ठाकुरगंज प्रखंड सहित डे मार्केट सड़क पौआखाली मुख्य बाजार होकर ओवरलोड वाहनों के आवागमन का सिलसिला जारी है। जिस पर कार्रवाई के नाम पर अधिकारी एकाध ओवरलोड वाहन जब्त करके अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि स्थिति यह है कि ओवरलोड वाहनो के चलने के कारण सड़कों संग लोगो की यात्रा भी खतरे में पड़ने लगी है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनती जा रही है।

नमस्कार मैंजलम समुदाय के समर्थक स्थानीय लोगों का कहना है कि बागंज बडग मूर्तिपूजक क्षेत्र के तहत स्थायी खुदागंज चौक से बंगाली चौक तक जाने वाली टूटी हुई पुलिया बहुत जीर्ण - शीर्ण हो गई है । पुल कई दिनों से जर्जर हालत में है , साथ ही आवागमन में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है । आओ सुनें कि गाँव वालों ने बताया कि समस्या क्या है । पुल दूधा है , पुल टूट गया है , अच्छा है , तुम कहाँ गए , तुम्हारा नाम क्या है , आपका नाम आलम आलम है , आपका नाम जी है , अच्छा है , आपको क्या समस्या है ? आप लोगों ने मुखिया से बात की थी , हाँ , हाँ , तो उसने क्या कहा , किसी को परवाह नहीं है , वह उसे क्यों जाने देता है , हाँ , हाँ , हाँ , वह बोलता है , ठीक है , यह किया जाएगा , यह अभी तक नहीं किया गया है , यह अच्छा है , आने - जाने में समस्या है , चार पहियों वाले वाहन में समस्या है जो चल रहा है , इसलिए आने - जाने में समस्या है ।

बहादुरगजं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहम्मद नगरपंचायत में मुखिया अख्तर नामी गुड्डू आलम पूर्व विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खरसेल करला बस्ती के बारे में भी मुखिया से चर्चा किया है साथी पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर

दिघलबैंक पंचायत सरकार भवन का का शिलान्यास मुखिया पुनम देवी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने किया विधिवत रूप से पुजा-अर्चना कर कार्य प्रारम्भ किया गया।* पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देशनुसार ग्राम पंचायत दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास स्थानीय मुखिया पुनम देवी एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया, माननीय मुखिया पुनम देवी ने बताया कि बहुत जल्द दिघलबैंक पंचायत में भी मॉडल पंचायत सचिवालय(पंचायत सरकार भवन ) बन कर तैयार हो जायेगा, जहाँ पंचायतवासी पंचायत सचिवालय पहुंच कर ही अपने कार्यों का निष्पादन करवा पाएंगे, पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी यथा मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक सहित ग्राम कचहरी के सभी लोंग उपस्थित रहेंगे,सचिवालय में जाति, निवासी, आय, राशन कार्ड, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन इत्यादि का आवेदन कर सकतें हैं, पंचायत सरकार भवन में एक बैंक एवं एक CSC का आउटलेट भी होगा जहाँ लोंग अन्य डिजिटल सेवा का भी लाभ लें सकेंगे, मुखिया पुनम देवी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन अति शीघ्र बनें एवं कार्य गुणवत्ता पुर्ण हो इस पर समस्त पंचायत के लोगों कों विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता हैं, पंचायत सरकार भवन निर्माण में संवेदक द्वारा किसी प्रकार कि अनियमित्तता बर्दास्त नहीं किया जागेगा, शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव राय, पंच सदस्य पवन कुमार राय, भानु चौबे, संतोष साह,संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, मुजाहिदुल इश्लाम, अजय कुमार गुप्ता सहित दर्जनों महिलाये उपस्थित थी।

किशनगंज: पोठिया के जगडूबा स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार का डॉक्यूमेंट फर्जी निकला

ठाकुरगंज भेलागुड़ी के निवासी जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल गनी साहब के साहेबजादे के शादी समाहरोह में पहुँचेl इंजीनियर नासिक नादिर ज़िला परिषद् सह ज़िला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो0), किशनगंज बिहार

किशनगंज: डीएम के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के पांच लाभुकों को ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीसी. के माध्यम से 447 करोड़ की लागत से 33 परियोजना का लोकार्पण एवं 621 करोड़ की लागत से 42 परियोजना का शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात वित्त चित्र का लोकार्पण किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीसी के माध्यम से पूरे बिहार में उद्योग विभाग के द्वारा क्रियान्वित बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत चयनित 40 हजार लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 50 हजार विमुक्त कर कार्य काशुभारंभ किया गया।इसी क्रम में किशनगंज जिलान्तर्गत चयनित 650 लाभूकों में से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा 50 हजार की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान कर जिले में योजना का शुभारंभ किया गया। विदित हो के योजना के अन्तर्गत कुल 2 लाख की राशि लघु उद्यम की स्थापना हेतु 3 किस्तों में प्रदान किए जाने का प्रावधान है।विमुक्त राशि सीधे लाभुकों के खाते में हस्तान्तरित होगी। योजना का लाभ पाने वाले लाभुक अनवर हक, जमील अख्तर, रितिक कुमार, कंचन देवी, उषा देवी सभी को 50,000 - 50,000 की राशि दी गई।

दिघलबैंक| गंधर्वडांगा थाना पुलिस ने अवैध शराब के कार्रवाई करते हुए ताराबाड़ी गांव के एक घर से अंग्रेजी शराब की 57 बोतलों को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी में ताराबाड़ी निवासी 25 वर्षीय रामदेव कुमार पिता शिव पंडित लाल के घर से पुआल के ढेर में छुपा रखे शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Transcript Unavailable.

श्री राम मत्स्य उत्पादक समूह, दिघलबैंक की जीविका दीदियाँ हार्वेस्टिंग के बाद मछली की बिक्री करते हुए...