दरौंदा प्रखंड के उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सवान विग्रह के दूसरी शाखा में विलय की सूचना पर स्थानीय उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं । बैंक के उपभोक्ता व स्थानीय ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि इस बैंक से सवान विग्रह , पकवलिया , बेला गोविन्दापुर , रमसापुर सहित कई गांव के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध है । बैंक में करीब 3400 उपभोक्ता है । आसपास क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न योजनाएं का पेंशन , लोन , नगद रुपये की जमा - निकासी करना काफी सुविधाजनक है । बैंक के इस शाखा का दूसरी शाखा में विलय होने से लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ेगा । धरना प्रदर्शन में संजय कुमार सिंह ,
दरौदा एकमा मुख्य मार्ग पर फिसल कर एक बाइक चालक गिरा हुआ घायल घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक ,दरौदा से एकमा जा रहा था सभी उसकी बाइक फिसल गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित होकर गिर गया जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चलाक एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौंदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत के भीखाबांध गांव में सामुदायिक विकास भवन सह वर्क शेड का शिलान्यास विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया । शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुचेंगी । दरौंदा विधानसभा क्षेत्र बिहार के अग्रणी विधानसभा क्षेत्र में शामिल होगा । परिस्थितियां बनती और बदलती रहती हैं । परिस्थितियों के बनने और बिगड़ने से विकास पर कोई असर नहीं होगा । जिस गांव जिस गली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । आप हमें सूचना दे । वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । दरौंदा के विकास के लिए ही आपने हमें चुना है । हम आपके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे । विकास की रफ्तार को कभी धीमी नहीं होने देंगे । शिलान्यास के दौरान मौके कई लोग उपस्थित रहे
फुलेना प्रसाद व तारा रानी की प्रतिमा लगाने का निर्णय दरौंदाप्रखंड के बालबंगरा में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई । बैठक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की प्रतिमा लगाने पर ग्रामीणों ने चर्चा की । इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए । साथ ही उनके निवास स्थल का जीर्णोद्धार कराया जाएगा । इसके जीर्णोद्धार के लिए वीरांगना तारा रानी , शहीद फुलेना प्रसाद जीर्णोद्धार समिति बनाई गई ।
दरौदा पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित वार्ड सदस्यों के गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन हो गया । प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को उनके अधिकारों और दायित्वों को से अवगत कराया गया । जो प्रखंड के सभागार भवन में चल रहे क्षेत्र के सात पंचायतों के 88 वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पल्स पोलियो अभियान की सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में प्रखंड स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह ने की । बैठक में 19 से 23 सितम्बर तक होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय जानकारी दे रहे हैं की दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के सिरसाव पंचायत के आवास सहायक पर आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी ने गंभीर आरोप लगाया है . सिरसाव पंचायत के पिपरा दरौंदा गांव निवासी सुलेमान मिया का पुत्र मोहम्मद आजाद ( पैर से दिव्यांग है ) ने बीडीओ को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मिझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला जिसका पहला किस्त आ गया . पैसे आने के बाद घर लिंटर तक बनवा लिया . लेकिन दूसरे किस्त भेजने के लिए आवास सहायक उमेश कुमार ने दस हजार रुपये की मांग किए . पैसे देने से इनकार करने पर पैसे नहीं भेजने की धमकी देने लगे . प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार घूस लेने वालों पर नकेल कसने के लिए लाभार्थियों से मिलते जुलते रहे . लेकिन इस तरह के मामला आने पर बीडीओ ने कहा कि जांच में पैसे लेने की बात सही पाई जाती है तो आवास सहायक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । आवास सहायक उमेश कुमार का कहना है कि टेक्निकल समस्या आने के कारण दूसरा किस्त जाने में समस्या आ रही है ।
बीएलओ के मानदेय में एक हजार की बढ़ोतरी दारोंदा मोबाइल के माध्यम से निर्वाचन कार्यों का संपादन करनेवाले बी एलओ के मानदेय में वृद्धि की गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि बीडी ओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र जारी कर बीएलओ का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर छह हजार कर दिया गया ह
दरौदा सिवान मुख्य मार्ग पर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिससे गंभीर चोटें लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था कि बाइक चालक दरौदा से सीवान की तरफ जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और रोड किनारे जा गिरा जा रहे की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है बाइक चालक पचरुखी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड के अलग-अलग गांव से लगभग 20 के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जिनेह बीसीजी समेत अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई है वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि समय-समय पर बच्चों को टीकाकरण कराते रहना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ रखते हैं