किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुन्दरबाड़ी पंचायत के सुन्दरबाड़ी गाँव में मुखिया के द्वारा सोख्ता का निर्माण होने से ग्रामीण वासियों ने मुखिया का आभार जताया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के खरसानटोली मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 2 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिससे आने जाने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था गांव में पिछले 7 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत लायतोर के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आश्वासन

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के वार्ड नo 05 सतभिटा में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के नरकली हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले अन्तर्गत अपने निज आवास बिरवा में लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निष्पादन करने हेतु क्षेत्र सं० 10 जिला पार्षद नासिक नादिर ने जनता दरबार का किया आयोजन जिसके तहत मोहरमारी के ग्रामीणों ने समुदायक सौचालय से सम्बंधित समस्याओं से कराया अवगत जिसको लेकर जिला परिषद ने जल्द सौचालय बनवाने का दिया आस्वासन।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मस्जिदगर के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले नाला निर्माण की माँग किया था और नाला निर्माण होने से ग्रामीणों ने जिला परिषद का आभार प्रकट किया।

ग्राम पंचायत बिशनपुर अंतर्गत ग्राम खरसान टोली वार्ड 11 में यह सड़क काफी जर्जर हो चुका था,ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामान करना पर रहा था,आज से ब्रेड मिसाली का काम वार्ड मेंबर वसी अख्तर के निगरानी में शुरू किया गया है, छठ पूजा बाद ढलाई कार्य कर पूर्ण किया जायेगा।

कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत अन्तर्गत चमन टोला में मुखिया के द्वारा सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियों के आभार प्रकट किया।