बिहार राज्य के सरन जिले से विकास कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि परसा के युवक विधान कुमार का गुजरात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गया। विधान तीन महीने पहले कमाने के लिए सूरत गया था। वह अपने छोटे भाई के साथ एक निर्माण लाइन में मजदूर के रूप में काम करता था। रविवार की रात कंपनी से घर लौटकर रात का खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। सुबह भाई ने खिड़की से देखा तो वह मृत पड़ा था।

बिहार राज्य के सरन जिले से विकास कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पहलेजा ओपी क्षेत्र के कसमर से एक शराबी को शराब पीने के आरोप में पहलेजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं ।इस बात की जानकारी देते हुए अपर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि संतोष कुमार पिता स्वर्गीय रामचंद्र सिंह को को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पहलेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरिका में पुलिस ने छापामारी कर एक मोटरसाइकिल एवं 30 लीटर देसी शराब के साथ एक मशहूर शराब धंधेबाज चंदन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार शराब धंधेबाज चंदन चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी उर्फ चैता चौधरी को तीसरी बार शराब बिक्री करने के मामले में जेल भेजा गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत डुबने से हो गई है।जैसे ही परिवार को खबर मिली, परिवार के सदस्य रोते हुए घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को हिरासत में ले लिया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 19 के चित्रसेनपुर मोड़ के पास हाजीपुर की ओर से छपरा जा रही तेज रफ्तार में स्कार्पियो चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार कर मौत की नींद घटना स्थल बुधवार को सुला दिया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलगाँव पंचायत के निवासी शन्नी कुमार के रूप में हुई है। वह काम सीखने के लिए बिजली मिस्त्री के साथ जाया करता था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी। माँझी रेलवे स्टेशन के समीप चोरी कर लाई गई पीतल की मूर्ति की खरीद बिक्री के उद्देश्य से इकट्ठा हुए चार तस्करों को माँझी थाना पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चारों तस्करों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने भगवान बुद्ध की ग्यारह इंच लम्बी पीतल की मूर्ति तथा चार मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि वे लोग मंदिरों से मूर्ति चुराकर अलकतरा तथा घुल आदि के सहारे मूर्ति को सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु अथवा सोने की कीमती मूर्ति बताकर भोले भाले लोगों को पहले अपने झांसे में लेते हैं तथा बाद में भोले भाले लोगों से मोटी रकम ऐंठ कर वैसे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। तस्करों ने बताया कि यही उनकी आमदनी का जरिया है। माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ चलाए गए गिरफ्तारी अभियान में पकड़े गए तस्करों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा।कोहड़ा बाजार। निवासी जय मंगल सिंह का पुत्र प्रिन्स कुमार तथा चमरहिया गाँव निवासी कामेश्वर राय का पुत्र मनीष कुमार राय के अलावा मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाँव निवासी मुकेश कुमार सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार एवम बनसोही गाँव निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र गोलू कुमार सिंह शामिल हैं। चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद मूर्ति तस्करों में हड़कंप ब्याप्त है।

सोनपुर --परमानंदपुर रेल खंड गोला बाजार स्थित गेट नंबर 1 स्पेशल के दक्षिणी बूम को एक ट्रक चालक द्वारा धक्का मार कर तोड़ कर फरार हो गया है। इस बात की जनकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने यह भी बताता कि रेलवे फाटक संख्या 1 पर कार्यरत गेटमैन उमेश प्रसाद राय ने गाड़ी संख्या 05247, छपरा पैसेंजर को पास करने के आदेश पर उक्त गेट को हूटर बजाते हुए शनिवार को गिरा रहा था ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर --परमानंदपुर रेल खंड के गोला बाजार स्थित रेलवे ढाला एक के पास गाड़ी संख्या 150 28 से गिरकर एक युवक बुरी तरह से घायल रविवार को हो गया । घटना की जानकारी उपस्थित लोगों ने आरपीएफ एवं जीआरपी को दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।