मंगलवार को किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय कम्बल वितरण समारोह का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साहिल आलम साहब की अध्यक्षता में हुई ! वहा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण के साथ साथ मौजूदा राजनैतिक परिस्तिथि पर भी अपनी बातों को रखा | वहा मुख्य तौर पर मौजूद रहे राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा साहब,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ई०.फरहान आलम,जिला प्रवक्ता मजहारुल हसन , जिला महासचिव शाहिद रब्बानी , युवा नगर अध्यक्ष रेहान अहमद,जिला उपाध्यक्ष अकबर फौजी साहब , लाल भाई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अनामुल हक और सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ सैकड़ों दिघलबैंक की महान जनता मौजूद रही !

पोठिया। पिछले कई दिनों से लगातार चल रही शीतलहरी से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड हवा और कनकनाती ठंडी से किसान मजदूरो से लेकर आमजन परेशान हैं। ठंड का कहर इस कदर बरपा रहा है कि लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कें भी सुनी पर गई हैं। खेतों में किसान काम तक नहीं कर पा रहें हैं। मजदूर भी इस कपकपाती ठंड की वजह से खेतों व अन्य जगह काम नहीं कर पा रहें। लोगों को सरकारी दफ्तरों में भी पहुंचने में मुश्किल हो रही हैं। हाट बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रही है। इधर ठंड का प्रकोप को देखते हुए कोवाबाड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने अलाव का इंतेजाम किया है। 

बिहार राज्य के बहादुरगंज जिले की सोनाली कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की शीतलहर व कराके की ठण्ड को देखते हुए आज बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत झिलझिली पंचायत के छोटी झिलझिली वार्ड संख्या 02 में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग युवा जिलाध्यक्ष ने 30 जरुरतमंदों परिवार के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर जिला अध्यक्ष नाहिद अरशद बिट्टू, युवा महासचिव दिलशाद आलम, युवा सचिव अफसर आलम, पंचायत अध्यक्ष जहुर आलम, कादिर आलम,खुशदिल के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।_

किशनगंज जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में दोपहर में तेज धूप एवं गर्मी और रात से लेकर सुबह तक ठंड का एहसास होता है। इस मौसम में शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित होने के कारण भी वे अधिक तेजी से बीमार भी पड़ते और अक्सर सर्दी जुकाम तथा बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। बीमारी से बचाव के लिए छह माह तक के बच्चों को स्तनपान उससे अधिक उम्र के बच्चों को स्तनपान के साथ खानपान और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मोहरा हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले में रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना महाल हो गया है। सड़क पर बने गड्ढे मं पानी जमा रहने के कारण लोग व वाहन चालक जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं।

किशनगंज शहर में बारिश के कारण जिले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। इससे कई मोहल्लों में कचरे का अंबार लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई मोहल्ले के लोगों ने नगर प्रशासन से बारिश बंद होने के बाद साफ-साफाई अभियान चलने की मांग की है। कहा,बीमारी फैलने की अशंका से सहमे हुए रहते हैं

किशनगंज जिले में दो दिनों से मौसम सुहावना हो गया है। धूप गायब रहने से लोगों को राहत मिल रही है। बुधवार को दिन रात जमकर बारिश होने के बाद गुरुवार की सुबह से भी रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद बारिश थमी। लेकिन आकाश में बादल छाये रहे। जिससे मौसम में ठंडापन बना रहा। हालांकि कभी काली घटा छा जाती तो कभी बादल हल्के हो जाते। दिन भर यही सिलसिला होता रहा।

किशनगंज जिले में मौसम विभाग का अलर्ट जिले के लिए सच साबित हुआ। बुधवार की सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर लगातार बारिश होती रही। जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव सी स्थिति हो गयी। वहीं बाजार की सड़कें भी कीचड़मय हो गयी। जिससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया। लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल सा हो गया। सड़कों पर लोगों की आवाजाही रुक सी गयी।

हथिया नक्षत्र में एक बार फिर किशनगंज में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं। एक से चार अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश की संभावना है। जिसमें किशनगंज में दो और तीन अक्टूबर को जमकर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। किशनगंज के अलावा सीमांचल व कोसी के जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।