किशनगंज- जन अधिकार पार्टी (लोo)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आदेश अनुसार कोशी और सीमांचल हक अधिकार के लिए पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान में 9 मार्च को होने वाली"प्रणाम पूर्णिया महारैली" की तैयारी को लेकर आज शाम 7 बजे जाप कार्यालय किशनगंज पश्चिम पाली में मीटिंग रखा है। खालिद राही (जाप) आईटीसेल मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष किशनगंज।
किशनगंज-ठाकुरगंज - अमलझाड़ी टूल टैक्स के सामने NH327E पर पाठामारी थाना प्रशासन द्वारा चला संघन वाहन चेकिंग अभियान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने बताया वाहन चेकिंग अभियान लोकसभा चुनाव मद्देनज़र एवं शराब तसरक के खिलाफ जारी रहेगा! सभी वाहन की डिक्की खोलकर किया जा रहा है चेकिंग!
किशनगंज कोचाधामन पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम लौचा से लेकर बिशनपुर तक लौचा इजतेमा जाने वाले मार्ग पर ट्रेफिक का जायेजा लिया। बिशनपुर में ट्रेफिक व्यवस्था में लगे युवा साथियों का हौसला अफजाई किया।
सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पूर्णिया यूनिवर्सिटी मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के सभी स्टूडेंट को सूचित किया जाता है रेगुलर क्लास कर अन्यथा आपका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा एवं क्लास में 75% उपस्थिति अनिवार्य है नहीं तो परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत होगी
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए
(किशनगंज)। पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार के मवेशी हाट में इन दिनों फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गंदगी इतनी भयावह है कि एक और जहां दुर्गन्ध से स्थानीय ग्रामीण परेशान है तो वही दूसरी और एक बड़ी महामारी को आमंत्रण दे रहा है। छत्तरगाछ बाजार में शनिवार और बुधवार को साप्ताहिक हाट सजती है। जिसमें मवेशी,धान,पटुवा, मक्का आदि की थोक खरीदारी की जाती है। इस कारण भी हाट में लोगों की भारी भीड़ रहती है। छत्तरगाछ हाट का इतिहास चर्चित एवं बड़े हाट में दशकों से रहा है। इस हाट मे दूर-दराज से किसान,व्यापारी अपने-अपने अनाज व मवेशी खरीद-बिक्री करने आते है व्यापारियों का कहना है की छत्तरगाछ हाट में जैसी गन्दगी एवं दुर्गन्ध से अनेक प्रकार का संक्रमण पैदा होगी यदि साफ-सफाई नियमित रूप नही किया गया तो। वही छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मुखिया अबुल कासिम ने बताया के कई बार इसको लेकर पोठिया प्रखंड के अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत कर मामले में अवगत कराया गया। लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा कोई सुनवाई नही की गयी। बता दें की सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर कई प्रकार की अभियान चला रही है लेकिन छत्तरगाछ में स्वच्छता अभियान औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। छत्तरगाछ हाट पोठिया प्रखंड मे सबसे अधिक राजस्व देने वाला हाट है फिर भी साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक स्तर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।
मंगलवार को किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय कम्बल वितरण समारोह का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साहिल आलम साहब की अध्यक्षता में हुई ! वहा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण के साथ साथ मौजूदा राजनैतिक परिस्तिथि पर भी अपनी बातों को रखा | वहा मुख्य तौर पर मौजूद रहे राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा साहब,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ई०.फरहान आलम,जिला प्रवक्ता मजहारुल हसन , जिला महासचिव शाहिद रब्बानी , युवा नगर अध्यक्ष रेहान अहमद,जिला उपाध्यक्ष अकबर फौजी साहब , लाल भाई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अनामुल हक और सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ सैकड़ों दिघलबैंक की महान जनता मौजूद रही !
बिहार राज्य के किशनगंज जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खगड़ा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जम कर साधा निशाना । इससे पूर्व वे बंगाल के इस्लामपुर से एनएच 27 से सीधे किशनगंज के फरिंगोला पहुंचे।जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नफरत और हिंसा की राजनीति करती है । देश को बांटने की बात करती है। वही हम मोहब्बत इज्जत भाईचारे की बात करते है। राहुल गांधी ने देश के वरीय आईएएस अधिकारियों पर लगाए जात पात के आधार पर निर्णय लेने के आरोप। राहुल ने कहा दिल्ली में बैठे 90 आईएएस अफ़सर जो देश के लिए नीतियों और बजट का निर्धारण करते है। वो पिछड़ी जातियों के लिए भेदभाव करते हुए उन्हें 100 रुपये में सिर्फ़ 5 प्रतिशत हिस्सा देते है। उन्होंने कहा कि जब हमने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा खत्म की तो लोगों ने पूछा कि आपकी यात्रा तो उन जगहों पर गई नही जहां देश का राजनीति सेन्टर है सोशल जस्टिस का सेन्टर है तब मैंने सोचा एक नई यात्रा की शुरूवात करना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आजतक मणिपुर नही गए हैं।जहां लोगों की हिंसा में जाने जा रही है।उन्होंने देश मे जाती जनगणना कराने की मांग की। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस विजिन से इंडिया का नींव रखे थे। उसी के सामने ही आत्मसर्पण कर बैठे। आने वाले समय मे जनता उन्हें जवाब देगी ।
बहादुगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहम्मदनगर पंचायत में पूर्व मुखिया मोहम्मद इकबाल आलम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से वार्ड नंबर 10 के बारे में भी मुखिया से चर्चा किया है साथी पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर