मांझी। न्यायालय के आदेश पर दाउदपुर थाना पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव कुंए में डाल देने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे बंगरा गांव के एक अभियुक्त योगेंद्र राम के मकान पर कुर्की-जप्ती को लेकर इश्तेहार चस्पा दिया गया है। दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में बंगरा गांव पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआई उमाचंद्र शर्मा के द्वारा योगेंद्र राम के मकान पर इश्तेहार चस्पाया गया। एएसआई उमाचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले बंगरा निवासी झूलन राम के पुत्र योगेंद्र राम की पत्नी का क्षतिग्रस्त शव गांव के बाहर एक कुंए से पुलिस ने बरामद किया था। उक्त मामले में मृतका के मायके वालों ने योगेंद्र राम समेत परिजनों पर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके बाद से नामजद अभियुक्त योगेंद्र राम फरार चल रहा है। अगर योगेंद्र राम ने अविलंब पुलिस के सामने अथवा न्यायालय में सरेंडर नही किया तो कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

माँझी। माँझी के प्रसिद्ध रामघाट का निरीक्षण करने पहुंचे सारण के डीएम राजेश मीणा तथा एसपी संतोष कुमार ने छठ पूजा समिति के गठन के लिए छपरा के डीसीएलआर पुष्पेश कुमार को अधिकृत किया। माँझी के रामघाट को बेहद खूबसूरत घाट बताते हुए पदाधिकारी द्वय ने कहा कि माँझी नगर पंचायत में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए पदाधिकारी गण स्थानीय पत्रकारों से समन्वय स्थापित करके गुरुवार तक हर हाल में छठ पूजा समिति का गठन सुनिश्चित करें ताकि दूर दराज से बड़ी संख्या में रामघाट पहुंचने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इससे पहले शिक्षक रंजन शर्मा ने पूर्व में गठित पूजा समिति के अध्यक्ष ललन यादव के असामयिक निधन की वजह से समिति के भंग होने की जानकारी दी। नगर पंचायत पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने माँझी के राम घाट की साफ सफाई बेरिकेटिंग कंट्रोल रूम चेंजिंग रूम समुचित लाइट व साउंड साउंड की ब्यवस्था के अलावा नाव व गोताखोर की ब्यवस्था स्वास्थ्य शिविर लगाने सहित तोरणद्वार लगाकर रामघाट को सुसज्जित करने की जानकारी दी। निरीक्षण में छपरा सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह डीसीएलआर पुष्पेश कुमार सीओ धनञ्जय कुमार बीडीओ रंजीत कुमार सिंह थानाध्यक्ष मो जकरिया तथा नगर पंचायत पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार आदि मौजूद थे।

माँझी। माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया गांव निवासी तथा सेना के रिटायर्ड जवान के बन्द पड़े घर से चोरों द्वारा रहस्यमय ढंग से लाखों का सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गृहस्वामी व सेवा के रिटायर्ड जवान नागेन्द्र गिरी ने इस मामले में माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि घर के प्रवेश द्वार निकास द्वार व सीढ़ी घर तथा लोहे के रॉड से पैक आंगन के मध्य स्थित पांच कमरों का ताला तोड़ कर चोरों ने रहस्यमय ढंग से घर में रखा लाखों का सामान चुरा लिया। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी को लेकर सेना की मेजर तथा अपनी पुत्रवधु के कलकत्ता स्थित आवास पर रहते हैं। उनका एक पुत्र बैंक में डी जी एम के पद पर तथा दूसरा पुत्र फाइनेंस मैनेजर के पद पर है। छठ तथा दीपावली पर्व में अपने घर की साफ सफाई के उद्देश्य से की सुबह वे अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव पहुंचे हैं। घर के मुख्य द्वार को खोलकर अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि पांचों कमरों तथा उसमें रखे आधा दर्जन बक्सा व आलमीरा आदि का ताला टूटा पड़ा है साथ ही घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है। आलमीरा तथा बक्से रखा सभी कीमती सामान गायब है। कमरों की हालात देख कर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव के अनेक लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए। बाद में उन्होंने पुलिस को भी चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना पाकर माँझी थाने में पदस्थापित एस आई सविता कुमारी ने दलबल के साथ पहुंचकर घटना की सघन जांच पड़ताल की। जांचोपरांत पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि डुप्लीकेट चाभी द्वारा प्रवेश द्वार का ताला खोलकर ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही वापस जाते समय चोरों ने प्रवेश द्वार का ताला पुनः बंद कर दिया था। हालांकि पड़ोस के लोगों को भनक लगने के भय से प्रवेश द्वार के मुहाने पर स्थित कोठरी में रखे सामान को चोरों ने हाथ भी नही लगाया। गृहस्वामी ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व इसी वर्ष के अप्रैल महीने में वे अपनी पत्नी के साथ अपने घर आये हुए थे। एक सप्ताह बाद वे घर का ताला बंद कर वापस कलकत्ता चले गए। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने जेवर कपड़े बैंक व जमीन के कागजात सिलाई मशीन मोटर बैटरी इन्वर्टर आयरन मिक्सी मशीन व गैस सिलेंडर आदि चोरी होने की बात कही हैं।

