हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिसवा कला गांव में बीती रात्री को सोये हुए अवस्था में पलानीनुमा मकान में घर के ही लोगो द्वारा आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस दौरान गृहस्वामी श्रीभगवान साह ने एमएच नगर थाना में आवेदन दे कहा हैं की मेरा एक पलानी का घर था। उस घर में हम सब परिवार सोए थे। उस पलानी में सुग्रीम शाह,पिंकी देवी,प्रमिला देवी,पचरुखी थानाक्षेत्र के आलापुर निवासी रजीत शाह तथा दरौंदा थानाक्षेत्र के हाथोपुर निवासी जवाहिर शाह ने एक षड्यंत्र के तहत आग लगा दिया है जिसके चलते मेरा पलानी का घर मैं बिस्तर बिछावन कपड़ा लाता एवं इंदिरा आवास का पैसा मिला था वह तथा और पैसा मिलाकर बक्सा में ₹50000 रुपए एवं बेटी के शादी के लिए जेवर बनाकर रखी थी। वह सब जलकर राख हो गया है. एक दिन पहले निम्नलिखित व्यक्ति से झगड़ा झंझट हुआ था। निम्नलिखित व्यक्ति झगड़ा में मेरा घर जला देने एवं सब परिवार को जान से मार देने का धमकी दिया था.मुझे पूर्ण विश्वास है कि यही निम्नलिखित व्यक्ति मेरे घर में आग लगाया हैं.
*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित हसनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक के निवास स्थान पर श्रीविष्णु देव भवन में झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंम भरौली मठ के महंत श्री श्री 108 श्री रामनारायण दास जी के द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक ने बताया यह कार्यक्रम पूर्णिमा तक यानी पांच दिवसीय होगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक साल की भाँती इस साल भी कराया जा रहा है जिसमे झूले पर भगवान श्री कृष्ण को बैठाया जाएगा और शाम मे बेहतरीन कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन का व्यवस्था भी किया गया है। मौके पर भाजपा नेता राधाकांत पाठक, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह,जिला उपाध्यक्ष शर्मानन्द राम,डॉ० स्वामीनाथ मिश्र,साधु जी,ब्रह्मा भगत जी,मुन्ना प्रसाद,ऋषि देव आदि उपस्थित रहे।
*हसनपुरा हसनपुरा नगर पंचायत में इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मुस्लिम कौम के लोगों ने ताजियों का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ।इस जुलुस मे प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार और थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक बल के कड़ी चौकसी के बिच सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव क्रमशः हसनपुरा, आरंडा, उसरी, शेखपुरा, निज़ामपुर, सेमरी, खाजेपुर,कर्मासी, जलालपुर, टोलापुर आदि सहित अन्य गांवो का एक से बढ़कर एक ताजिया ढोल-ताशों के साथ आखड़ा लाया गया। जहा विभिन्न प्रकार के सतरंगी ताजियों का रुहानी मिलन हुआ। यहां से सभी ताजियों को विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अपने मुकाम पर ले गए। इमामबाड़ा व शहर के मुस्लिम इलाकों में देर शाम तक अकीदतमंदों का हुजूम दिखाई दिया।इस दौरान इमामे हुसैन की शहादत में मातम करते मुस्लिम समुदाय जुलूस में या हुसैन की आवाज़ बुलंद करते हुए परचम लिए आगे आगे चल रहे थे। छोटे बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी जुलूस का हिस्सा बने हुए थे। वहीं नौजवानों का एक तबका हर जुलूस में ढोल ताशे के साथ नजर आ रहा था।जुलूस में नौजवान सहित बुजुर्गों ने लाठी व तलवार के करतब पेश किए। वहीं जगह जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत व अन्य मीठे पेय पदार्थों का इंतजाम किया गया था। शिया समुदाय द्वारा जुलूस में शामिल युवा इस दौरान नोहा पढ़ते हुए जंजीरी मातम करते नजर आये।
