हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे बुधवार को वरिय उपसमाहर्ता वृषभानू चंद्रा व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के अध्यक्षता मे जातिगत जनगणना कर रहे सभी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान वरिय उपसमाहर्ता ने सभी पर्यवेक्षकों के द्वारा दैनिक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हुए प्रगणक के द्वारा दी गई अनुसूची की भी जांच की गई।सभी पर्यवेक्षकों के द्वारा नजरी नक्शा एवं अनुसूची फाइनली रूप से जमा करने के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही सभी पर्यवेक्षकों द्वारा बताया गया की हमलोग के द्वारा जनगणना का कार्य अंतिम दौर मे है।हमलोग कुछ प्रगणको के अनुसूची प्राप्त कर चुके है,और शेष प्रगणको से प्राप्त कर ससमय कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे।जिसका अंतिम तिथि 21 जनवरी तक ही रखा गया है।मौके पर अब्दुररहमान अंसारी,संजय कुमार यादव,सुशील कुमार पंडित,रजनीश बैठा,देवानंद कुमार,मोहम्मद जाकिर अंसारी आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।

हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय के परिसर मे बुधवार को मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार पासवान,एडीसीपी आलोक मिश्रा तथा पीओ अरविन्द दास के संयुक्त नेतृत्व मे जेई व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान मनरेगा डिपिओ श्री पासवान ने बताया की 2007 से जॉबकार्ड धारी को सत प्रतिशत आधारकार्ड से लिंक कराया जाए।जीवीका समूह के अधिकारियों के लिए वीओ बिल्डिंग के जमीन,भवन निर्माण स्थिति का समीक्षा की गई,मनरेगा मेट मे जीविका दीदी को भी जोड़ा जाए।वही ग्राम पंचायत सहूली,शेखपुरा व रजनपुरा मे चल रहे पटना से आये सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा की जा रही सामाजिक अंकेक्षण के कार्यो को ग्राम पंचायत सहूली मे सभी कर्मियों के साथ समीक्षा की गई।साथ ही पीओ श्री दास ने बताया की सोहैल अहमद के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतो मे जॉबकार्ड को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मौके पर जेई रंजीत कुमार पाण्डेय,कार्यपालक नीरज कुमार शर्मा आदि सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।

हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित एक शिक्षण संस्थान में आयोजित मोटीवेशन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया . इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगत मुख्य अतिथि सत्यवती महाविद्यालय हिंदी विभाग दिल्ली विश्व विद्यालय के डॉ आशुतोष तिवारी , भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक व शिक्षण संस्थान के संचालक प्रिंस तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की . इस दौरान मुख्य अतिथियों ने शिक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया . कहा कि शिक्षा केबलबूते अपनी मंजिल हासिल की जा सकती है . इस दौरान छात्र छात्राओं ने भाषण , क्विज प्रतियोगिता , मासिक लिखित टेस्ट परीक्षा , गीत संगीत में हिस्सा लिया

हसनपुरा । हसनपुरा के उसरी खेल मैदान में चल रहे ओलंपिक महाकुंभ प्रशिक्षण के तहत कब्बड्डी व बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया गया । इसके प्रशिक्षक आरिब व रविंद्र कुशवाहा ने खेल की बारीकियों व नियमों से सभी खिलाड़ियों को जानकारी दी । क्षेत्र से लगभग 425 प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए । बता दें कि यह महाकुंभ का प्रशिक्षण 16 नवम्बर से चल रहा है । जहां शूटिंग , हाई जम्प , लांग जम्प , स्किपिंग आदि प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है । इसके प्रशिक्षण योगेश कुमार , ऋतिक कुमार , पूजा कुमारी , ज्योति कुमारी , पल्लवी कुमारी आदि थे । मौके पर रमाकांत पाठक , योगेश कुमार , सुधीर कुमार , मुन्ना , मोनू खान , पूजा कुमारी , प्रेम कुमार , ऋतिक कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे । इसके आयोजकों ने बताया कि अपर्ण ट्रस्ट व प्रखंडवासियों के सहयोग से यह प्रशिक्षण व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसका प्रशिक्षण 20 नवम्बर तक चलेगा । जबकि , 26 व 27 को प्रतियोगिता का आयोजन होनेवाला है ।

Transcript Unavailable.

