मांझी सारण। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक सह वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर समाज के अध्यक्ष रहे बासुदेव सिंह की श्रद्धांजलि सभा कोहरा बाजार मठियां स्थित कार्यालय के सभागार में हुई। अध्यक्षता काशीनाथ सिंह ने की जबकि संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक नेता उदय शंकर गुड्डू ने किया। श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से बिहार विधान परिषद के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बासुदेव बाबू एक आदर्श शिक्षक के साथ ही वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर समाज के मुखिया थे। जिनके नहीं रहने से वरिष्ठ नागरिक को ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता कोभी गहरा धक्का पहुंचा है। उनके अधूरे सामाजिक कार्यों को पूरा करना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज को जब भी हमारी जरूरत होगी मैं सदैव उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के वरीय उपाध्यक्ष शिवनाथ पुरी,कामरेड अरुण कुमार,वशिष्ठ कुंवर,कन्हैया यादव,गुड्डू कुशवाहा,रजनीश सिंह,संतोष गिरि,गिरीश पुरी,मुरलीधर सिंह,गजेंद्र दास,श्रीकांत सिंह,जयप्रकाश पुरी आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बासुदेव बाबू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। समारोह का समापन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव जीबोधन प्रसाद ने किया।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

माँझी थाना क्षेत्र के रण पट्टी गाँव में पिछले दिनों हुई लूट मामले का माँझी थाना पुलिस ने उदभेदन कर लिया है तथा उसमें शामिल पांच अपराधकर्मियों को स्वर्ण आभूषण तथा हथियार समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी क्रमशः सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव निवासी हदीस अंसारी का पुत्र सदाम अंसारी दाऊदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव निवासी महेश प्रसाद का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार उदय प्रसाद का पुत्र पृथ्वी प्रसाद मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी धुली बिंद का पुत्र सुग्रीम कुमार तथा रणपट्टी गांव निवासी मदन शर्मा का पुत्र मुन्ना शर्मा उर्फ चंदन शर्मा बताया जाता हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

माँझी थाना क्षेत्र के कलान गांव में बीती रात एक वहशी पति ने अपनी 50 वर्षीया पत्नी को धारदार हथियार से काट कर मार डाला। वारदात की सूचना पाकर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलान गांव निवासी स्व बालक राम के 55 वर्षीय पुत्र प्रभु राम ने बीती रात्रि करीब दस बजे अपनी पत्नी की फ़ंसुली से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिले के विभिन्न प्रखंडो के ग्रामीण युवाओं के लिए आयोजित छह दिवसीय माली प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के उपरांत मांझी के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने इसकी महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के लिए जीविकापार्जन एवं सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में अवसर प्राप्त करने के लिए कारगर है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी के डुमरी गांव में एक सौ वर्ष पूर्व से गंवई कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किये जाने की परंपरा आज के डिजटल जमाने में भी बदस्तूर जारी है। गांव के मध्य स्थित रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामायण का मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

छपरा - वाराणसी रेल मंडल के छपरा सीवान रेलखंड पर सुबह मुख्य टिकट निरीक्षक अभय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार छपरा सीवान रेलखंड पर बेटिकट यात्रियों की धड़पकड़ को लेकर एकमा, दाउदपुर, चैनवा,दुरौधा आदि स्टेशनों पर रूकने वाली सवारी गाड़ी,एंव मेल ट्रेन में टिकट चेकिंग दल द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया एवं भविष्य में बिना टिकट यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी के गुर्दाहाँ कला स्थित संत धरणी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन सत्र में भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह पर आधारित आकर्षक झांकी देखकर पंडाल में मौजूद सैकड़ो दर्शक भाव विभोर हो गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आईसीएआर व इफको के सौजन्य से पोषण अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रसारण के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण व पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आवश्यक है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में दो अलग-अलग जगहों पर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़िता ने दाउदपुर थाना में लिखित शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार भरवलिया गांव के बड़की बागी टोला में शुक्रवार की देर रात्रि याकूब अंसारी के घर मे चोरों ने घुसकर नगदी समेत हजारो रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना उस समय की बताई जाती है जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोमवार की सुबह माँझी थाना पुलिस ने जांच के क्रम में जयप्रभा सेतु के चेकपोस्ट पर तीन तस्करों समेत शराब लदी कार बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब लदी कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। इसी बीच सूचना पाकर माँझी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को रोक कर जांच की। जांच के क्रम में तस्करों ने कार में शराब होने से इनकार किया हालाँकि पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए और विशेष तहखाने को तोड़ कर पुलिस ने शराब बाहर निकाला। तस्करों ने कार की सीट के पीछे बने विशेष तहखाने में 15 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी।कार में सवार तीनो तस्कर क्रमशः भूपेन्द्र सिंह संजय बघेल तथा हनीफ खान ग्वालियर के निवासी बताये जाते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।