हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु निवासी व पीड़िता जानकी देवी जौजे चंद्रिका राम ने महिला आयोग दिल्ली , डीजीपी पटना , मुखयमंत्री बिहार सरकार , डीआईजी व सीवान पुलिस कप्तान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है । कहा है कि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर द्वारा मेरी बेटी की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हुए पीड़िता को न्याय देने के बजाय गाली गलौज की गयी है ।अपने आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी माधुरी कुमारी की शादी दिनांक 10 जुलाई 2020 को अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर इसी थाना के मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम के साथ हुई थी । तब से उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल एवं रंगीन टीवी मांगने लगे । वही मेरा दमाद नीरज राम को जब विदेश जाना था । तब भी 50 हजार की मांग किया गया । लेकिन हमारी बेटी बोली कि मेरे पापा नहीं है , और भाई कहां से देगा । इस पर नीरज राम , अरविंद राम तथा धीरज राम तीनों पुत्र कृष्णा राम व कृष्णा राम पिता सहोदर राम , पूनम देवी व पुष्पा कुमारी दोनों पुत्री कृष्णा राम ने मेरी लड़की के साथ मारपीट किया गया । मेरी लड़की को जब जब तंग करते थे तो तब तब लड़की खबर करती थी । मैं कई बार पंचायत लेकर गई । पंचायती होने पर समझाया बुझाया गया । दिनांक 23 जुलाई 22 को शाम 4:00 बजे देवर अरविंद राम मेरे मोबाइल पर फोन करके बताया कि आपकी बेटी आज सुबह 7:00 बजे मर गई है । जब हम लोग रोते रोते वहां गए तो देखे कि मेरे लड़की मरी पड़ी है । मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी लड़की को अरविंद राम , पूनम देवी व पुष्पा कुमारी सभी मिलकर मारकर हत्या कर दिए है । तथा इसमें नीरज राम , कृष्णा राम व धीरज राम के द्वारा साजिश किया गया है और मारने के लिए प्रेरित किया गया । इस घटना की लिखित शिकायत लेकर एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के पास दिनांक 26 जुलाई को गई तो मां बहन की बहुत गाली दे रहे थे , और बोले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो प्राथमिकी दर्ज करेंगे । मुझे बहुत परेशान और गाली गलौज किया गया । जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की करने की मांग की ।
हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत में वरीय उपसामाहर्ता वृषभानु कुमारी ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न वार्डो में सरकारी योजनाओं का विधिवत रूप से जांच किया।जाँच के दौरान वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना नलजल योजना,नली गली,पक्की सड़क,पीडीएस,मनरेगा योजना आँगबाड़ी,पैक्स गोदाम,वृद्धजन पेंशन योजना,सरकारी अस्पताल, पंचायत सरकार भवन,आवास योजना आदि सहित अन्य वार्डो में चल रहे सरकारी योजनाओं का जांच कर उचित दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर पकड़ी मुखिया प्रभुनाथ यादव,जेई प्रमोद कुमार,कार्यपालक सहायक इरफान अली,लेखापाल ऋषिकेश भारती, इरशाद अहमद आदि सहित अन्य प्रखण्डकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
*हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत स्थित महुअल महाल गांव में कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद हरे कृष्णा राम के स्मारक स्थल पर मंगलवार को पकड़ी के मुखिया प्रभुनाथ यादव व पूर्व मुखिया प्रत्याशी अमित सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहिद की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।इस दौरान शहीद की पत्नी व पुत्र अवधेश राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।आपको बता दें कि सन 1999 में कारगिल में शहीद सिवान जिले के योद्धा हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल निवासी हरे कृष्ण राम के पैतृक गांव पहुंचकर महानायक के परिजनों को पूर्व सैनिकों और ग्राम वासियों ने शहीद की श्रद्धांजलि अर्पित किया।उपस्थित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य निभाते हुए शहादत देने वाले सैनिकों पर हम सभी को गर्व है। हम भारतीय नागरिक कारगिल में शहीद योद्धाओं के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।मौके पर महेश यादव, मनन मिश्रा, श्यामलाल राम,परमात्मा पांडेय, देवानंद गिरी,ओमप्रकाश मांझी,अजय जी ,संजय साह व नीलकमल मिश्रा आदि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दिन निकलते ही बिजली विभाग के अफसरों ने बिजली चोरी पर ताबड़तोड़ छापेमारी की,जिसमें कई घरों से चोरी से बिजली जलती हुई मिली,चेकिंग की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इस दौरान शनिवार को पटना से आई एसटीएफ की टीम, छपरा बिजली विभाग की टीम सहित सिवान की बिजली विभाग की टीम के द्वारा हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी की गई।जिसमे हसनपुरा जेई संतोष कुमार ने बताया कि उसरी निवासी मोहम्मद असलम के घर मे मिटर बाईपास से बिजली जलाते हुए पकड़े गए जिसपर बिजली विभाग ने 16 हजार दो सौ सत्ताईस रुपये तथा उसरी निवासी प्रभुजी प्रसाद के द्वारा भी मीटर बाईपास से लाइट जलाते हुए पकड़े गए जिसपर बिजली विभाग ने 80 हजार 745 रुपये का जुर्माना लगाया है।मेरही निवासी बलिराम सिंह ने बिजली के पोल से बिना विधुत कनेक्शन लिए हुए बिजली जला रहे थे जिसपर 25 हजार 97 रुपये तथा लालमुन्ना कुवर भी बीने कनेक्शन लिए लाइन जला रहे थे जिसपर 27 हजार 886 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।साथ ही महुअल महाल निवासी नबी मियां बिजली के पोल से बिना कनेक्शन लिए लाइट जलाने के आरोप में 54 हजार 458 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ साथ एफआईआर दर्ज भी कराया जा रहा है।
हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में हसनपुरा सीओ प्रभात कुमार,रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर,पुअनि अखिलेश कुमार सिंह व सअनि हरिशंकर राय के संयुक्त नेतृत्व में भूमि सम्बन्धित मामले का निपटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।जमीनी विवाद सम्बन्धित वाद का ऑन दी स्पॉट निपटारा किया गया।इस दौरान अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया की भूमि सम्बन्धित मामलों का कुल 4 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमें सभी आवेदन को शनिवारी दरबार मे वादी तथा प्रतिवादी की मौजूदगी में भूमि संबंधित मामले का निष्पादन किया गया।मौके पर राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव,सहायक सुदामा प्रसाद,दिलीप कुमार,सतेंद्र पंडित,पंकज कुमार,माइकल पीटर,अजय कुमार,अंचल गार्ड तथा फरियादी जमन अहमद,दशरथ जी सोनी,निजामुद्दीन अली,रामनाथ तुरहा,नन्हे खान,जयप्रकाश राम,मोनी सोनी,मिरैन खान,राजकुमार दास आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।
हसनपुरा : प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के तीनों नलकूप चालू कराने की मांग को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन जारी रहा । धरने का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी शारदारमण द्विवेदी ने बताया कि उनकी मांगें जबतक पूरी नहीं होती हैं तक धरना जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि धरना के तीन दिन बीतने के बावजूद कोई पदाधिकारी उनका हाल पूछने नहीं आया । विभाग द्वारा शीघ्र ही नलकूप चालू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा । मौके पर उपेंद्र दुबे , विश्वकर्मा शर्मा , बबन बैठा , सुभाष प्रसाद , प्रभाष कुमार , सत्येंद्र तिवारी , बच्चा यादव , महादेव यादव , नरेश यादव , डा . रमैयालाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र के उसरी बुजुर्ग में गुरुवार को अपनी ही माँ के साथ बड़ा भाई के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था गाली गलौज सुन छोटा भाई ने कहा कि माँ के साथ क्यों गाली गलौज कर रहे हैं इतने पर बड़ा भाई आग बबूला हो गया और लाठी उठाकर छोटा भाई को मारकर हाथ फाड़ दिया जिससे छोटा भाई को ग्रामीणों ने उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुजवा जलालपुर में इलाज कराया गया।इस बाबत घायल उसरी बुजुर्ग निवासी लालबाबू यादव ने एमएच नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।घायल ने आवेदन के माध्यम से कहा ह कि हम अपने दुकान में खाना खा रहा था कि तभी मेरे बड़े भाई कन्हैया यादव मेरी माँ से गाली गलौज कर रहा है जब मैंने मना किया तो मेरे बड़े भाई ने लाठी उठाकर प्रहार कर दिया जिससे मेरा हाथ फट गया और लहूलुहान हो गया।साथ ही आवेदक ने कहा कि मेरे बड़े भाई के द्वारा इस तरह की हरकतें बार बार किया जाता है जिससे हम सभी परिवार के लोग काफी त्रस्त है
हसनपुरा । प्रखंड के तेलकथू पंचायत में निर्धारित तिथि के अनुसार सभी 12 वार्ड के सचिव पद का चुनाव शुक्रवार को किया जाना था । जिसमें कुछ वार्डों में स्थानीय ग्रामीणों को बिना सूचना दिए ही वार्ड सदस्य अपने घरों पर ही सचिव का चुनाव करवा रहे थे । जिसकी भनक ग्रामीणों को लगतार ही आक्रोश हो गए और वार्ड के सचिव का चुनाव को रद्द करवा दिया ।
हसनपुरा । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को खरीफ फसल से सम्बंधित चौपाल लगाया गया । यह चौपाल शेखपुरा , रजनपुरा व पकड़ी के विभिन्न गांवों में लगाया गया । जहां वैशाली जिले से पहुंचे योगी जी सेवा संस्थान के माध्यम से किसानों को नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने खरीफ की खेती के लिए जैविक खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा , कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह , डॉ . बिमल कुमार , नंदकिशोर सिंह , किसान सलाहकार उदय पांडेय , सुरेश यादव , राजेश कुमार शर्मा , संतोष चौधरी , जवाहर राम व अन्य मौजूद थे ।
हसनपुरा । सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस मनाया गया । इस दौरान पोषक क्षेत्र के छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया । वहीं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरूरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई । वहीं , धात्री महिलाओं को आहार के विषय में एवं साफ़ - सफाई के बारे में जानकारी देकर यह भी कहा गया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान व इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी है । मौके पर सभी सेविका - सहायिका व अन्य मौजूद थे । -