माँझी। माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवाओं के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी सह उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंदोला द्वारा प्रशिक्षित युवकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित युवाओं के जीविकोपार्जन तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में अवसर प्रदान करने में काफी कारगर सिद्ध होगा। डॉ जितेंद्र चंदोला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बगीचे के रेखांकन, फल-फूल तथा सब्जियों की खेती करने की उत्तम विधि की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ विजय कुमार ने सजावटी पेड़ व फूल के साथ लाउन घास लगाने तथा डॉ कन्हैया लाल रेगर ने वर्मी-कम्पोस्ट के उत्पादन, जैविक,अजैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ सौरभ शंकर पटेल ने बगीचे में उपयोग होने वाले उपकरण व डॉ रातुल मोनी ने मधुमक्खी पालन व पौधों में लगने वाले कीट-व्याधि से बचाव के बारे में प्रशिक्षु युवाओं को अवगत कराया। प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व प्रशिक्षुओं को प्रश्नपत्र देकर उनका मूल्यांकन किया गया।

मांझी। महापर्व छठ को लेकर मांझी प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई है। नदी समेत विभिन्न तालाबों के छठ-घाटों की मरम्मती, सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। कोहड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर पोखरा छठ-घाट की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में राजू कुमार, राकेश कुशवाहा, राहुल पटवा, सोनू कुशवाहा, धीरज कुमार, राहुल कुमार उर्फ बदरी, भुवर, अभिमन्यु कुशवाहा, संजीव कुमार, मोहित कुमार, रोहित, पवन, अमित, पंकज, राहुल शर्मा, राहुल वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण व व्यवसायी युवकों ने हाथ में कुदाल आदि लेकर घाट की मरम्मत की। ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि कोहड़ा बाजार के इस प्रसिद्ध छठ-घाट पर प्रति वर्ष हजारों की संख्या में व्रती महिलाएं व श्रद्धालु जुटते हैं। उसके पूर्व गांव के युवा मिलकर घाट की मरम्मती, सफाई व बेहतरीन सजावट करते हैं। छठ पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालूओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम, भाईचारा के बीच शांतिपूर्ण दीपावली व छठ पर्व मनाने की अपील की।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

माँझी नगर पंचायत क्षेत्र में जारी डायरिया महामारी का कहर अब भी जारी है। माँझी पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पिछले 24 घण्टे के भीतर लगभग तीन दर्जन डायरिया पीड़ित इलाज हेतु आ चुके हैं। उधर माँझी के लगभग दो दर्जन डायरिया पीड़ित अब भी छपरा सदर अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। माँझी के कई निजी अस्पतालों में अब भी अनेक मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच गांवों में मरीजों का हाल जानने तथा महामारी का कारण जानने पहुंची मेडिकल टीम के सदस्यों ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। टीम में शामिल डॉ बिनोद सिंह ने बताया कि लोगों से मिल रही जानकारी के मुताबिक महामारी का कारण दूषित जल ही है। कई लोगों ने बताया कि सरयू नदी में असमय आई बाढ़ के बाद तथा माँझी के विभिन्न जल संग्रह केन्द्रों में जमा सड़ांध व प्रदूषित पानी ही चापाकल से निकल रहा है। लोग प्रदूषित पानी को ही महामारी का कारण बता रहे हैं। इधर माँझी पीएचसी में तैनात चिकित्सा कर्मियों ने बताया है कि डायरिया प्रभावित मरीजों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। बावजूद इसके फ़ास्ट फूड तथा मांस मछली आदि की दुकानों पर भीड़ नदारद दिख रही हैं। मोहल्ले में सादा खाना को लोग तरजीह दे रहे हैं। फ़ास्ट फूड के स्टॉल फिलहाल सड़कों से गायब हो गए हैं।

मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर क्षुखुडीया मेन रोड स्थित मेडौरी देवी के समीप देर रात पियक्कड़ को शराब के नशे में धुत होकर सोए अवस्था मे पाया गया है। जो रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित घुरापाली का रूपनरायम साह बताया जाता है। जो खुद बताया कि हम महम्मदपुर से शराब पीकर घर जाने के दौरान चवर में पड़ा मिला है

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सचितानन्द पांडेय जानकारी दे रहे हैं की मांझी विधानसभा क्षेत्र का एक भी गरीब परिवार राशन कार्ड की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा, हर गरीब परिवार चाहे किसी भी जाति का हो उसे इस सुविधा का लाभ पहुँचाया जायेगा।

मांझी सारण मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत ताजपुर सिसवन मुख्य पथ पर जई छपरा गाँव के उथरना टोला के समीप काली मंदिर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई।बैठक के दौरान मंदिर के नए स्वरूप कैसा हो इसको लेकर चर्चा की गई वहीं उपस्थित लोगों द्वारा सभी लोगों को मंदिर निर्माण में श्रमदान करने को लेकर कहा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

माँझी के थाना बाजार तथा आसपास के मुहल्ले के लगभग एक दर्जन लोग डायरिया से ग्रस्त हो गए हैं। मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढोत्तरी से आसपास के लोग महामारी की आशंका से सहमे हुए हैं। माँझी पीएचसी में अपने दो परिजनों का इलाज करा रहे थाना बाजार निवासी जीवन कुमार ने बताया कि आसपास के करीब एक दर्जन मरीज अलग अलग स्थानों पर गुपचुप तरीके से निजी क्लीनिकों में अपना इलाज करा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।