किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड मोहम्मद नगर पंचायत के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत पवना पुल खुदागंजचौक चिकबाड़ी से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लंबाई 9.400 किलोमीटर सड़क 529.420 लाख की लागत से निर्माण कार्य होगा स्थानीय युवा कांग्रेस नेता रोहित कुमार सिन्हा मौजूद रहा

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज प्रखंड के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी से नया हाट लौचा सड़क के पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र रसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता जरुरी है

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र ततापैआ पंचायत अंतर्गत स्थित मैनरोड से वार्ड नंबर 3 तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

आज दिनांक 08/03/2024 को अमोर के माननीय विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष AIMIM, किशनगंज बिहार जनाब अख्तरुल इमान चार सड़कों का शिलान्यास किए। इस मौके से पंचायत प्रतिनिधि सहित आमजन भी मौजूद रहे 1- शीशाबाड़ी पंचायत अंतर्गत दोमोहनी गाँव में PCC सड़क का शिलान्यास 2- नन्दनया पंचायत अंतर्गत Al Hayat स्कूल के निकट PCC सड़क का शिलान्यास 3- चंदेल पंचायत अंतर्गत तेतलिया गाँव में मदरसा के निकट PCC सड़क का शिलान्यास 4- चंदवार पंचायत अंतर्गत नारायण चौक से बोचागारी गाँव जाने वाली सड़क में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास । इस सड़क के निर्माण के पिछले 30 सालों से लोगों की माँग थी लेकिन किशनगंज अख्तरूल इमाम विधायक अमोर 03 साल के निरंतर प्रयास से यह काम आज प्रारंभ हो पाया । जिसको लेकर आज ग्रामीणों में काफी खुशी थी और ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक जी का शुक्रिया अदा किया

दिघलबैंक,किशनगंज ,लोहागाड़ा हाट एनएच327ई निर्माण पुरे होने से पहले ही धँसने लगी है

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तरावड़ी पंचायत ग्राम कचहरी बस्ती वार्ड नंबर 3 में कई वर्षों से नल जल योजना आरंभ नहीं हुआ है ग्रामीणों में काफी गुस्सा का माहौल दिखाओ वही ग्रामीणों का कहना है कि जब से नल जल योजना की शुरुआत हुई है तब से हमारे गांव में शुद्ध पेयजल पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है नल जल योजना सिर्फ कागज में ही दिखता है असल में आज तक हम लोगों को शुद्ध जल नहीं मिला है हम किशनगंज प्रकार प्रशासन से मांग करते हैं कि इस का जांच किया जाए और तुरंत और विलंब इसको चालू की जाए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके धन्यवाद

किशनगंज ,बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पंचायत अंतर्गत स्थित मुख्य सड़क से मैनरोड तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

किशनगंज ,बहादुगंज प्रखंड क्षेत्र के भीडाधर पंचायत वार्ड नंबर 11 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....