माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार के समीप सड़क किनारे स्थित चाय समोसे की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक गैलन पेट्रोल व गल्ले में मौजूद लगभग तीन हजार रुपया भी चुराया तथा मौका पाकर लिट्टी समोसा व कुरकुरे भी खाया। अजीबोगरीब चोरी की खबर पाकर पहुंचे लोगों ने घटना पर हैरत जताया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित भवन में एकमा के विधायक श्री कांत यादव ने शिविर लगा कर महम्मदपुर तथा भजौना पंचायत के लगभग डेढ हजार लाभार्थियों के बीच नए राशन कार्ड का वितरण किया। राशन कार्ड वितरण के दौरान भारी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ जमा रही। नए राशन कार्ड पाकर लाभार्थी बेहद खुश दिख रहे थे। बाद में विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर महम्मदपुर गाँव से मेरौडी देवी को जोड़ने वाले मुख्य पथ का भी निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द इस सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर मांझी प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार बीडीसी असलम अंसारी सुरेन्द्र यादव वलिन्दर मिश्रा अमित मिश्रा प्रहलाद यादव रोहित यादव तथा उमेश सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
माँझी। माँझी के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल भैया बहनों ने अपनी कला कौशल का जौहर दिखाया। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के भैया बहनों ने अपने हाथ की तकनीक से बनाई वस्तुओं के रूप में अपने हुनर का आकर्षक प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल उत्कृष्ट वस्तुओं को प्रतिस्पर्धा के आधार पर क्रमशः जिला तथा प्रान्त एवम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा तथा निर्धारित मानक के आधार पर चयनित भैया बहनों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शनी में दर्जनों भैया बहनों ने भाग लिया। मौके पर अमिताभ कुमार ओझा एवं जगमोहन चौहान के अलावा आचार्य गण क्रमशः गुरुचरन शर्मा अनिल कुमार ओझा चन्द्र कुमारी तथा मनीष कुमार सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
नेपाल द्वारा बाल्मीकिनगर बराज से लगातार छोड़ा जा रहा लाखों क्यूसेक पानी माँझी के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचाने लगा है। प्रखण्ड की कई पंचायत के लोगो को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। पानी की तेज धारा प्रखण्ड के महम्मदपुर बाजार से भट्ठा मैनपुरवा नरवन तथा रेवल आदि गाँव को जोड़ने वाले मुख्य सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही महम्मदपुर से ज्ञानी छपरा नदी पर बने बांध में भी रीसाव होने से किसान चिंतित हो उठे है। प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से नियंत्रण की अग्रिम ब्यवस्था न होने से पंचायत के लोगों में काफी नराजगी है।। किसानो का कहना है कि समय रहते बांध के रिसाव पर काबू नही पाया गया तो सैकड़ो एकड़ में लगी धान अरहर मक्के व सब्जियों की फसल बर्बाद हो जाएगी। दाहा नदी के किनारे स्थित मटियार इमादपुर बिनटोली अलीपुर जैतियाँ तथा भट्ठा व मैनपुरवा आदि गाँव के लोग बाढ़ के पानी के ओवरफ्लो होने अथवा बांध के टूटने की आशंका से दहशत में हैं।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
मांझी - मांझी विधानसभा क्षेत्र का एक भी गरीब परिवार राशन कार्ड की सुविधा से बंचित नहीं रहेगा इस पर मेरी पैनी नजर है वो हर गरीब परिवार चाहे किसी भी जाती का हो उसे इस सुविधा का लाभ पहुँचाया जायेगा! हमने सेवा भाव एवं गरीबो के उत्थान के भावना से ही राजनीत मे कदम रखा था! गरीबो के हक़ को हक़मारी करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा उक्त बाते मांझी प्रखंड के मरहा पंचायत मे सैकड़ो गरीब परिवारों के बिच राशन कार्ड का वितरण करते हुए मांझी विधायक डा सत्येन्द्र यादव ने कहा इस मौके पर श्री विधायक ने यह भी कहा की गरीबी की कोई जाती नहीं होती सभी समुदाय मे गरीब लोग है और मै आपने अंतिम सांस तक इन गरीबो के हक हुकूक की लड़ाई लड़ता रहूँगा! सरकार द्वारा गरीबो के उत्थान के लिए चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है! इस मौके पर आनंद तिवारी , पूर्व मुखिया सुखदेव यादव रंजन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे,
बिहार राज्य के सारण जिला के माँझी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सचितानंद पांडेय जानकारी दे रहे हैं की चमरहिया में नवनिर्मित मनरेगा भवन परिसर में नसीरा इनायतपुर तथा बलेसरा पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों के बीच मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के द्वारा नए राशन कार्ड का वितरण किया गया।
दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में एक ही रात चोरों ने चार घरो को निशाना बनाते हुए नगदी समेत हजारो रुपये मूल्य की संपति की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में एक पीड़ित ने दाउदपुर थाना में लिखित चोरी की घटना की आवेदन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर गांव निवासी हरिशंकर साह के घर बीती रात चोरों ने पीछे की दीवार के सहारे घर घुस में कर नगदी समेत हजारो रुपये की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में फैला डेंगू का प्रकोप। दिनों-दिन बढ़ते डेंगू के प्रकोप से लोगो मे डेंगू का भय वयाप्त है। इस बीमारी के चपेट में आने से कई लोग बीमार बताये जाते है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
माँझी प्रखंड के सभागार में बुधवार को माँझी तथा जलालपुर प्रखंड के विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। बैठक की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार ने बताया कि विकास मित्रों को बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा विकास रजिस्टर टू प्वाइंट जीरो की तकनीकी जानकारी दी गई। बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति का ताजा डाटा अपलोड किये जाने हेतु विकास रजिस्टर में बदलाव से उन्हें अवगत कराया गया। बैठक में दोनों प्रखंडों की कुल 38 पंचायतों के विकास मित्रों ने भाग लिया। बैठक में मास्टर ट्रेनर के रूप में चंदन कुमार चौधरी संजय कुमार राम राज कुमार राम तथा निर्भय कुमार आदि शामिल हुए।
माँझी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियाँ गांव में एक इंजीनियरिंग के छात्र को पड़ोस के दो युवकों नें चाकू घोंप कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियाँ गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र राज रंजन सिंह 18 वर्ष बताया जाता है। वह कलकत्ता में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था।तथा कुछ ही दिन पहले दशहरा की छुट्टी में अपने घर आया था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि पड़ोसी सत्येन्द्र सिंह के दो पुत्रों ने घात लगाकर एक साजिश के तहत शुक्रवार की सुबह उनके पुत्र पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि लगभग आठ वर्ष पूर्व सत्येन्द्र सिंह से आम तोड़ने के एक मामले में उनका विवाद हुआ था। तब से सत्येन्द्र सिंह तथा उनकी पत्नी उनके पुत्र की हत्या का षड्यंत्र रच रही थी। उनलोगों ने पहले से उनके पुत्र की हत्या की धमकी दी थी। घटना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।