आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, किशनगंज, श्री तुषार सिंगला के निदेश के आलोक में ईवीएम मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण स्थानीय जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ। ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार ने बताया कि जिले में कुल 128 मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है इसके तहत आज 68 मास्टर प्रशिक्ष‌क को ईवीएम, वीवीपीएटी आदि के संचालन के साथ-साथ चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रतिवेदनों/फॉर्मेट्स के बारे में विस्तार से बताया गया।

किशनगंज जिले के उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिलांतर्गत राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायत के मुखियागण,पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित सरकारी सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण -सह- बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन डीडीसी , डीपीआरओ और उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से राजकीय नलकूप के बारे में बताया गया एवं लघु जल संसाधन विभाग द्वारा नलकूप मरम्मती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी नलकूप का रख रखाव पंचायत स्तर से किया जाना है।मरम्मती हेतु व्यय का वहन विभाग करेगा। एतद कार्य के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर डीडीसी की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित किया गया है। बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा लघु सिंचाई के अभियंता/टीम को निदेेश दिया गया कि सातों प्रखंड में जाकर मुखिया और बीपीआरओ के साथ बैठक करते हुए नलकूपों के सफल संचालन का सर्वे कर लें और आवश्यकतानुसार नलकूपों को ठीक कराने का निदेश दिया गया। विभागीय संकल्प के आलोक में सभी मुखिया जी को ग्रामसभा करते हुए ग्रामसभा द्वारा नलकूपों के संचालन के लिए ऑपरेटर का मानदेय तय करके उसकी नियुक्ति करने के बारे में बताया गया। नलकूपो से पटवन शुल्क लगाने का अधिकार पंचायत को होगा। साथ ही पंचायत के द्वारा ही बिजली का भुगतान किया जाएगा। बैठक में बिंदुवार प्रक्रिया बताते हुए व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने की जानकारी और कोई नलकूप खराब हो यदि 15 लाख से ज्यादा हो, तो टेंडर के द्वारा तथा 15 लाख से कम हो तो विभाग के द्वारा ठीक करवाने की प्रक्रिया बताया गया। प्रथम फेज में 125 पंचायत में 500 ट्रांसफार्मर लग गया है , शेष आवेदन अगले फेज में होगा।बैठक में नए सर्वे कराकर प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।_

जैविक, प्राकृतिक खेती व विपणन पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शनिवार से हुई। डा. कलाम कृषि कॉलेज में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण में कटिहार के 40 किसान शिरकत कर रहे हैं।प्रशिक्षण शिविर में किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों एवं इससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि कॉलेज के मृदा विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को व्याख्यान व प्रयोग के जरिए जैविक व प्राकृतिक खेती के गुण को सिखाया जाएगा।

किशनगंज जिले में पटना से आए राज्य सरकार के कल्याण विभाग अंतर्गत पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रभाग के सचिव पंकज कुमार ने शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज का दौरा किया और यहां चल रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।

किशनगंज जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मातृ-शिशु मृत्यु दर से संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गयी। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को इस संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लायी जा सके।

टेढागाछ प्रखंड के धवैली स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है ट्रेनिंग स्काउट गाइड को लेकर

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र धवैली स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

किशनगंज:जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डी०आर०सी०सी० किशनगंज द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना(KYP) का जिले के सभी KYP ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ एवम जिला जिला नियोजनालय,किशनगंज द्वारा उनके कौशल विकास समिति संचालित का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डी०आर०सी०सी० सहित जिला नियोजनालय द्वारा संचालित जिला कौशल विकास समिति योजनाओं पर वयापक चर्चा किया है। इस बैठक में डी०आर०सी०सी०, किशनगंज के प्रबंधक श्री कुमार नितिन,ज़िला योजना पदाधिकारी श्री आशीष कुमार पांडेय,ज़िला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक नारायण वत्स,जिला कौशल प्रबन्धक श्री छोटू साह सहित ज़िले के सभी KYP ट्रेनिंग सेंटर के संचालक उपस्तिथ रहे। कुशल युवा कार्यक्रम योजना सहित जिला कौशल विकास समिति के बैठक मे सरकार के योजनाओं का और अधिक प्रचार प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओ को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

दिघलबैंक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के फोकल शिक्षक ने चेतना सत्र के दौरान बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं और उसके बचाव को लेकर बताते हुए कहा की रोज कहीं न कहीं सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों से दुर्घटनाएं होती है। अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। जैसे सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करें,गाड़ी चलाते समय मोबाईल का व्यवहार न करें, नशे की हालत में गाड़ी न चलायें, ट्रैफिक नियमों और संकेतों का पालन करें,छोटे बच्चों को व्यसत सड़कों पर साइकिल चलाने न दें, बाईक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने आदि जानकारियां दी।

ठाकुरगंज शहर में स्थित ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से अनानास से जैम, जेली आदि उत्पादन पर पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि किसानों को अनानास फल से जैम जेली आदि उत्पादन पर कुल 40 किसानों को गैर आवासीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।