किशनगंज जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में दोपहर में तेज धूप एवं गर्मी और रात से लेकर सुबह तक ठंड का एहसास होता है। इस मौसम में शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित होने के कारण भी वे अधिक तेजी से बीमार भी पड़ते और अक्सर सर्दी जुकाम तथा बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। बीमारी से बचाव के लिए छह माह तक के बच्चों को स्तनपान उससे अधिक उम्र के बच्चों को स्तनपान के साथ खानपान और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।