको आगे तक शेयर कीजिए जहां तक जाकर यह ठीक हो सके

जिला शाहजहांपुर में ब्लाक मदनपुर के ग्राम लश्करपुर में बनी नहर बनी किसानों की फसल की बर्बादी का कारण नहर के नहर के अधिकारियों को सूचना दी गई फिर भी नहर की मरम्मत नहीं कराई गई और इस समय नहर के पानी से गेहूं की फसल डूबी पड़ी है ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहर के के को जब दी तब उन्होंने कहा कि नहर हमने बंद करवा दी है लेकिन टूटी हुई नहर को बनाया नहीं गया है जिससे नहर का पानी खेतों में बह रहा है इसकी जानकारी लश्करपुर के पवन सिंह ने दी उन्होंने बताया कि यहां पर रविंद्र सिंह बलिंदर सिंह अरुण सिंह आदि लोगों के खेतों में जल भराव हो गया है अतः नहर विभाग से जल्द से जल्द नहर बनवाने की गुहार लगाई है

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव गांव में यहां दलित बस्ती है जहां पर यह परिवार है कम से कम 10 साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों के पास अभी तक आवास नहीं है यह अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे किस तरह गुजारा करते हैं यही लोग जानते हैं अगर बारिश हुई तो झोपड़पट्टी गिरने का भी डर है इस तरह झोपड़पट्टी लगाकर आ रहे हैं

आवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिलाआवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम रीना देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम लीला देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच