निरीक्षण दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान का सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एसटीएस अविनाश कुमार ने निरीक्षण किया . बतादें कि नौ सितंबर से चल रहे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी से ग्रसित मरीजों की जांच की जा रही है , व उनको दवा दिया जा रहा है . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन आधा दर्जन लोग जांच करा रहे हैं . इतना ही नहीं सरकार टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद ले रही है . सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक पूरे देश को टीबी मुक्त कर देना है . इस दौरान लैब टेक्नीशियन संजय कुमार गिरि , अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह , कार्यपालक सहायक दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के दरौदा में बंदरों की आतंक से ग्रामीण परेशान है क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के आसपास लगाए गए पेड़ पौधे तथा साग सब्जी के पौधे को तोड़कर तहस-नहस कर बर्बाद कर रहे .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चे को लेकर आई हुई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र मैं लगातार हो रही बारिश के बाद जहां मौसम में नमी आ गई है तथा किसानों के चेहरे खिल गए हैं वही लगतार बारिश के कारण लोगों के जनजीवन भी प्रभावित हो रहे हैं लगतार हो रही बारिश के बाद लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताहिक की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक समझते अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे इस बैठक के माध्यम से कोबिड, एवं परिवार नियोजन समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई तथा लोगों को इसके संबंध में जागरूक करने पर भी चर्चा की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी व भोजपुरी भजन सम्राट मनन गिरि मधुकर को राष्ट्रीय शांति वाहिनी के कला सांस्कृति प्रकोष्ठ के सारण प्रमंडल के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है . श्री गिरि ने बताया कि जिस भरोसा के साथ मुझे राष्ट्रीय शांति वाहिनी के सारण प्रमंडल अध्यक्ष बनाया गया है , जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को करूंगा
दरौदा प्रखंड के वार्ड सदस्यों का तीसरे फेज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे सिरसांव , पिनथु खुर्द , एवं रमसापुर पंचायत के 45 निर्वाचित पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित दिया गया । इस दौरान बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह की देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार , चंद्रशेखर सिंह , दीपक कुमार , अशोक कुमार सिंह , खुशबू रौनियार , विनय कुमार शर्मा एवं मोहम्मद रियाजुद्दीन के द्वारा उपस्थित वार्ड सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारियां दी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गया है जहां प्रखंड क्षेत्र में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं किसानों द्वारा लगाए गए धान के फसलों में हरियाली देखने को मिल रहा है हो रही बारिश के बाद किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बदलते मौसम के बाद सर्दी खासी बुखार से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बदलते मौसम के बाद सर्दी खांसी बुखार एवं वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा के आरबीएसके टीम 2 के द्वारा दरौंदा में डॉक्टर रंजीत कुमार , डॉ . वेद प्रकाश नारायण सिंह , नियाज आलम के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया . जांच के क्रम में बच्चों में हर तरह की बीमारी , जन्म के समय दोष , बच्चों के विकास में देरी , बोलने सुनने में दिक्कत , विटामिन की कमी इत्यादि समस्याओं से संबंधित जांच की गयी . डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य जांच करना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।