खबरें फटाफट-10 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.मोधो पंचायत वार्ड नंबर 2 में नाला सफाई की मांग कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मोधो पंचायत के आमबारी वार्ड संख्या 02 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया। 2.स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने की मांग कोचाधामन प्रखंड के बरीजान पंचायत अंतर्गत रामपुर वार्ड नo 06 मैं पिछले 9 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी पर जनप्रतिनिधियों ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित रामगंच पंचायत में सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजा़द ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है। साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है। वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खैखाट रामगंज के बीच पुल के बारे में भी सांसद से चर्चा किया है

जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला के द्वारा मंडल कारा, किशनगंज का निरीक्षण किया गया, कारा में बंदियों की समस्याओं एवं शिकायतों की जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा कैदियों के ससमय आहार, पेयजल, चिकित्सा और मनोरंजन व अन्य समस्याओं को लेकर कैदियों से पूछताछ कर काराधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बीरपुर पंचायत के चैनपुर मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 2 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़गामा पंचायत के वार्ड नo 05 रुहिया में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत कोचाधामन के ग्रामीणों ने सड़क संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बरीजान पंचायत अंतर्गत रामपुर वार्ड नo 06 मैं पिछले 9 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी पर जनप्रतिनिधियों ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।

कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नo 04 रसुलगंज मैं पिछले 6 दिन से नल जल बन था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी और आज से नल जल द्वारा पेयजल शुरू किया गया सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मोधो पंचायत के आमबारी वार्ड संख्या 02 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत रानी गांव में पिछले 3 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।