ठाकुरगंज प्रखंड सहित डे मार्केट सड़क पौआखाली मुख्य बाजार होकर ओवरलोड वाहनों के आवागमन का सिलसिला जारी है। जिस पर कार्रवाई के नाम पर अधिकारी एकाध ओवरलोड वाहन जब्त करके अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि स्थिति यह है कि ओवरलोड वाहनो के चलने के कारण सड़कों संग लोगो की यात्रा भी खतरे में पड़ने लगी है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनती जा रही है।

ठाकुरगंज :- पूर्व मंत्री नौशाद आलम ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कनकपुर पंचायत के जामनीगुड़ी में पूर्व के दिनों में घर जलने के कारण कुछ परिवार तबाह व बर्बाद हो गया था आज सभी पीड़ित परिवारों को रमजान के मद्देनज़र श्री आलम द्वारा मदद की गई। मौक़े पर मौजूद मास्टर सुलतान साहब,पुर्व मुखिया शौकत साहब , पर्व मुखिया मोकिम, मास्टर शहजाद (लड्डू), इंतजार बाबू, तनवीर बाबू , सिक्का , गुड्डू बाबू, राजू रस्तोगी, बिक्की बाबू आदि! मौजूद रहे।

श्री राम मत्स्य उत्पादक समूह, दिघलबैंक की जीविका दीदियाँ हार्वेस्टिंग के बाद मछली की बिक्री करते हुए...

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पैआखली नाल टूट जाने के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्थानी लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से नाला टूटा हुआ है

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पैआखाली मेला ग्राउंड मैदान के पास पाइप ऊपर होने के कारण शुद्ध पानी निकल जाते हैं नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि शुद्ध पानी का आवश्यकता जरूरी है

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पैआखाली नगर पंचायत मुख्य रोड से मेला तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ततापौआ पचायंत से बरचौन्दी पंचायत तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

ठाकुरगंज के पौआखाली थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया है। एसएचओ और संबंधित विभागीय पदाधिकारी ने मिलकर लोगों की फरियाद सुनी है। इस दौरान 4 जमीन सम्बन्धित मामले आए। जिसमे 2 मामलो का ऑन द स्पाट निष्पादन किया गया साथ ही अन्य 2 मामले को अगली तारीख दी गई है।

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बरचौन्दी पंचायत महेंद्र चौक के पास पुल दब जाने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण लोगों के कहना है कि आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बहुत दिनों से पुल दब हुआ है