*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित दलित बस्ती निवासी पूर्व शिक्षा पदाधिकारी स्व०सुदर्शन दास की पुत्री सुश्री रीता कुमारी का 66 वी बीपीएससी की परीक्षा में 682 रैंक लाकर डीएसपी पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र सहित जिला का नाम रौशन किया है।जिसका जोरदार स्वागत सिवान स्टेशन पर परिजन,जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य ने फूलमाला पहना कर किया।तत्पश्चात सिवान से डीएसपी बेटी के निवास स्थान हसनपुरा लाया गया।जहां जगह जगह रोक कर पुष्प की बारिश की गई तथा फूल माला पहनाया गया।डीएसपी बेटी के आगमन कि सूचना सुन हसनपुरा के सभी ग्रामीणों ने अहले सुबह से ही निगाहे बिछाए हुए थे।सुश्री रीता का आगमन में बैंड बाजा व ढोल तासा का भी व्यवस्था किया गया था।डीएसपी के आगमन पर एक जोरदार सभा का आयोजन किया गया।जिसमे उपस्थित सभी गणमान्य ने बारी से बारी अपना मंतव्य प्रस्तुत किया।साथ ही हसनपुरा की बेटी का डीएसपी पद पर चयन होने से पूरे गांव में खुशी देखी गई।आपको बता दे कि हसनपुरा निवासी रीता की शुरुआती शिक्षा गांव से हुई।वह 2009 में हसनपुरा स्थित महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विधालय से मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट आने के बाद इंटर की पढ़ाई सोनपुर से किया।उसके बाद 2014 में साइंस कॉलेज पटना से बीएससी मैथ ऑनर्स की पढ़ाई की।उसके बाद दिल्ली रहकर बीपीएससी की तैयारी करने लगी।रीता ने दूसरी प्रयास में सफलता हासिल की।रीता की माँ कलावती देवी एक गृहिणी है।अपनी पुत्री की सफलता पर फुले नही समा रही है।
*हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में भूमि सम्बन्धित मामले का निपटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।जमीनी विवाद सम्बन्धित वाद का ऑन दी स्पॉट निपटारा किया गया।इस दौरान अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया की भूमि सम्बन्धित मामलों का कुल 3 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमें एक आवेदन को शनिवारी दरबार मे वादी तथा प्रतिवादी की मौजूदगी में भूमि संबंधित मामले का निष्पादन किया गया।जबकि 2 मामला में दोनों पक्षो को अगले तिथि को वैध कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया ।मौके पर राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव,सहायक सुदामा प्रसाद,दिलीप कुमार,माइकल पीटर,अंचल गार्ड तथा फरियादी मे तनवीर आलम, फैयाज़ अहमद,अश्वनी कुमार,राजकिशोर,राजेश कुमार आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।
हसनपूरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत स्थित बीआरसी कार्यालय के परिसर में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।यह आयोजन दो पाली में सम्पन्न हुआ।जिसमे प्रथम पाली में सहुली,पियाउर,अरंडा,तेलकथू,हसनपुरा,उसरी व फलपुरा तथा दूसरा पाली शेखपुरा,रजनपुरा,गायघाट,पकड़ी,हरपुर कोटवा,मन्द्रपाली व लहेजी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका,टोला सेवक,तालीमी मरकज व विकासमित्र शामिल रहे।इस दौरान बीआरसी के संसाधन शिक्षक उमेश कुमार यादव व सुनील कुमार मौर्या द्वारा आंगनबाड़ी सेविका,टोला सेवक,तालीमी मरकज कर्मियों एवम विकास मित्रो को प्रशिक्षित किया गया।जिसमे जीरो से लेकर 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को डोर टू डोर जाकर चिन्हित करना है।दिव्यांग बच्चों का सर्वे काम आगामी 25 अगस्त किया जाना है।इस दौरान प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत अगले दिन से पोषक क्षेत्रो में डोर टू डोर जाकर दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करे।
*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के डीबी गांव में बीती रात्री को रमाकांत पांडेय के घर मे गांव के ही दो लोगो के साथ सजिश के तहत चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान गृहस्वामी रामाकांत पांडेय एमचनगर थाना में आवेदन देकर कहा कि हम सब परिवार रात्रि में खाना-पीना करके सोए हुए थे इसी बीच समय करीब 11:45 में मेरे घर के पीछे से बास के सहारे चोर मेरे घर में घुस गया एवं घर में सो रही सभी महिलाओं के कमरे को बाहर से बन्द करके घर मे रखा हुआ सारा पेटी,बक्सा, सूटकेस तथा बैग को तोड़कर सोना का टीका,नथिया,झुमका, माला दो पीस,नथूनी चार पीस ,सोने की अंगूठि, सोने का सिकड़ी,चांदी का पाजेब, चार पीस पायल बिछिया 20 पीस तथा 40000 नगद रुपए तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर भाग रहा था।खर खर का आवाज सुन जब मैं टॉर्च जलाकर देखा कि मेरे ही गांव डीबी के शैलेंद्र माझी उम्र 27 वर्ष पिता हीरा मांझी तथा विजय मांझी पिता रामकिशन माझी एवं इन लोगों के अलावा 5 से 6 आदमी और था जो चोरी कर भाग रहा है जब मैं घर में आया तो देखा कि मेरा घर में रखा हुआ जेवर पैसा बक्सा में नहीं है एवं समान बिखरा हुआ हैचोरी की घटना सूचना एमएच नगर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व सअनि परमानंद पासवान ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गए।साथ ही दो नामजद के घर पर पूछताछ करने गया तो दोनो व्यक्ति भाग गया।
