कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत अंतर्गत बादटोला वार्ड नo 05 मैं पिछले 6 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के खरसानटोली जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी महोदय श्री तुषार शिंगला जी से उनके चैंबर में मिलकर किशनगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़कों को दुरुस्त करने, जाम की समस्या एवं अन्य समस्याओं पर वार्तालाप हुई!

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सराय गांव में पिछले 3 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं।

पोठिया के ग्राम पंचायत मिर्जापुर स्थित पाका मौलाना गांव में जीविका दीदीयों द्वारा आयोजित की गई साप्ताहिक बैठक ,जिसमे कई सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई , B.K मोनिका कुमारी द्वारा बताया गया है कि उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई जैसे बाल विवाह समाप्त करना आसपास सफाई कर रखना शराबबंदी कानून का पालन करना आदि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई और मोनिका जीविका दीदी द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक में कई दर्जन महिलाएं ने भी भाग लिया।

बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मद नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 मोo सिराज आलम कहना है कि किसानों के लिए अच्छी सुविधा हो गया है किसानों का कहना है कि डीजल का दम भर गया है इसलिए एक छोटा ट्रैक्टर खरीद कर अपनी खेती कर सकते हैंj

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मोहम्मद नगर पंचायत सईदुल टोला से लेकर वार्ड सदस्य संजू आलम के घर तक बीच में नदी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना के बारिश के मौसम में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आने-जाने में दिक्कत

कोचाधामन प्रखंड मुखियालय कोचाधामन में सड़कारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों ने बीडीओ से की मुलाकात ,की मानदेय बड़ाने की मांग रसोइयों का कहना है सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक काम करते है खाना बनाने से लेकर स्कूल का साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाता है वेतन सिर्फ और सिर्फ 1600, इतना मंगाई में 1600 रुपैया में भरण पोषण करना मुमकिन ही नहीं न मुंकिन है

कोचाधामन प्रखंड डोहर सहित विभिन्न स्कूलों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश शोन्था मलानी महादेवदेघी झिलझिली