सुनिए इस कहानी को जो बच्चों को प्रेरित करती है दूसरों की मदद करके को लेकर |ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

(किशनगंज)। पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार के मवेशी हाट में इन दिनों फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गंदगी इतनी भयावह है कि एक और जहां दुर्गन्ध से स्थानीय ग्रामीण परेशान है तो वही दूसरी और एक बड़ी महामारी को आमंत्रण दे रहा है। छत्तरगाछ बाजार में शनिवार और बुधवार को साप्ताहिक हाट सजती है। जिसमें मवेशी,धान,पटुवा, मक्का आदि की थोक खरीदारी की जाती है। इस कारण भी हाट में लोगों की भारी भीड़ रहती है। छत्तरगाछ हाट का इतिहास चर्चित एवं बड़े हाट में दशकों से रहा है। इस हाट मे दूर-दराज से किसान,व्यापारी अपने-अपने अनाज व मवेशी खरीद-बिक्री करने आते है व्यापारियों का कहना है की छत्तरगाछ हाट में जैसी गन्दगी एवं दुर्गन्ध से अनेक प्रकार का संक्रमण पैदा होगी यदि साफ-सफाई नियमित रूप नही किया गया तो। वही छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मुखिया अबुल कासिम ने बताया के कई बार इसको लेकर पोठिया प्रखंड के अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत कर मामले में अवगत कराया गया। लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा कोई सुनवाई नही की गयी। बता दें की सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर कई प्रकार की अभियान चला रही है लेकिन छत्तरगाछ में स्वच्छता अभियान औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। छत्तरगाछ हाट पोठिया प्रखंड मे सबसे अधिक राजस्व देने वाला हाट है फिर भी साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक स्तर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।

किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी रायपुर पंचायत के कृषि कॉलेज वार्ड संख्या 04 के तरफ से निर्मित कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी पर ग्रामीणों को आक्रोश शुक्रवार को खुलकर सामने आ गया। इंजीनियर जितेंद्र कुमार एवं ठेकेदार की मनमानी से परेशान है अर्राबाड़ी के ग्रामीण गलत कार्य को लेकर टोकने से ग्रामीणों को डराते है नाला निर्माण कर्मी! ग्रामीणों के साथ, धीरज कुमार दास रायपुर मुखिया, शब्बीर अहमद पूर्व मुखिया, शफकत हुसैन रायपुर सरपंच, मुहम्मद जफीर वर्तमान पैक्स चेरमन, मुहम्मद हेलाल रायपुर समिति, तनवीर आलम समाजसेवी, जुनेद आलम, मास्टर मंजर आलम,मोहम्मद रिजवान, आदि का आरोप है कि नाला निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। चौड़ाई व गहराई भी मानक के अनुरूप नहीं है। इससे पानी का बहाव सही ढंग से न हो पाने का खामियाजा बाद में क्षेत्र के किसानो को ही भुगतना पड़ेगा। जिसको लेकर हम प्रतिनधि एवं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद जावेद आज़ाद से भी इस मामले में गड़बड़ी बरत रहे JE.एवं ठेकेदार की शिकायत की है! इससे पूर्व कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व जिलापदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र सौपा था उसके बाद ग्रामीणों ने लोक शिकायत निवारण मे भी शिकायत अपील किया है परन्तु वहा से भी किसानों के परेशानियों का तोड़ नहीं निकला कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी के किसान ग्रामीणों का कहना है के घटिया सामग्री से पूरा काम चल रहा है कोई व्यक्ति अगर इसके खिलाफ बोलें तो उन्हें डरा धमका कर चुप करवा दिया जाता है ग्रामीणों का कहना पास मे महानन्दा नदी है और कई पंचायतो का पानी इस पाइप लाइन से गुजरेगा इतना पतला पाइप लगाया जा रहा है इससे पानी नहीं रुकेगा बरसात मे पूरा गाँव डूब जाता है खेती नहीं हो पाती है कोई बताये हम गरीब किसान कहा जाएंगे अपनी ज़मीन देकर हमने कृषि कॉलेज को हर्षो उल्लास के साथ बनने मे सहयोग किया था परन्तु आज JE और ठेकेदार द्वारा जबरन गलत कार्य करवाया जा रहा है जिससे हम ग्रामीण निराश है इसके विरोध मे हमलोगो ने रोड जाम किया था पर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला इस बार अगर ग्रामीणों के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं हुआ तो सारे ग्रामीण मिलकर किशनगंज-ठकुरगण मुख्य सड़क जाम करने का काम करेंगे! नाराज ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य एवं जबरन नाले का निर्माण एवं पतले पाइप से किसानों का फसल नुक्सान ना हो इसको लेकर रायपुर अर्राबाड़ी के। सेकड़ो ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य की मांग की है। गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य की मांगो को लेकर रायपुर मुखिया धीरज कुमार दास, पूर्व रायपुर मुखिया शब्बीर अहमद, सरपंच शफकत हुसैन, रायपुर समिति मुहम्मद हेलाल,पैक्स चेयरमैन मुहम्मद जफीर, समाजसेवी तनवीर आलम, जुनेद आलम, मास्टर मंजर आलम,मोहम्मद रिजवान एवं  भारी संख्या मे किसान ग्रामीण उपस्थित थे!