*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के हसनपुरा स्थित पासी टोला में छापेमारी कर देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली एमएच नगर थानाक्षेत्र के पासी टोला में शराब की बिक्री जोरो पर हो रही है।सूचना मिलते ही सअनि परमानंद पासवान व सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।छापेमारी की दौरान हसनपुरा पासी टोला निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र दिनेश कुमार चौधरी के घर से देशी महुआ शराब एक डिब्बा में रखा गया है।जिस पुलिस ने जब्त किया गया तथा शराब धंधेबाज दिनेश कुमार चौधरी को 4 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर एमएच नगर थाना लाया।साथ ही कागजी कार्यवाई व पूछताछ के बाद रविवार को सिवान जेल भेज दिया गया।
हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बुढ़िया काली माई मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें गोरखपुर के कलाकारों ने अपनी संगीत,व झांकी से जागरण में उपस्थित समस्त महिलाओं व पुरुषों का मनमोह लिया तथा कलाकारों ने देवी भजनों का ऐसा समा बांधा कि लोग भाव विभोर हो उठे और भक्ति रस की गंगा में डूब गए।इस अवसर पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक झांकियों का सजीव मंचन किया गया जिन्हें देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।माँ भगवती जागरण का शुभारंभ माँ काली की पूजा अर्चना के बाद हुआ।उसके उपरांत कलाकारों के द्वारा माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति का पंडाल में उपस्थित हजारों माता रानी के भक्तों ने आनंद लिया। कलाकार निकेश बाबा म्यूजिक ग्रुप,संतोष यादव,विकास भोजपुरिया,निरंजन निराला,बलिराम बैरी व छोटे सरकार के द्वारा सुनाएं गए माता रानी के भजनों पर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया। तत्पश्चात भजनों के प्रसिद्ध गायक कलाकार विकास भोजपुरिया ने भजनों का ऐसा शमां बांधा की उपस्थिति माता रानी के भक्त झुमने पर मजबूर हो गए। मां के चरणों में अपनी हाजरी लगाने आई कलाकार मनीषा राज के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। माँ भगवती जागरण का आयोजन हसनपुरा नगर पंचायत के समस्त ग्रामीण जनता के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बुढ़िया काली माई मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को 501 कुँवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।यह कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर हसनपुरा बस स्टैंड,एमएच नगर थाना,मदरसा गौसिया होते हुए शिवाला मंदिर स्थित पवित्र बाढ़ गंगा दहा नदी से पूजा अर्चना के बाद जल भर कर ठाकुर बाड़ी मंदिर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुचा।जहां कलशयात्रा में शामिल हुए सभी महिलाओं व कन्याओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान पंडित वरुण मिश्रा ने बताया कि बुढ़िया काली माई मंदिर परिसर से हर साल की भांति इस साल भी कलशयात्रा का अयोजन किया गया।साथ ही अष्टयाम के बाद गोरखपुर से आये बेहतरीन कलाकार के द्वारा जागरण का आयोजन भी किया जाना है।कलशयात्रा में हसनपुरा नगर पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि गण के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। कलशयात्रा में शामिल महिलाओं व कन्याओं के बीच हुआ फल व जल का वितरण नगर पंचायत हसनपुरा के भावी उपचैयरमेन प्रत्याशी इस्तियाक अहमद उर्फ भूलन ठिकेदार के माध्यम से कलशयात्रा में शामिल हुए करीब 501 कुँवारी कन्या व महिलाओं के बीच मे सेब व मिनरल वाटर का वितरण किया गया।सेब व जल पाकर सभी महिलाओं व कन्याओं ने काफी खुशी जाहिर की।साथ ही भावी उपचेयरमेन प्रत्याशी इस्तियाक अहमद के इस कार्य को सभी नगर पंचायत वासियो ने काफी सराहा है।मौके पर सुनील प्रसाद,बलिराम जी,छोटे इकबाल,मोतीलाल प्रसाद,इरफान अहमद,इस्माइल अली,हृदया प्रसाद,ओम जी,मिस्टर,शत्रुघ्न चौहान, अलमदार हाशमी,सैफ अली,नंदजी श्रीवास्तव,घुघली महतो आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।