कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत लोधना गांव में पिछले 6 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया पंचायत के महमूद चौक जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत दोघरिया के ग्रामीणों ने छट घाट से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द छट घाट बनवाने का दिया आस्वासन।
लायतोर गांव स्थित मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त सड़क में बहुत गढ्ढे हो गए हैं जिससे ग्राम के लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी
भोरहा गांव में सरकार की महत्वकांछी नल जल योजना शोभा की वस्तु बन गई है ग्राम के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान
किशनगंज : ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत किशनगंज प्रखण्ड के PMGSY बरारो से लालबाड़ी वाया जन्मजय तक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें शामिल रहे पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण लोग। शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर।
बिशनपुर छठ घाट का साफ सफाई कार्य जारी ,छठ पूजा कमेटी को लेकर घाट में विचार विमर्श करते हुए,घाट में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुखिया श्री पिन्टू चौधरी ने किया निरीक्षण।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़गामा पंचायत के डिंगसोल के ग्रामीणों ने नाला मरमती की माँग किया था आज से नाला मरमती शुरू हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।
किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक इज़हार असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत सारेगोरा के ग्रामीणों ने नाला से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक ने जल्द नाला बनवाने का दिया आश्वासन
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के खखुवा नदी में छत घाट की तैयारियों को लेकर उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने किया घाटों का निरीक्षण छत घाट को ससमय तैयार किया जायेगा।