हसनपुरा . प्रखंड के विभिन्न पंचायतों यथा गायघाट , अरंडा व हरपुर कोटवा , में चल रही सभी योजनाओं की जांच की गयी . जहां जिले से पहुंचे वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा ने अरंडा में , बीडीओ राजेश्वर राम गायघाट तथा सीओ प्रभात कुमार ने हरपुर कोटवा पंचायत में जांच किया . इस दौरान सीओ श्री कुमार ने हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में मरम्मती नही होने के कारण नल जल बंद पाया . जबकि धूमनगर स्थित प्रावि की फर्स भी बदहाल पाया . वही ग्रामीणों ने बताया कि फर्स के लिए रुपये निकासी हो चुकी है . पंचायत सरकार भवन तथा लोहिया भवन की जमीन आवंटित नही होने के कारण जमीन को चिन्हित किया जा रहा है . वही दूसरी तरफ बीडीओ श्री राम ने गायघाट के महमूदपुर स्थित मवि का जांच किया . जहां जांचोपरांत वर्ग 1 से लेकर 8 तक के बच्चे दो कमरे व बाहर में पढ़ रहे थे .

हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न किसानों को रबी की बोआई के लिए समय से बीज नहीं मिलने पर दर्जनों किसानों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया . विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि तीन चार दिनों से हमलोग बीज के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे है . लेकिन बीच नहीं मिल रहा है . अन्य किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है . समय पर बीज उपलब्ध नहीं होने के चलते किसानोंके बीच काफी समस्या उत्तपन्न हो गयी है . प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड़ को 400 क्विंटल बीज का लक्ष्य था . जहां 270 क्विंटल ही प्राप्त हुआ है . जिसको किसानों को के बीच वितरण किया जा चुका है . विरोध प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण प्रसाद , अरबिंद कुमार , हरेंद्र यादव , अर्जुन शर्मा , रामजी शर्मा , ध्रुवलाल प्रसाद , मुन्ना सिंह , दरोगा राम , राजू यादव भीम यादव आदि शामिल रहे . वहीं इस संबंध में बीएओ से संपर्क करने पर मोबाइल रिसिव नहीं हो सका .

हसनपुरा । एमएच नगर थाना के अरंडा टोला समीप से एक नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ़्तार व्यक्ति एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी शिवनाथ बांसफोर का पुत्र श्रीराम बांसफोर है । जिसको को पुलिस ने जेल भेज दिया है

हसनपुरा । प्रखंड के 13 पंचायतों में धान कि खरीदारी का कार्य शुरू किया गया है । जहां अभी तक सिर्फ एक ही पंचायत में खरीदारी की गई है । यह खरीदारी उसरी बुजुर्ग में किया गया है जबकि अन्य पंचायतों में नहीं किया गया है । इन पंचायतों में सहुली , गायघाट , पियाउर , लहेजी , मन्द्रापाली , तेलकथू , रजनपुरा , हरपुरकोटवा , पकड़ी , शेखपुरा , अरंडा , फलपुरा पंचायतों का नही किया गया है । इस संदर्भ में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार राम ने बताया कि उसरी बुजुर्ग के पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में व प्रबंधक वर्मा प्रसाद की मौजूद रहे।

हसनपुरा अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर महिला का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है । यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है । वीडियो में रिश्वत ले रही डाटा आपरेटर की पहचान रेणु कुमारी के रूप में लोग कर रहे हैं । वीडियो बनाने वाले शख्स ने दाखिल खारिज के नाम पर अंचल कार्यालय के डाटा आपरेटर पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है । वीडियो बनाने वाला शख्स अरंडा के टोला नवादा निवासी अरविंद कुमार यादव ने बताया है कि मैं एक साइबर कैफे का संचालन करता हूं ।हाल ही में भूमि का लगान अपडेट कराने के लिए अंचल कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर रेणु कुमारी को काम सौंपा था । मुझसे रुपये भी ले लिया गया और काम भी नहीं किया गया । इधर वीडियो वायरल होने के बाद अंचल सहित प्रखंड के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं डाटा आपरेटर रेणु कुमारी आरोप को निराधार बताया है । इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है । अगर इस तरह का मामला आता है , तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।