पोठिया प्रखंड अन्तर्गत फाला पंचायत #बारहघरिया में आज कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का विधिवत आयोजन किया गया। कलश शोभायात्रा में शामिल 251 महिलाएं अपने माथे पर कलश लेकर समारोह स्थल से पदयात्रा करते हुए महानन्दा घाट से जल भरकर पुनः समारोह स्थल तक पहुंचे। बारहघरिया ग्रामीण द्वारा आयोजन को लेकर पुरी तैयारी कर ली गई है। कलश शोभायात्रा के दौरान स्थानीय दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज प्रखंड के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी से नया हाट लौचा सड़क के पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को अधिसूचित कर दिया है। इसके बाद किशनगंज में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में Aimim के प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

बहादुरगजं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहम्मद नगरपंचायत में मुखिया अख्तर नामी गुड्डू आलम पूर्व विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खरसेल करला बस्ती के बारे में भी मुखिया से चर्चा किया है साथी पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर

किशनगंज प्रिमियर लीग सीजन 2 ग्रुप बी में किशनगंज पैंथर्स ने 7 विकेटों से मैच जीतकर क्वालीफायर के लिए किया क्वालीफाई।लंदन में काउंटी क्रिकेट खेल चुके मुंबई के आदित्य मेहता और भारत की प्रसिद्ध महिला उद्यमी नेहा बिहानी के हाथो कुमार रजनीश को दिया गया मैन ऑफ़ द मैच।

किशनगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व सुरक्षा हेतु किशनगंज पुलिस द्वारा विभिन्न बैंकों में की जा रही है चेकिंग। अभियान

किशनगंज पैंथर्स ने की बड़ी जीत दर्ज,116 रनो से किशनगंज रॉयल्स को हराया,लगातार दूसरा मैच जीता, किशनगंज पैंथर्स के अंकुर राज मैन ऑफ द मैच घोषित,97 रनों की आतिशी पारी और 4 विकेट लेने पर बने मैन ऑफ द मैच, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमित सौरभ के हाथों दिया गया MOM अवार्ड

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, किशनगंज, श्री तुषार सिंगला के निदेश के आलोक में ईवीएम मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण स्थानीय जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ। ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार ने बताया कि जिले में कुल 128 मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है इसके तहत आज 68 मास्टर प्रशिक्ष‌क को ईवीएम, वीवीपीएटी आदि के संचालन के साथ-साथ चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रतिवेदनों/फॉर्मेट्स के बारे में विस्तार से बताया गया।

किशनगंज जिला के मस्तान चौक में भारी जाम के हालात, पिछले कई घंटे से जाम में फंसे हैं लोग

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के मातखोरी पंचायत के वार्ड नंबर दो में पाइप फट जाने से पानी नहीं मिल रहा है