कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन पंचायत अंतर्गत दांती वार्ड नo 08 मैं पिछले 7 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मति का कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत पिपला गांव में पिछले 6 दिन से। नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं।
पुशपारा गांव में पूल निर्माण की मांग लगातार एक वर्ष से ग्रामीण कर रहे हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के कुशपारा गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है
बिहार में गाँव से शहर तक आग विपदा का बन चुकी है,अगलगी से जान माल का भारी नुकसान हो रहा है,आईए आज हम जानते है मोबाइल वाणी के माध्यम से की इससे बचाव को लेकर सरकार द्वारा क्या अभियान चलाया जा रहा है,ओर हम इस विपदा से कैसे बच सकते हैं।ज्ञातव्य हो कि अग्निशमन टीम लगातार लोगों से आग लगने पर उससे कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी अलग-अलग क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाकर लगातार दे रही है।अग्निशमन टीम गांव-गांव जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी के तहत बिहार के विभिन्न जिला,व प्रखंडो सहित किशनगंज जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतीलाभाषा में छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षिकों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल के जरिए आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।पोठिया थाना में प्रतिनियुक्त अग्निक चालक बीरेंद्र कुमार ने उपस्थित बच्चों व रसोइया दीदियों को विस्तार पूर्वक बताया कि आग लगने पर उन्हें क्या करना चाहिए तथा रास्ते में अग्निशमन वाहन को देखने पर उनका क्या व्यवहार होना चाहिए।अग्निशमन कर्मी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस जगह पर आग लगने की आशंका हो वहां बाल्टी में पानी व मग और सूती कपड़ा का गमछा तथा बालू मौजूद रहने पर आग की शुरुआत में ही उसे बुझाने में काफी मदद मिल सकती है।आग लगने पर लोगों को आग की प्रकृति का अवलोकन कर तत्काल उसे बुझाने की कोशिश करनी चाहिए,क्योंकि उसके फैल जाने पर उसे बुझाना मुश्किल हो जाता है।आग लगने पर तुरंत उस पर बाल्टी व मग से पानी डाल दिया जाए या बालू डाल दिया जाए तो आग बुझ जाती है।रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगने पर उसे सूती कपड़े के गमछे या चादर की मदद से बुझाया जा सकता है।इसके लिए क्या करना चाहिए इसकी जानकारी मॉक ड्रिल के जरिए दी गई।मॉक ड्रिल के दौरान कर्मी बीरेंद्र कुमार ने रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगाकर सूती कपड़े के गमछे के जरिए खुद काबू पाकर बच्चों को यह तरकीब सिखाई,ओर गैस सिलेंडर मे लगे आग पर कम्बल व बाल्टी के माध्यम से आग पर काबू पाकर दिखाया गया।अग्निशमन कर्मी ने कहा कि जब खुद आग बुझाना संभव न हो तो तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बलिया पंचायत के फतेहपुर में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बहिकोल हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मति का कार्य किया जाए।
बहादुरगंज प्रखंड चिकाबाड़ी पंचायत वालों के लिए खुशखबर चुनीमाड़ी, कटहलबाड़ी से कुम्हारटोली एवं चिकाबाड़ी को जोड़ने वाली पुल का जल्द ही होगा निर्माण। बहादुरगंज विधायक मो. अंजार नईमी ने विधानसभा में इस पुल के लिये आवाज उठाई है विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा इस पुल के स्थानीय लोगों का कहना है पुल बन जाते हैं तो बहुत सुविधा होगा।