लड़कियों के सपने सच में पुरे हो , इसके लिए हमें बहुत सारे समाजिक बदलाव करने की ज़रूरत है। और सबसे ज्यादा जो बदलाव की ज़रूरत है, वो है खुद की सोच को बदलने की। शिक्षा महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन ला सकती है लेकिन शिक्षा को लैंगिक रूप से संवेदनशील होने की जरूरत है। गरीब और वंचित समूह के बच्चों को जीवन में शिक्षा में पहले ही सीमित अवसर मिलते हैं उनमें से लड़कियों के लिए और भी कम अवसर मिलते हैं, समान अवसर तो दूर की बात है। सरकारी स्तर पर जितने ही प्रयास किये जा रहे हों, यदि हम समाज के लोग इसके लिए मुखर नहीं होंगे , तब तक ऐसी भयावह रिपोर्टों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और सही शौचालय न होने के कारण छात्राओं को मजबूरी में स्कूल छोड़ने का दर्द सताता रहेगा। तब तक आप हमें बताएं कि *----- आपके गांव में सरकारी स्कूल में शौचालय है, और क्या उसकी स्थिति कैसी है? *----- क्या आपको भी लगता है कि सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं होने से लड़कियों की शिक्षा से बाहर होने का बड़ा कारण है *----- शौचालय होने और ना होने से लड़कियों की शिक्षा किस प्रकार प्रभावित हो सकती है?

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर वार्ड संख्या 02 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बेरागपुर पंचायत के काकरण वार्ड संख्या 03 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया नाला साफ सफाई का माँग किया

कठामठा: जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ किशनगंज का एक शिष्टमंडल कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब से उनके आवास में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंप। इन लोगों का मांग स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का मानदेय में बढ़ोतरी, ससमय मानदेय का भुगतान, मानदेय का भुगतान पंचायत से हटाकर प्रखण्ड या जिला से कराया जाए। विधायक जी आश्वस्त किए कि आप लोगों के जायज मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बस्ती वार्ड संख्या 07 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला जी से मिलकर किशनगंज जिला के विभिन्न मुद्दे पे बात की।माननीय सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बंधित NGT के मामले,रमजान नदी के अतिक्रमण मुफ्त एवं, सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के नाला और सर्विस रोड निर्माण, NGO के द्वारा स्कूलों में mdm से संबंधित शिकायत, विभिन्न प्रखंडो में अवस्थिति समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों में बरती जारी अनिमीयताओ, ग्रमीण क्षेत्रों मे सड़क एवं पुल निर्माण,नगर परिषद की सड़कों के निर्माण में देरी एवं अधीक्षण अभियंता की पदस्थापन,नगर परिषद की साफ सफाई आदि मुद्दे पे बात चीत हुईं।