पोठिया। पिछले कई दिनों से लगातार चल रही शीतलहरी से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड हवा और कनकनाती ठंडी से किसान मजदूरो से लेकर आमजन परेशान हैं। ठंड का कहर इस कदर बरपा रहा है कि लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कें भी सुनी पर गई हैं। खेतों में किसान काम तक नहीं कर पा रहें हैं। मजदूर भी इस कपकपाती ठंड की वजह से खेतों व अन्य जगह काम नहीं कर पा रहें। लोगों को सरकारी दफ्तरों में भी पहुंचने में मुश्किल हो रही हैं। हाट बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रही है। इधर ठंड का प्रकोप को देखते हुए कोवाबाड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने अलाव का इंतेजाम किया है।